
*विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल देवरान खंड के ग्राम नाली की बैठक हुई संपन्न बैठक में विश्व हिंदू परिषद जिला सह मंत्री विनोद माली द्वारा बैठक में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्य व संगठन की आगामी कार्यक्रम योजना को लेकर विषय रखा गया जिसमें बजरंग दल 29 मार्च इंदौर शौर्य महाकुंभ मैं चलने को लेकर संगठन के आगामी कार्यक्रमों को लेकर बताया गया बजरंग दल प्रखंड सह संयोजक पंकज पोरवाल द्वारा सभी कार्यकर्ताओं को त्रिशूल दीक्षा करवाई गई वह जॉइन बजरंग दल से ज्यादा से ज्यादा युवाओं को जोड़ने को लेकर कार्यकर्ता के समक्ष विषय रखा वह प्रखंड सह मंत्री राधे राठौर द्वारा ग्राम नाली विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल समिति मे नए दायित्व की घोषणा की गई ग्राम अध्यक्ष संतोष गुर्जर उपाध्यक्ष जितेन्द्र बंजारा मंत्री बबलु बंजारा सह मंत्री देवीलाल बंजारा संयोजक बलु रेगर सह संयोजक अरुण बंजारा सह संयोजक रगु बंजारा सुरक्षा प्रमुख अर्जुन बंजारा गौ रक्षक प्रमुख बलराम बंजारा गौ सेवक प्रमुख तुफान बागरी बल उपासना प्रमुख विजय बंजारा सत्संग प्रमुख प्रजुल चावडा सप्ताहिक मिलन प्रमुख कृष्ण बंजारा मठ मन्दिर प्रमुख पवन कुशवाह सहीत सभी के दायित्व की घोषणा की गई बैठक में लसूडिया नाली के कई बजरंग दल कार्यकर्ता उपस्थित थे सभी का आभार विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल देवरान खंड अध्यक्ष पंकज मालवीय ने किया*