नीमच

श्री गुरूनानक देव जी का 554 वॉ प्रकाश पर्व के अवसर पर गुरूनानक जी आए गुरूनानक जी आए के शबद कीर्तन से गूंजा परिसर, 27 को धूमधाम से मनाया जाएगा प्रकाश पर्व

नीमच। सिख्खो के सर्वोच्च धर्मगुरू गुरु श्री नानकदेवजी के प्रकटोत्सव को धूमधाम से मनाया जा रहा है।  इस अवसर पर दो दिवसीय शबद कीर्तन दरबार का आयोजन किया गया। दिल्ली से आए करम सिंह लेहरी रागी जत्थे द्वारा विशेष दिवान साहेब का आयोजन किया गया। गुरू की बाणी देे मीठे मीठे बोल श्री गुरूनानक आए गुरूनानक आए शबद कीर्तन दे नाल से गुरुद्वारा परिसर गूंज उठा।

नगरपालिका कार्यालय के सामने स्थित गुरुद्वारे में समाजजनों व अन्य समाज द्वारा प्रकटोत्सव को मनाने के लिए सभी उत्साहित है। समिति के अध्यक्ष हरभजन सिंह सलूजा, सचिव सतपाल सिंह छाबड़ा व मीडिया प्रभारी मंदीप सिंह गौत्रा ने बताया कि 27 नवम्बर को सुबह 9 बजे श्री अखंड पाठ साहेब की समाप्ति होगी। प्रातः 9 से 10 बजे हजूरी रागी जत्था द्वारा शबद कीर्तन किया जाएगा। 27 नवम्बर को रात्रि में 8 बजे से गुरु का अटूट लंगर आरंभ होगा। जिसके बाद मध्य रात्रि में आरती, फूलों की बरखा, अरदास व रंगारंग आतिशबाजी की जाएगी। प्रकाश पर्व के अवसर पर गुरूद्वारे को विशेष विद्युत आकर्षक साज- सज्जा कर सजाया गया है।

Related Articles

Back to top button