oranges संतरे के बगीचे के बीच मौजूद कुआं, इस काम के लिए गया युवक, तो अचानक हुआ ये हादसा, फिर हो गई अकाल मौत Oh My God 1
Table of Contents
Toggleoranges संतरे के बगीचे के बीच मौजूद कुआं, इस काम के लिए गया युवक, तो अचानक हुआ ये हादसा, फिर हो गई अकाल मौत
रामपुरा। oranges संतरे के बगीचे के बीच मौजूद कुआं, इस काम के लिए गया युवक, तो अचानक हुआ ये हादसा, फिर हो गई अकाल मौत। नगर के समीप ग्राम हरिपुरा स्थित एक खेत पर रविवार सुबह बगीचे में संतरे तोड़ने वाली लेबर में से एक युवक शौच करने के लिए कुएं में पानी भरने गया था। जहां पैर फिसलने से वह पानी में डूब गया, और उसकी मृत्यु हो गई। घटना रविवार सुबह की बताई जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शंकरलाल पिता मांगीलाल बंजारा निवासी लसूडिया के हरिपुरा खेत पर संतरे तोड़ने का कार्य करने महाराष्ट्र से लेबर की टीम आई हुई है।
जिसमें से एक युवक रूपेश उर्फ (शहजाद) पिता शिवराम आदिवासी (22) गांव-भरमानवाड़ा थड़ी, तहसील- चांदूर बाजार, जिला-अमरावती महाराष्ट्र का होकर शौच के लिए कुएं में पानी भरने के लिए गया था, जहां पैर फिसलने से डूब गया एवं मृत्यु हो गई। सूचना मिलने पर रामपुरा पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा बनाकर शव को शासकीय चिकित्सालय रामपुरा लाया गया। जहां पोस्टमार्टम कर शव को उनके गांव पहुंचाया गया। वहीँ पुलिस ने अब मार्ग कायम कर मामले की जांच शुरू की है।
A well located in the middle of an orange orchard, a young man went for this work, then suddenly this accident happened, then he died untimely death.
Rampura. On Sunday morning, at a farm in village Haripura near the city, one of the laborers plucking oranges in the garden had gone to fill water in the well to defecate. Where he slipped and drowned in water and died. The incident is said to have taken place on Sunday morning. According to the information received, a labor team has come from Maharashtra to do the work of plucking oranges at the Haripura farm of Lasudia, resident of Shankarlal’s father Mangilal Banjara.
Out of which one youth, Rupesh alias (Shahzad), father Shivram Adivasi (22), had gone through village-Bharmanwada Thadi, tehsil-Chandur Bazar, district-Amravati Maharashtra to fill water in the well for defecation, where he drowned due to slipping of his foot and died. On receiving the information, Rampura police reached the spot and after preparing the panchnama, the body was brought to the government hospital, Rampura. Where the post-mortem was done and the body was taken to his village. The police have now established the route and started investigating the matter.
यह भी पढ़ें : ट्रक की टक्कर से मोपेड सवार 1 की मौत, 2 घायल
संतरे, oranges