गणतंत्र दिवस फुटबाल स्पर्धा, ए. यूनियन व फ्रेण्ड्स यूनियन का अगले दौर में प्रवेश

गणतंत्र दिवस फुटबाल स्पर्धा, ए. यूनियन व फ्रेण्ड्स यूनियन का अगले दौर में प्रवेश
नीमच। नगरपालिका परिषद्, नीमच द्वारा नपाध्यक्ष श्रीमती स्वाति-गौरव चौपड़ा के मार्गदर्शन में जिला फुटबाल संघ के सहयोग से राजेंद्रप्रसाद स्टेडियम, नीमच पर आयोजित गणतंत्र दिवस फुटबाल स्पर्धा में 18 जनवरी, शनिवार को दो रोमांचक फुटबाल मैच खेले गए। प्रथम मैच मे ए.युनियन ने आर्दश क्लब को 3-0 से पराजित कर अगले दौर मे प्रवेश किया वहीं दुसरे मैच में फ्रेण्ड्स यूनियन ने मंडी की टीम को 2-1 से पराजित कर अगले दौर में प्रवेश किया।
उपरोक्त जानकारी देते हुए डीएफए सचिव श्री प्रमोद शर्मा ने बताया कि प्रथम मैच में अतिथि के रूप में समाजसेवी श्री दर्शनसिंह गांधी, दीपक आसनानी, श्री अशोक बागड़ी, श्री संजय पंवार एवं दुसरे मैच में अतिथि के रूप में जैन सोश्यल ग्रुप के श्री बलवन्त मेहता, श्री विमल मोगरा, श्री सुभाष बाफना, श्री अरविन्द करणपुरिया, श्री पारसमल काठेड़ व श्री अशोक मुणत ने उपस्थित होकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया एवं नगरपालिका द्वारा आयोजित फुटबाल स्पर्धा की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार की स्पर्धा निरन्तर होती रहना चाहिये।
ताकि खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिल सकें। कार्यक्रम का संचालन डीएफए सचिव श्री प्रमोद शर्मा व श्री पप्पू मंगल ने किया। इस अवसर पर अनेक वरिष्ठ खिलाड़ी व फुटबाल प्रेमी दर्शक उपस्थित थे। मैच में निर्णायक के रूप में श्री मो. रईस, श्री अब्दुल हमीद, जितेंद्र सुराह, मो. रफीक (रफ्फु), मो. रफी हासमी, राजेश निर्वाण, विकास सरसवाल ने अपनी सेवाएं प्रदान की।