नीमच

Ramlalla Darshan रामलल्ला दर्शन के लिए राज्यवर्धन सिंह चौहान ने नीमच साइकिल से , कोटा पहुंचे News No.1

Ramlalla Darshan रामलल्ला दर्शन के लिए राज्यवर्धन सिंह चौहान ने नीमच साइकिल से , कोटा पहुंचे

राष्ट्र विकास के लिए पर्यावरण संरक्षण के संदेश के साथ 10 दिन में 1000 किमी.की दूरी तय कर 4 फरवरी को अयोध्या पहुंचेंगे।

नीमच। Ramlalla Darshan रामलल्ला दर्शन के लिए राज्यवर्धन सिंह चौहान ने नीमच साइकिल से , कोटा पहुंचे।  अयोध्या में राम मंदिर प्रतिष्ठा का एक दिन पूर्ण होने के बाद ही सर्वप्रथम राम भक्त ग्राम दारू खेड़ा निवासी किसान विजय सिंह चौहान के पुत्र राज्यवर्धन सिंह चौहान राम पहलवान ने श्री राम जी लल्ला के दर्शन करने के लिए साइकिल से विगत 23 जनवरी रेलवे स्टेशन रोड स्थित किलेश्वर मंदिर व नया बाजार स्थित श्री बड़े बालाजी मंदिर में पूजा अर्चना कर आशीर्वाद ग्रहण करने के बाद नीमच से अयोध्या के लिए प्रस्थान किया था।

उल्लेखनीय है कि पूर्व में श्री चौहान कुश्ती प्रतियोगिता में भी राष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण रजत एवं कांस्य पदक विजेता रहे हैं। राम लक्ष्मण जानकी जय बोलो हनुमान की जय घोष के साथ निरंतर साइकिल यात्रा कर रहे हैं। साइकिल पर हवा भरने का पंप, बैग, कपड़े, कंबल आदि सामग्री भी साइकिल के स्टैंड पर साथ में लगाई गई है। साइकिल में आगे प्लेट पर तुम रक्षक काहू को डरना ध्येय वाक्य, राज्यवर्धन सिंह का जीमेल ऐड्रेस और मोबाइल नंबर भी अंकित किए गए ।

साइकिल यात्री राज्यवर्धन सिंह ग्राम कनावटी से चित्तौड़गढ़ होते हुए 28 जनवरी की शाम 4 बजे कोटा राजस्थान पहुंच गए हैं। वहां से आगे की यात्रा प्रारंभ करेंगे। तथा वे 53 कि.मी.दुर शाहबाद,125कि. मी.दुर शिवपुरी, तथा वहां से 611 कि.मी.दुर इलाहाबाद , शाहपुरा ,झांसी, ओरई, कानपुर ,लखनऊ होते हुए लगभग 10 दिन में 1000 किलोमीटर की यात्रा पूरी कर राम धाम अयोध्या 4फरवरी तक पहुंचेंगे।

उल्लेखनीय है कि 23 वर्ष की आयु में कला वर्ग के द्वितीय वर्ष में अध्यनरत विद्यार्थी श्री चौहान ने हमारे संवाददाता को एक प्रश्न के उत्तर में बताया कि 1992 में जिस समय कर सेवा हो रही थी उस समय मेरा जन्म भी नहीं हुआ था। अब जब हमें रामल्ला के दर्शन का सौभाग्य मिल रहा है तो राष्ट्र विकास के लिए पर्यावरण संरक्षण का संदेश के साथ रामलला दर्शन के लिए जा रहा हूं। अवसर मिला तो मंदिर में कार सेवा के रूप में सेवाएं भी प्रदान करूंगा।

माता जी श्रीमती मंजू कुंवर एवं पिता विजय सिंह जी चौहान की संयुक्त प्रेरणा से तुम रक्षक काहू को डरना के धेय वाक्य को लक्ष्य बनाकर राष्ट्र विकास के लिए पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने के लिए राम लल्ला अयोध्या दर्शन की यात्रा का चयन किया गया। साइकिल यात्रा में सदैव मेरे साथ श्री राम जी एवं हनुमान जी का आशीर्वाद साथ रहेगा।

Rajyavardhan Singh Chauhan reached Kota by bicycle from Neemuch for Ramlalla darshan.

Will reach Ayodhya on February 4 after covering a distance of 1000 km in 10 days with the message of environmental protection for national development.

Neemuch. Only after the completion of one day of Ram temple consecration in Ayodhya, first Ram devotee, Rajyavardhan Singh Chauhan, son of farmer Vijay Singh Chauhan, resident of village Daru Kheda, Ram Pehalwan, went to the railway station road on 23rd January on a bicycle to have the darshan of Shri Ram Ji Lalla. After offering prayers at Kileshwar Temple and Shri Bade Balaji Temple located in Naya Bazaar and receiving blessings, left for Ayodhya from Neemuch.

It is noteworthy that in the past Shri Chouhan has also been a gold, silver and bronze medal winner at the national level in wrestling competitions. Ram Laxman is continuously doing cycle journey with Janaki Jai Bolo Hanuman ki Jai Ghosh. Materials like air pump, bag, clothes, blanket etc. have also been installed on the bicycle stand. The motto ‘Tum Rakshak Kahu Ko Darna’, Rajyavardhan Singh’s Gmail address and mobile number were also mentioned on the front plate of the cycle.

Cyclist Rajyavardhan Singh reached Kota Rajasthan at 4 pm on 28th January from village Kanavati via Chittorgarh. Will start further journey from there. And they are 53 km away from Shahbad, 125 km away. Me. Dur Shivpuri, and from there 611 Km. via Allahabad, Shahpura, Jhansi, Orai, Kanpur, Lucknow, completing the journey of 1000 Km in about 10 days and will reach Ram Dham Ayodhya by 4th February.

It is noteworthy that at the age of 23, Shri Chauhan, a student studying in the second year of Arts class, told our correspondent in response to a question that in 1992, when the tax service was being conducted, I was not even born. Now that we are getting the privilege of visiting Ramlala, I am going for Ramlala darshan with the message of environmental protection for national development. If I get an opportunity, I will also provide services in the form of car service in the temple.

With the joint inspiration of mother Mrs. Manju Kunwar and father Vijay Singh Ji Chauhan, the Yatra of Ram Lalla Ayodhya Darshan was selected to give the message of environmental protection for national development by targeting the motto of ‘Tum Rakshak Kahu Ko Darna’. The blessings of Shri Ram ji and Hanuman ji will always be with me during the cycle journey.

यह भी पढ़ें : शिव पुराण कथा, राम नाम स्मरण मात्र से अतरंग दोष नष्ट हो जाते हैं,- प्रमोद उपाध्याय 

रामलल्ला दर्शन, Ramlalla Darshan, रामलल्ला दर्शन, Ramlalla Darshan , रामलल्ला दर्शन, Ramlalla Darshan , रामलल्ला दर्शन, Ramlalla Darshan

Related Articles

Back to top button