मांस,मछली,मटन की दुकानों पर चलाया औचक निरीक्षण 3 दुकानों पर किया गया जुर्माना एवं 05 दुकानों को सील करने की कार्यवाही।*

*मंदसौर पुलिस द्वारा प्रशासन, राजस्व एव
*थाना कोतवाली* द्वारा थाना क्षेत्रांतर्गत आने वाले समस्त मांस,मछली,मटन की दुकानों का ओचक निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान संचालनकर्ता के लाइसेंस चेक किए, लाइसेंस नियमानुसार है या नहीं, लाइसेंस की अवधि भी चेककी गई, इसके अतिरिक्त दुकान में साफ सफाई की पर्याप्त व्यवस्था हैं या नहीं। यदि नहीं पाई गई तो संबंधित दुकानदार से नगर पालिका द्वारा जुर्माना वसूल किया गया। कोतवाली क्षेत्रांतर्गत 03 दुकानों से साफ सफाई की पर्याप्त व्यवस्था नही होने के चलते जुर्माना वसूल किया गया। एवं 03 दुकानों को चेक करते नियमानुसार लाइसेंस नहीं पाई जाने पर सील किया गया। इसके अतिरिक्त ऐसे आरोपी जो मास विक्रय से संबंधित अवैध गतिविधियों में संलिप्त रहे है उनके निवास स्थल का निरीक्षण किया गया। तथा थाना क्षेत्र के संवेदनशील क्षेत्र खानपुरा, मदारपुरा में भी सर्चिंग अभियान चलाया गया।
*थाना नई आबादी* द्वार थाना क्षेत्र के खिलचीपुरा एवं सीतामऊ फाटक क्षेत्र में मांस,मछली,मटन की दुकानों का ओचक निरीक्षण किया। एवं खिलचीपुरा में अवैध मांस विक्रय से संबंधित अवैध गतिविधियों में संलिप्त रहे आरोपियों के निवास स्थल का निरीक्षण किया गया।
*थाना वाय डी नगर* द्वारा इंदिरा कॉलोनी स्थित 02 मांस दुकानों को चेक करते नियमानुसार लाइसेंस नहीं पाए जाने पर नगर पालिका द्वारा सील किया गया।
*थाना दलौदा* मांस,मछली,मटन की 12 दुकानों का ओचक निरीक्षण किया एवं दुकानों के अंदर रखी सामग्रियों को चेक किया वही दुकानदारों को विधिवत लाइसेंस,दुकानों की साफ सफाई सहित दुकानों में उपयोग होने वाले औजारों की जांच पड़ताल की ओर दुकानदारों को सख्त हिदायत दी की वह दुकानों को शासन द्वारा जारी गाइड लाइन के अनुसार ही संचालित करे।
*थाना भावगढ़* थाना क्षेत्र में स्थित 10 मांस,मछली,मटन की दुकानों का ओचक निरीक्षण किया एवं दुकानों के अंदर रखी सामग्रियों को चेक किया वही दुकानदारों को विधिवत लाइसेंस,दुकानों की साफ सफाई सहित दुकानों में उपयोग होने वाले औजारों की जांच पड़ताल की ओर दुकानदारों को सख्त हिदायत दी की वह दुकानों को शासन द्वारा जारी गाइड लाइन के अनुसार ही संचालित करे।
*थाना अफजलपुर* द्वारा थाना क्षेत्र में स्थित 03 मांस,मछली,मटन की दुकानों का ओचक निरीक्षण किया एवं दुकानों के अंदर रखी सामग्रियों को चेक किया वही दुकानदारों को विधिवत लाइसेंस,दुकानों की साफ सफाई सहित दुकानों में उपयोग होने वाले औजारों की जांच पड़ताल की ओर दुकानदारों को सख्त हिदायत दी की वह दुकानों को शासन द्वारा जारी गाइड लाइन के अनुसार ही संचालित करे।
*थाना नाहरगढ़* थाना क्षेत्र में स्थित समस्त 05 मांस,मछली,मटन की दुकानों का ओचक निरीक्षण किया एवं दुकानों के अंदर रखी सामग्रियों को चेक किया वही दुकानदारों को विधिवत लाइसेंस,दुकानों की साफ सफाई सहित दुकानों में उपयोग होने वाले औजारों की जांच पड़ताल की ओर दुकानदारों को सख्त हिदायत दी की वह दुकानों को शासन द्वारा जारी गाइड लाइन के अनुसार ही संचालित करे।
*थाना पिपलियामंडी* के थाना क्षेत्रांतर्गत कस्बा पिपलियामंडी में मांस,मछली,मटन की 08 दुकानों का ओचक निरीक्षण किया एवं दुकानों के अंदर रखी सामग्रियों को चेक किया वही दुकानदारों को विधिवत लाइसेंस,दुकानों की साफ सफाई सहित दुकानों में उपयोग होने वाले औजारों की जांच पड़ताल की ओर दुकानदारों को सख्त हिदायत दी की वह दुकानों को शासन द्वारा जारी गाइड लाइन के अनुसार ही संचालित करे। इसके अतिरिक्त ग्राम बोतलगंज एवं कस्बा पिपलियामंडी में अवैध मांस विक्रय में संलिप्त पूर्व आरोपियों की सर्चिंग विभिन्न त्योहारों में कानून व्यवस्था के मद्देनजर ग्राम बोतलगंज में निवासरत अवैध मांस तस्करी में संलिप्त आरोपियों की सर्चिंग की गई। थाना पिपलियामंडी और अन्य थानों मल्हारगढ़, नारायणगढ़ में अवैध मांस विक्रय के अपराधों में संलिप्त आरोपियों की तलाश उनके घरों पर की गई।
*थाना सीतामऊ* में थाना प्रभारी मोहन मालवीय एवं नगर परिषद सीएमओ जीवनराय माथुर ने पुलिस एवं नगर पालिका टीम के साथ नगर एवं आसपास के क्षेत्र में चल रही समस्त मांस,मछली,मटन की दुकानों का ओचक निरीक्षण किया एवं दुकानों के अंदर रखी सामग्रियों को चेक किया वही दुकानदारों को विधिवत लाइसेंस,दुकानों की साफ सफाई सहित दुकानों में उपयोग होने वाले औजारों की जांच पड़ताल की ओर दुकानदारों को सख्त हिदायत दी की वह दुकानों को शासन द्वारा जारी गाइड लाइन के अनुसार ही संचालित करे दुकानदारों द्वारा शासन की गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर उनके ऊपर सख्त कार्यवाही की जाएगी।
*थाना सुवासरा* के कस्बा सुवासरा में स्थित समस्त मांस,मछली,मटन की दुकानों का ओचक निरीक्षण किया एवं दुकानों के अंदर रखी सामग्रियों को चेक किया वही दुकानदारों को विधिवत लाइसेंस,दुकानों की साफ सफाई सहित दुकानों में उपयोग होने वाले औजारों की जांच पड़ताल की ओर दुकानदारों को सख्त हिदायत दी की वह दुकानों को शासन द्वारा जारी गाइड लाइन के अनुसार ही संचालित करे।
*थाना शामगढ* क्षेत्रांतर्गत मांस,मछली,मटन की दुकानों का ओचक निरीक्षण किया एवं दुकानों के अंदर रखी सामग्रियों को चेक किया वही दुकानदारों को विधिवत लाइसेंस,दुकानों की साफ सफाई सहित दुकानों में उपयोग होने वाले औजारों की जांच पड़ताल की ओर दुकानदारों को सख्त हिदायत दी की वह दुकानों को शासन द्वारा जारी गाइड लाइन के अनुसार ही संचालित करे।
*थाना गरोठ* क्षेत्रांतर्गत मांस,मछली,मटन की 08 दुकानों का ओचक निरीक्षण किया एवं दुकानों के अंदर रखी सामग्रियों को चेक किया वही दुकानदारों को विधिवत लाइसेंस,दुकानों की साफ सफाई सहित दुकानों में उपयोग होने वाले औजारों की जांच पड़ताल की ओर दुकानदारों को सख्त हिदायत दी की वह दुकानों को शासन द्वारा जारी गाइड लाइन के अनुसार ही संचालित करे।
*थाना भानपुरा* क्षेत्रांतर्गत मांस,मछली,मटन की 08 दुकानों का ओचक निरीक्षण किया एवं दुकानों के अंदर रखी सामग्रियों को चेक किया वही दुकानदारों को विधिवत लाइसेंस,दुकानों की साफ सफाई सहित दुकानों में उपयोग होने वाले औजारों की जांच पड़ताल की ओर दुकानदारों को सख्त हिदायत दी की वह दुकानों को शासन द्वारा जारी गाइड लाइन के अनुसार ही संचालित करे।
*थाना गांधीसागर* द्वारा थाना क्षेत्र में स्थित मांस,मछली,मटन की दुकानों का ओचक निरीक्षण किया एवं दुकानों के अंदर रखी सामग्रियों को चेक किया वही दुकानदारों को विधिवत लाइसेंस,दुकानों की साफ सफाई सहित दुकानों में उपयोग होने वाले औजारों की जांच पड़ताल की ओर दुकानदारों को सख्त हिदायत दी की वह दुकानों को शासन द्वारा जारी गाइड लाइन के अनुसार ही संचालित करे।