सायबर सेल नीमच की प्रभावी कार्यवाही

सायबर सेल नीमच की प्रभावी कार्यवाही
वर्ष 2024 एवं फरवरी 2025 में प्राप्त शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही करते हुये सायबर सेल एवं माननीय न्यायालय के माध्यम कुल 17 लाख 50 हजार रूपये की राशि रिफंड, फ्राड एवं अवैध गतिविधियों में संलिप्त 90 मोबाईल नंबरो एवं 150 आईएमईआई नंबर को किया गया ब्लाक, 23 लाख रूपये के 130 मोबाईल गुम मोबाईल उनके वास्तविक धारकों किये वितरित गए
नीमच। सायबर सेल नीमच की प्रभावी कार्यवाही पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल ने गुरुवार दोपहर 2 बजे पत्रकार वार्ता में बताया कि सायबर सेल को धोखाधड़ी से संबंधित शिकायतों, गुम मोबाईलों, अवैध गतिविधियों में संलिप्त मोबाईल नम्बरों, आईएमईआई नम्बरों बैंक अकाउन्ट को ब्लॉक करवाने एवं सोशल मीडिया गंभीरता से लेकर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु प्रभारी सायबर सेल प्रदीप शिन्दे एवं सायबर टीम को किया गया निर्देशित था। जिसमे वर्ष 2024 एवं फरवरी 2025 में प्राप्त शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही करते हुये सायबर सेल एवं माननीय न्यायालय के माध्यम कुल 17 लाख 50 हजार रूपये की राशि रिफंड, फ्राड एवं अवैध गतिविधियों में संलिप्त 90 मोबाईल नंबरो एवं 150 आईएमईआई नंबर को किया गया ब्लाक, 23 लाख रूपये के 130 मोबाईल गुम मोबाईल उनके वास्तविक धारकों किये वितरित गए।
सायबर सेल द्वारा वर्ष 2024 एवं फरवरी 2025 में प्राप्त शिकायतों में त्वरित कार्यवाही करते हुये पेमेन्ट गेटवे, वालेट्स, ईकॉमर्स वेबसाईट्स के माध्यम से कुल 8,87,261 रूपये की राशि करवाई गई रिफंड।
सायबर सेल द्वारा वर्ष 2024 एवं फरवरी 2025 में प्राप्त शिकायतों में तत्काल फर्जी बैंक खातों को फ्रिज करवाकर फ्रीज राशि को न्यायालय आदेश के माध्यम से कुल 8,62,000/- रूपये की राशि को आवेदकों के वास्तविक खातों में रिफण्ड करवाई गई है एवं कुल 10,76,000 रूपये की राशि रिफण्ड हेतु प्रक्रिया विचाराधीन। सायबर सेल द्वारा केन्द्रीय गृह मंत्रालय द्वारा संचालित एनसीआरपी पोर्टल के माध्यम से धोखाधड़ी एवं अवैध गतिविधियों में संलिप्त कुल 90 मोबाईल नंबर, कुल 150 आईएमईआई नंबर (मोबाईलों) को कंपनियों के माध्यम से करवाया ब्लाक।
सायबर सेल नीमच वर्ष 2024-2025 में गुम हुये 23 लाख रूपये के कुल 130 गुम मोबाईल खोजकर उनके वास्तविक धारको को वितरित। सायबर सेल नीमच द्वारा वर्ष 2024-2025 में धोखाधड़ी संबंधी प्राप्त शिकायतों पर कार्यवाही करते हुये ठगी हुई राशि स्थानातंरित होने वाले कुल 208 फर्जी खातों को होल्ड/डेबिट फ्रीज किया गया है।
सोशल मिडिया मानिटंरिग सेल के माध्यम से सोशल मिडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों के विरूद्ध 07 अपराध पंजीबद्ध।
थाना बघाना के अपराध क्रमांक 318/2024 धारा 318(4),336(3),338,61(2),238,190 भारतीय न्याय संहिता एवं 66 डी आईटी एक्ट में विवेचना के दौरान कुल 112 फर्जी खातों को डेबिट फ्रीज किया गया है।
थाना बघाना के अपराध क्रमांक 318/2024 धारा 318(4),336(3),338,61(2),238,190 भारतीय न्याय संहिता एवं 66 डी आईटी एक्ट में गिरफ्तारशुदा आरोपियों से जप्त बैंक खातों, मोबाईल नंबरों, डेबिट कार्ड आदि के विरूद्ध नेशनल साईबर क्राईम रिपोर्टिंग पोर्टल पर भारत के विभिन्न प्रदेशों में कुल 119248219 रूपये की राशि ठगी होकर कुल 3291 शिकायतें एवं 111 एफआईआर पंजीबद्ध।
सोशल मिडिया मानिटरिंग सेल के माध्यम से सोशल मिडिया प्लेटफ्रार्म्स पर सतत् निगाह रखी जाकर आपत्तिजनक पोस्ट को संज्ञान में लेकर आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों के विरूद्ध त्वरित कार्यवाही की जाकर 07 अपराध पंजीबद्ध किये गये है।