नीमच

Jaju Girls जाजू कन्या महाविद्यालय में युवा दिवस के विभिन्न कार्यक्रम संपन्न Good News 1

जाजू कन्या महाविद्यालय में युवा दिवस के विभिन्न कार्यक्रम संपन्न

नीमच। Jaju Girls जाजू कन्या महाविद्यालय में युवा दिवस के विभिन्न कार्यक्रम संपन्न। शहर के श्री सीताराम जाजू शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में 12 जनवरी 2024 को स्वामी विवेकानंद के जन्म दिवस के उपलक्ष में युवा दिवस से संबंधित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
सर्वप्रथम सुबह 9रू00 बजे जनभागीदारी अध्यक्ष विजय जी बाफना व प्राचार्य डॉ. एन के डबकरा की उपस्थिती में महाविद्यालय के समस्त स्टाफ ने सूर्य नमस्कार करके कार्यक्रमों की शुरुआत की।

युवा दिवस के उपलक्ष में महाविद्यालय में छात्राओं के लिए भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें महाविद्यालय की 17 छात्राओं ने बढ़.चढ़कर भागीदारी की। छात्राओं ने अपने भाषणों में स्वामी विवेकानंद के जीवन के संबंध में विभिन्न अनछुए पहलुओं को प्रकट किया और सभी ने स्वामी जी के जीवन से प्रेरणा और आदर्शों से सिख लेने का संकल्प लिया।

भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान स्नेहा सिंह परिहार ने द्वितीय स्थान रोहिणी मालवीय ने और तृतीय स्थान क्षिति पटेल ने प्राप्त किया। भाषण प्रतियोगिता का आयोजन प्रोण् हीरसिंह राजपूत प्रो सुनील कुमावत मिस तन्वी सक्सेना व श्रीमती संगीता शर्मा की टीम ने किया। भाषण प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में डॉ. बिना चौधरी डॉ. अल्केश जायसवाल एवं डॉ. रश्मि वर्मा थे।

युवा दिवस पर एक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसमें स्वामी विवेकानंद जी के जीवन से जुड़े हुए दुर्लभ विभिन्न चित्रों और गतिविधियों की फोटो प्रदर्शनी की गई। प्राचार्य डॉक्टर एन के डबकरा ने छात्राओं की विभिन्न गतिविधियों में भागीदारी से प्रसन्नचित होकर उन्हें हमेशा ऐसे ही कार्यक्रमों में बढ़.चढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया और सभी का धन्यवाद प्रकट किया।

Various programs of Youth Day concluded in Jaju Girls College

Neemuch Various programs related to Youth Day were organized in the city’s Shri Sitaram Jaju Government Girls Postgraduate College on 12 January 2024 to commemorate the birth anniversary of Swami Vivekananda.
First of all, at 9:00 am, in the presence of Public Participation President Vijayji Bafna and Principal Dr. NK Dabkara, the entire staff of the college started the programs by doing Surya Namaskar.

On the occasion of Youth Day, a speech competition was organized for the college students in which 17 college students participated enthusiastically. In their speeches, the girl students revealed various untouched aspects regarding the life of Swami Vivekananda and everyone resolved to learn inspiration and ideals from Swamiji’s life.

In the speech competition, Sneha Singh Parihar got the first place, Rohini Malviya got the second place and Kshiti Patel got the third place. The elocution competition was organized by the team of Prof. Hirsingh Rajput, Prof. Sunil Kumawat, Miss Tanvi Saxena and Mrs. Sangeeta Sharma. The jury of the speech competition included Dr. Bina Chaudhary, Dr. Alkesh Jaiswal and Dr. Rashmi Verma.

An exhibition was organized on Youth Day in which photographs of various rare pictures and activities related to the life of Swami Vivekananda ji were displayed. Principal Dr. NK Dabkara was pleased with the participation of the girl students in various activities and encouraged them to always participate enthusiastically in such programs and thanked everyone.

यह भी पढ़ें : राजस्‍व सेवा शिविर खडावदा में ग्रामीणों की समस्‍याओं से रूबरू हुए- श्री जैन

जाजू कन्या, Jaju Girls

Related Articles

Back to top button