थाना कुकड़ेश्वर के पठारी क्षैत्रों में अवैध गांजे की खेती का पर्दाफाश, माह दिसम्बर में 03 अवैध गांजे की खेती के विरूद्ध 03 कार्यवाहीयां कर लाखों रूपये मुल्य के गांजे के 33,000 हजार हरे पौधे वजनी 7.65 क्विंटल जप्त*

*थाना कुकडेश्वर निरीक्षक भीम सिंह सिसोदिया के नेतृत्व में थाना कुकड़ेश्वर क्षेत्र अंतर्गत पठार क्षेत्र में दिनांक 05.12.2025, 22.12.2025 एवं 25.12.2025 को अवैध गांजे की खेती के विरूद्ध 03 कार्यवाहियां कर लाखों रूपये मुल्य के कुल 7.65 क्विंटल अवैध मादक पदार्थ गांजे के 33000 हजार छोटे एवं बड़े हरे पौधे जप्त करने में सफलता प्राप्त हुई है।

विगत् दिनों अपराध समीक्षा बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक महोदय नीमच द्वारा जिलें के सभी थाना प्रभारियों को थाना क्षेत्रों में अफीम, गांजा आदि मादक पदार्थो की अवैध खेती हेतु ड्रोन के माध्यम से एवं मुखबीर सुचना के माध्यम से सर्चिंग अभियान चलाया जाकर कार्यवाही हेतु निर्देश दिये गये थे।

थाना कुकड़ेश्वर के पठारी क्षैत्रों में अवैध गांजे की खेती का पर्दाफाश, माह दिसम्बर में 03 अवैध गांजे की खेती के विरूद्ध 03 कार्यवाहीयां कर लाखों रूपये मुल्य के गांजे के 33,000 हजार हरे पौधे वजनी 7.65 क्विंटल जप्त* थाना कुकड़ेश्वर के पठारी क्षैत्रों में अवैध गांजे की खेती का पर्दाफाश, माह दिसम्बर में 03 अवैध गांजे की खेती के विरूद्ध 03 कार्यवाहीयां कर लाखों रूपये मुल्य के गांजे के 33,000 हजार हरे पौधे वजनी 7.65 क्विंटल जप्त* थाना कुकड़ेश्वर के पठारी क्षैत्रों में अवैध गांजे की खेती का पर्दाफाश, माह दिसम्बर में 03 अवैध गांजे की खेती के विरूद्ध 03 कार्यवाहीयां कर लाखों रूपये मुल्य के गांजे के 33,000 हजार हरे पौधे वजनी 7.65 क्विंटल जप्त* थाना कुकड़ेश्वर के पठारी क्षैत्रों में अवैध गांजे की खेती का पर्दाफाश, माह दिसम्बर में 03 अवैध गांजे की खेती के विरूद्ध 03 कार्यवाहीयां कर लाखों रूपये मुल्य के गांजे के 33,000 हजार हरे पौधे वजनी 7.65 क्विंटल जप्त* थाना कुकड़ेश्वर के पठारी क्षैत्रों में अवैध गांजे की खेती का पर्दाफाश, माह दिसम्बर में 03 अवैध गांजे की खेती के विरूद्ध 03 कार्यवाहीयां कर लाखों रूपये मुल्य के गांजे के 33,000 हजार हरे पौधे वजनी 7.65 क्विंटल जप्त* थाना कुकड़ेश्वर के पठारी क्षैत्रों में अवैध गांजे की खेती का पर्दाफाश, माह दिसम्बर में 03 अवैध गांजे की खेती के विरूद्ध 03 कार्यवाहीयां कर लाखों रूपये मुल्य के गांजे के 33,000 हजार हरे पौधे वजनी 7.65 क्विंटल जप्त*

*01. प्रकरण दिनांक 05.12.2025* – दिनांक 05.12.25 को निरीक्षक भीमसिंह सिसौदिया द्वारा अपनी पुलिस टीम के साथ थाना कुकडेंश्वर के पठार क्षेत्रों में अवैध मादक पदार्थो की खेती की सर्चिंग ड्रोन के माध्यम से की जा रहा थी। इसी दौरान मुखबिर सुचना प्राप्त हुई कि ग्राम श्योपुरिया चक्की वाला मे जंगल तरफ कच्चे रास्ते पर एक खेत जिसमे बांस के पेड़ व कुआ है। जहा गेहू एवं रायडा की फसल की आड में अवैध मादक पदार्थ गांजे के पौधे उगा रखे है। मुखबिर सुचना पर से पुलिस टीम द्वारा उक्त क्षेत्र में ड्रोन के माध्यम से सर्चिंग किये जाने पर ग्राम श्योपुरिया चक्की वाला जंगल वाले रास्ते के पास वाले खेत में गांजे की खेती होने संबंधी पुष्टी होने पर पुलिस टीम द्वारा ग्राम श्योपुरिया चक्की वाला जंगल वाले रास्ते के पास सर्वे क्र 108 की भुमि पर पहुॅचकर गांजे के अवैध खेत से करीबन 15 हजार हरे गीले पौधे 03 क्विंटल 25 किलो जप्त किये गये।
*02. प्रकरण दिनांक 22.12.2025* – दिनांक 22.12.25 को निरीक्षक भीमसिंह सिसौदिया को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि आमद-रगसपुरिया (अमरगढ़) रोड़ पश्चिम की ओर कुॅंए वाले खेत से पॉच सौ मीटर दुरी पर पत्थर की मेड वाले खेत जहॉ गेंहू और रायड़े की फसल की आड़ में अवैध मादक पदार्थ गांजे के पौधे उगा रखे है। उक्त सूचना पर से थाना प्रभारी कुकडे़श्वर द्वारा पुलिस थाना मनासा एवं रामपुरा पुलिस टीम के साथ सर्वे क्रमांक 85 आमद-रगसपुरिया (अमरगढ़) रोड़ पश्चिम की ओर कुॅंए वाले खेत से पॉच सौ मीटर दुरी पर पत्थर की मेड वाले खेत पर दबिश देकर लगभग 10 हजार गांजे के हरे गीले पौधें जप्त किये गये।
*03. प्रकरण दिनांक 25.12.2025*- दिनांक 25.12.25 को संर्चिग के दौरान ग्राम शिवपुरिया मंदिर वाले में कच्चा रास्ता से लगे खेत में गेहुं ओर रायड़े की फसल की आड़ में अवैध मादक पदार्थ गांजे के पौधे उगा रखे मिले। थाना प्रभारी कुकड़ेश्वर एवं रामपुरा पुलिस टीम के साथ सर्वे क्रं. 89 शिवपुरिया मंदिर वाला जगंल से लगा खेत पर लगभग 8 हजार गांजे के हरे गीले पौधे जप्त किये गये।

उक्त अवैध गांजे की खेती की भुमियों के सर्वे क्रमांक के आधार पर भु-स्वामियों की जानकारी राजस्व विभाग से प्राप्त की जाकर उनके विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों के तहत कार्यवाही की जा रही है।

थाना कुकड़ेश्वर के पठारी क्षैत्रों में अवैध गांजे की खेती का पर्दाफाश, माह दिसम्बर में 03 अवैध गांजे की खेती के विरूद्ध 03 कार्यवाहीयां कर लाखों रूपये मुल्य के गांजे के 33,000 हजार हरे पौधे वजनी 7.65 क्विंटल जप्त*

*जप्त मादक पदार्थ -* कुल 33000 हजार गांजे के हरे गीले पौधे वजनी 07 क्विंटल 65 किलो

*सराहनीय कार्यवाही-* उक्त सराहनीय कार्यवाही में थाना प्रभारी कुकडे़श्वर निरीक्षक भीमसिंह सिसौदिया सहित पुलिस थाना कुकड़ेश्वर, थाना मनासा एवं थाना रामपुरा पुलिस टीम का विशेष सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button