नीमच

Shyam Darbar सजेगा भव्य श्याम दरबार 03 जनवरी को होगा विशाल श्री श्याम संकीर्तन,SuperB

Shyam Darbar सजेगा भव्य श्याम दरबार 03 जनवरी को होगा विशाल श्री श्याम संकीर्तन,

– एक शाम सांवरे के नाम में बहेगी भजनों की अमृत धारा, होगा लाइव प्रसारण

नीमच। भक्ति व आस्था के शहर नीमच में एक विशाल श्याम संकीर्तन (भजन संध्या) होने वाला है। नव वर्ष के उपलक्ष्य में यह आयोजन नीमच-निम्बाहेड़ा रोड स्थित कानका चौराहा के पास सांवरिया होटल में 03 जनवरी 2024 बुधवार को होगा। ग्राम खेरमालिया (म.प्र.) के सिसोदिया परिवार द्वारा आयोजित होने वाला यह कार्यक्रम शाम 07 बजे से आरंभ होगा।

आयोजक परिवार के विक्रम सिंह सिसोदिया (सरपंच) व रविन्द्र सिंह सिसोदिया (बंटी भैया) ने बताया कि नव वर्ष के उपलक्ष्य में धर्मप्रेमी भक्तों की मांग पर श्री श्याम संकीर्तन का एक विशाल आयोजन होगा। इसमें निम्बाहेड़ा के श्री उदय श्याम मित्र मंडल के उदय नरेश व टीम द्वारा कलयुग के देवता बाबा खाटू श्याम का भव्य दरबार सजाकर बाबा की सेवा की जाएगी।

इसके अलावा एक शाम, सांवरे के नाम इस भजन संध्या में सुप्रसिद्ध भजन प्रवाहक (गायक) राजसमंद के भगवत सुथार, मनासा की कनिका ग्रोवर व निकुंभ के महेश टांक एक से बढ़कर एक श्याम भजनों की प्रस्तुतियां देंगे। शाम 07 बजे से प्रभु इच्छा तक चलने वाले इस भक्तिमय कार्यक्रम में सभी भजन सम्राट अपने श्रीकंठ से भजनों की अमृत धारा बहाएंगे। आयोजक परिवार द्वारा सभी को निमंत्रण देते हुए धर्मप्रेमियों और श्याम भक्तों से सहर्ष अपने स्वजनों व ईष्ट मित्रों सहित बड़ी संख्या में कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है।

विशाल भव्य दरबार मे होंगे कई आकर्षण- भक्तिमय श्याम भजन संध्या में बाबा खाटू श्याम का दिव्य दरबार सजाया जाएगा। इसमें कलकत्ता के फूलों से बाबा का अलौकिक श्रृंगार किया जाएगा। साथ ही पुष्प और इत्र वर्षा, छप्पन भोग, कुंज म्यूज़िकल की रंगारंग प्रस्तुतियां, शर्मा साउंड पालसोड़ा का ब्लास्टर साउंड सहित अन्य रंग-बिरंगी मनमोहक भक्तमयी आकर्षण होंगे।

लाइव प्रसारण भी होगा- नव वर्ष को लेकर होने वाले इस आयोजन का सुदूर लाइव प्रसारण भी किया जाएगा। यह प्रसारण यूट्यूब के “मेरा बाबा श्याम और हिंदी ख़बरवाला” दोनों यूट्यूब चैनल पर लाइव होगा। इससे सुदूर अंचल में बैठे श्याम प्रेमी भी इस भक्तिमयी भजन संध्या का घर बैठे भी धार्मिक लाभ ले सकेंगे।

Huge Shri Shyam Sankirtan will be held on January 03, grand Shyam Darbar will be decorated
One evening, the nectar of bhajans will flow in the name of Saavare, there will be live telecast.

Neemuch. A huge Shyam Sankirtan (bhajan evening) is going to take place in Neemuch, the city of devotion and faith. On the occasion of New Year, this event will be held on Wednesday, January 03, 2024 at Saawariya Hotel near Kanka intersection on Neemuch-Nimbahera road.

This program, organized by the Sisodia family of village Kharmalia (MP), will start at 07 pm. Vikram Singh Sisodia (Sarpanch) and Ravindra Singh Sisodia (Bunty Bhaiya) of the organizing family told that on the occasion of New Year, on the demand of religious devotees, a huge event of Shri Shyam Sankirtan will be organized. In this, Uday Naresh and team of Shree Uday Shyam Mitra Mandal of Nimbahera will serve Baba by decorating the grand court of Lord of Kalyug, Baba Khatu Shyam.

Apart from this, on one evening, in this bhajan evening in the name of Shyam, well-known bhajan flowers (singers) Bhagwat Suthar of Rajsamand, Kanika Grover of Manasa and Mahesh Tank of Nikumbh will present one of many Shyam bhajans. In this devotional program which will run from 07 pm till the Lord’s will, all the bhajan emperors will sing the nectar of bhajans from their Shrikanth. While inviting everyone, the organizing family has appealed to the religious lovers and devotees of Shyam to gladly participate in the program in large numbers along with their relatives and close friends.

There will be many attractions in the huge grand court – the divine court of Baba Khatu Shyam will be decorated in the devotional Shyam Bhajan evening. In this, Baba will be adorned supernaturally with flowers from Calcutta. Apart from this, there will be flower and perfume shower, Chhappan Bhog, colorful presentations of Kunj musical, blaster sound of Sharma Sound Palsoda and other colorful and attractive devotional attractions.

There will also be live telecast – This event to be held on New Year will also be telecasted remotely. The telecast will be live on both YouTube channels “Mera Baba Shyam and Hindi Khabarwala”. With this, even Shyam lovers sitting in remote areas will be able to enjoy the religious benefits of this devotional bhajan evening sitting at home.

यह भी पढ़ें : नीमच की बेटी आर्ची हरित बनी डिप्टी कलेक्टर

श्याम दरबार, Shyam Darbar, श्याम दरबार, Shyam Darbar, श्याम दरबार, Shyam Darbar, श्याम दरबार, Shyam Darbar

Related Articles

Back to top button