Road Work सड़क कार्य में गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखें – श्रीमती स्वाति चौपड़ा Good Job 1
Road Work सड़क कार्य में गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखें – श्रीमती स्वाति चौपड़ा
नपाध्यक्ष ने शाहबुद्दीन बाबा रोड़ व गोधाम बालाजी मार्ग कार्य का किया निरीक्षण, कार्य शीघ्र पूर्ण करने के दिये निर्देश
नीमच। Road Work सड़क कार्य में गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखें – श्रीमती स्वाति चौपड़ा। नीमच शहर में विधानसभा चुनाव की आचार संिहंता समाप्त होने के बाद नगरपालिका परिषद्, नीमच की अध्यक्ष श्रीमती स्वाति गौरव चौपड़ा के नेतृत्व में विकास कार्यो ने पुनः गति पकड़ ली है। जवाहर नगर में अनेक सड़कों के कायाकल्प के साथ ही शाहबुद्दीन बाबा रोड़ का कार्य पूर्णता की ओर है, साथ ही बंगला नं.60 में गोधाम बालाजी पहुंच मार्ग का कार्य भी तीव्र गति से जारी है।
विकास कार्यों के प्रति जागरूक नपाध्यक्ष श्रीमती चौपड़ा स्वयं अधिकारियों के साथ विकास कार्यों का निरीक्षण कर कार्य की गुणवत्ता की ओर विशेष ध्यान देकर अधिकारियों व ठेकेदारों को कार्य समय सीमा पर पूर्ण करने व गुणवत्ता का पुरा ध्यान रखने का निर्देश दे रही है।
गतदिनों नपाध्यक्ष श्रीमती चौपड़ा ने जवाहर नगर की सड़कों के कार्य का निरीक्षण करने के साथ ही शाहबुद्दीन बाबा मार्ग का भी निरीक्षण किया था व ठेकेदार को मौके पर बुलाकर कार्य शीघ्र पूर्ण करने की हिदायत दी थी। बुधवार 03 जनवरी को नपाध्यक्ष श्रीमती चौपडा ने शाहबुद्दीन बाबा रोड़ पहुंचकर कार्य का निरीक्षण किया व गुणवत्ता की जांच करने के पश्चात् ठेकेदार व इंजीनियर को आवश्यक निर्देश दिये।
इसके पश्चात् श्रीमती चौपड़ा बंगला नं. 60 में चल रहे गोधाम बालाजी मार्ग के कार्य का निरीक्षण करने पहुंची व कार्य का निरीक्षण कर ठेकेदार को कार्य गुणवतायुक्त तथा शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये, साथ ही इंजीनियर को समय-समय पर कार्य का निरीक्षण कर गुणवता पूर्ण कार्य कराने हेतु निर्देशित किया।
इस दौरान नपा के उपयंत्री ओ.पी.परमार, अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री गौरव चौपड़ा तथा लोक निर्माण शाखा के प्रभारी लिपिक श्री अब्दुल नईम भी नपाध्यक्ष के साथ थे।
Take full care of quality in road work – Mrs. Swati Chopra
Municipal Chairman inspected the work on Shahbuddin Baba Road and Godham Balaji Road, gave instructions to complete the work soon.
Neemuch. After the end of the code of conduct for the assembly elections in Neemuch city, development works have again gained momentum under the leadership of Chairperson of Municipal Council, Neemuch, Mrs. Swati Gaurav Chopra. Along with the rejuvenation of many roads in Jawahar Nagar, the work of Shahbuddin Baba Road is nearing completion, and the work of Godham Balaji access road in Bungalow No. 60 is also going on at a fast pace.
Aware of the development works, Mayor Mrs. Chopra herself is inspecting the development works along with the officers and paying special attention to the quality of the work and is instructing the officers and contractors to complete the work on time and take full care of the quality.
Recently, Municipal Corporation President Mrs. Chopra, along with inspecting the work on the roads of Jawahar Nagar, also inspected Shahbuddin Baba Marg and called the contractor on the spot and instructed him to complete the work quickly. On Wednesday, January 03, Municipal Chairman Mrs. Chopra reached Shahbuddin Baba Road and inspected the work and after checking the quality, gave necessary instructions to the contractor and engineer.
After this, Mrs. Chopra went to bungalow no. 60, she arrived to inspect the ongoing work on Godham Balaji Marg and after inspecting the work, instructed the contractor to complete the work with quality and quickly, and also directed the engineer to inspect the work from time to time and get the work done with quality.
During this time, Municipal Corporation’s Deputy Engineer Mr. O.P. Parmar, President’s representative Mr. Gaurav Chopra and Clerk in-charge of Public Works Branch Mr. Abdul Naeem were also with the Municipal Corporation Chairman.
यह भी पढ़ें : नीमच जिला प्रेस क्लब ने 45 रनों से जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया
सड़क कार्य, road work, सड़क कार्य, road work, सड़क कार्य, road work, सड़क कार्य, road work