न्यूज़

Water Supply Scheme : 1400 करोड की गांधीसागर जलप्रदाय योजना के कार्यो का कलेक्‍टर श्री जैन ने किया निरीक्षण Good News

Water Supply Scheme :  कलेक्‍टर श्री जैन ने किया 1400 करोड की गांधीसागर जलप्रदाय योजना के कार्यो का निरीक्षण

हर घर नल से जल प्रदाय की योजना पर जिले में तेजी से चल रहा है कार्य

नीमचमंदसौर जिले 915 गांवों में मिलेगा नल से जल

कलेक्‍टर ने गांधीसागर जल प्रदाय योजना के कार्यो की प्रगति का मौके पर लिया जायजा

नीमच। कलेक्‍टर श्री जैन ने किया 1400 करोड की गांधीसागर जलप्रदाय योजना के कार्यो का निरीक्षण, म.प्र.शासन व्‍दारा जल निगम के माध्‍यम से नीमच, मंदसौर जिले के 915 गांवों में हर घर नल से जल प्रदाय के लिए 1400 करोड की गांधी सागर जल प्रदाय योजना का कार्य तेजी से किया कजा रहा है। कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन ने रविवार को रामपुरा तहसील के खिमला ब्‍लाक में गांधीसागर जल प्रदाय योजना के तहत किए जा रहे विभिन्‍न निर्माण कार्यो का मौके पर निरीक्षण कर प्रगति का जायजा लिया।

 इस गांधीसागर जलप्रदाय योजना समूह-2 के तहत अगस्‍त 2022 से विभिन्‍न निर्माण कार्य प्रारंभ हो गये है। निर्माण कार्य एजेन्‍सी मेसर्स दिलीप बिल्‍डकॉन प्रा.लि. है। इस योजना का कार्य दिसम्‍बर 2024 तक पूर्ण कर लिया जावेगा। अब तक 50 ग्राम पंचायातों को जल निगम व्‍दारा नल से जल प्रदाय किया जा रहा है। जिले में एक लाख 70 हजार 617 घरेलु नल कनेक्‍शन प्रदान किये जाना है। इनसें अब तक 47 हजार 675 नल कनेक्‍शन कर दिए गए है। जल वितरण नलिकाएं एक हजार 575 कि.मी. में पाईपलाईन डाली जा चूकी है।

 कलेक्‍टर श्री जैन ने रविवार को गांधी सागर जल प्रदाय योजना के विभिन्‍न कार्यो का मौके पर निरीक्षण किया। इस दौरान जल जीवन मिशन के महाप्रबंधक श्री जितेन्‍द्र राणावत ने बताया  कि इस योजना के तहत नीमच जिले के 646 गांवों में नल से शुद्ध जल प्रदाय किया जाकर, 1.97 लाख परिवारों को लाभांवित किया जावेगा।

नीमच जिले में लगभग 415 कि.मी.पाईप लाईन बिछाने का कार्य हो गया है। शेष कार्य तेजी से जारी है, योजना के तहत एक इंटेकवेल 168.72 एम.एल.डी.क्षमता का निर्माणाधीन है। साथ ही बस्‍सीकला में 136 एम.एल.डी.क्षमता का वाटर ट्रीटमेंट प्‍लांट भी 20 हेक्‍टेयर क्षेत्र में बन रहा है। बीस नग क्‍लीयर वाटर सम्‍पवेल एवं पम्‍प हाउस, 78 नग आर.सी.सी.ओव्‍हर हेडटैंक निर्माण, 1620 कि.मी.क्‍लीयर वाटर पाईपलाईन बिछाने का कार्य भी पूर्ण हो गया है।

कलेक्‍टर ने उक्‍त कार्यो का निरीक्षण कर, प्रगति का जायजा लिया और निर्माण कार्यो की प्रगति पर संतोष जताया। फिल्‍टर हाउस का 75 प्रतिशत निर्माण कार्य, फ्लेश मिक्‍सर निर्माणतीन नग, क्‍लोरोफिकेशन एवं बाउण्‍ड्रीवाल का 50 प्रतिशत से अधिक का निर्माण कार्य हो चुका है। शेष निर्माण कार्य भी तेजी से जारी है।

 इस मौके पर एसडीएम श्री पवन बारिया, सहायक संचालक श्री जगदीश मालवीय, तहसीलदार श्री मुकेश निगमतथा जल जीवन मिशन के महाप्रबंधक श्री जितेन्‍द्र राणावत, दिलीप बिल्‍डकॉन के महाप्रबंधक श्री मंगल सेन, प्रोजेक्‍ट मैनेजर श्री शेषदेव पत्रा, वरिष्‍ठ प्रबंधक श्री सुनील सिह तोमर एवं प्रबंधक श्री प्रवीण कुमार पाठक तथा अन्‍य अधिकारीव  ईंजीनियर्स उपस्थित थे।

Collector Shri Jain inspected the works of Gandhisagar Water Supply Scheme worth Rs. 1400 crores

Work is going on rapidly in the district on the scheme of providing tap water to every house.

Tap water will be available in 915 villages of Neemuch, Mandsaur district

Collector took stock of the progress of Gandhisagar Water Supply Scheme on the spot

Neemuch. Madhya Pradesh Government, through Jal Nigam, is rapidly implementing the Rs 1400 crore Gandhi Sagar Water Supply Scheme for providing tap water to every household in 915 villages of Neemuch and Mandsaur districts. Collector Shri Dinesh Jain on Sunday inspected the progress of various construction works being carried out under the Gandhisagar Water Supply Scheme in Khimla Block of Rampura Tehsil and took stock of the progress.

Under this Gandhisagar Water Supply Scheme Group-2, various construction works have started from August 2022. Construction agency M/s Dilip Buildcon Pvt. Ltd. Is. The work of this scheme will be completed by December 2024. Till now, tap water is being supplied to 50 village panchayats by the Jal Nigam. One lakh 70 thousand 617 domestic tap connections are to be provided in the district. Till now 47 thousand 675 taps have been connected. One thousand 575 km of water distribution pipes. The pipeline has been laid.

Collector Shri Jain inspected various works of Gandhi Sagar Water Supply Scheme on the spot on Sunday. During this, General Manager of Jal Jeevan Mission Shri Jitendra Ranaut said that under this scheme, 1.97 lakh families will be benefited by providing pure tap water in 646 villages of Neemuch district.

The work of laying about 415 km of pipeline has been done in Neemuch district. The remaining work is in progress, an intake well of 168.72 MLD capacity is under construction under the scheme. Besides, a 136 MLD capacity water treatment plant is also being built in an area of 20 hectares in Bassikala. Construction of 20 nos. clear water sump wells and pump houses, 78 nos RCC over head tanks, laying of 1620 km clear water pipeline has also been completed.

The Collector inspected the said works, took stock of the progress and expressed satisfaction over the progress of the construction works. 75 percent construction work of filter house, three pieces of flash mixer construction, chlorofication and more than 50 percent construction work of boundary wall has been done. The remaining construction work is also continuing at a fast pace.

On this occasion, SDM Mr. Pawan Baria, Assistant Director Mr. Jagdish Malviya, Tehsildar Mr. Mukesh Nigam and General Manager of Jal Jeevan Mission Mr. Jitendra Ranaut, General Manager of Dilip Buildcon Mr. Mangal Sen, Project Manager Mr. Sheshdev Patra, Senior Manager Mr. Sunil Singh Tomar and Manager Mr. Praveen Kumar Pathak and other officers and engineers were present.

यह भी पढ़ें : स्वर्गीय कश्मीरीलाल अरोरा की स्मृति में— मध्य प्रदेश राज्य सीनियर महिला पुरुष बैडमिंटन प्रतियोगिता नीमच में

गांधीसागर जलप्रदाय योजना, Gandhisagar Water Supply Scheme, गांधीसागर जलप्रदाय योजना, Gandhisagar Water Supply Scheme, गांधीसागर जलप्रदाय योजना, Gandhisagar Water Supply Scheme

Related Articles

Back to top button