नीमच

दुर्घटना के बाद हॉस्पिटल कि लापरवाही और बदइंतजामी को लेकर जीरनवासियों ने किया चक्काजाम Oh My God 1

दुर्घटना के बाद हॉस्पिटल कि लापरवाही और बदइंतजामी को लेकर जीरनवासियों ने किया चक्काजाम

तहसीलदार और बीएमओ के लिखित आश्वासन पर खत्म हुआ प्रदर्शन

 

जीरन। दुर्घटना के बाद हॉस्पिटल कि लापरवाही और बदइंतजामी को लेकर जीरनवासियों ने किया चक्काजाम तहसीलदार और बीएमओ के लिखित आश्वासन पर खत्म हुआ प्रदर्शन।

मंगलवार सुबह जीरन कुंचड़ोद मार्ग दो बाईक सवार युवकों की आमने सामने टक्कर हो गई। जिसमें जीरन से कुंचड़ोद की ओर जा रहे युवराज पिता महिपाल सिंह राजपूत और कुंचड़ोद से जीरन की ओर आ रहे अवि पिता बंशीलाल राठौर गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों को जीरन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया।

जहा न तो चिकित्सक थे, न 108 एम्बुलेंस थी और न ही विधायक निधि से प्राप्त एम्बुलेंस का ड्राइवर था। जिसके बाद एक गंभीर घायल को निजी वाहन से तो दूसरे को डायल 100 की मदद से जिला चिकित्सालय ले जाया गया। घायल युवराज सिंह की गंभीर हालात को देखते हुए उसे उदयपुर रेफर कर दिया।

इधर जीरन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में व्याप्त अव्यवस्था और लापरवाही को लेकर करणी सेना द्वारा सर्वसमाज के साथ मिलकर दोपहर 2 बजे हॉस्पिटल चौराहे पर चक्काजाम किया गया।

लगभग आधे घण्टे तक चक्काजाम के बाद मौके पर तहसीलदार नवीन गर्ग, शहर पुलिस अधीक्षक फूलसिंह परस्ते,ब्लॉक मेडिकल अधिकारी प्रवीण पांचाल ने प्रदर्शन कर रहे लोगो से चर्चा कर उनकी समस्याओं का तत्काल समाधान का आश्वासन दिया।

Raw Banana Benefits

जिसके बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्रदर्शनकारी नगरवासियो के प्रतिनिधि मंडल, पत्रकार और जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में बैठक हुई जिसमें तहसीलदार नवीन गर्ग और बीएमओ प्रवीण पांचाल ने लिखित में सुधार का आश्वासन दिया

 यह भी पढ़ें : घर के बाहर बैठने की बात को लेकर दो पक्षों में विवाद और मारपीट, जमकर चले पत्थर व लट्ठ एक पक्ष के 5 घायल, एक गंभीर, उपचार जारी

 

Related Articles

Back to top button