मध्यप्रदेश

Neemuch Assembly नीमच विधानसभा के ग्रामों में सांसद सुधीर गुप्ता ने विकसित भारत संकल्प यात्रा को संबोधित किया Good News No. 1


Neemuch Assembly नीमच विधानसभा के ग्रामों में सांसद सुधीर गुप्ता ने विकसित भारत संकल्प यात्रा को संबोधित किया

मंदसौर। सांसद सुधीर गुप्ता विकसित भारत संकल्प यात्रा अंतर्गत आज नीमच विधानसभा के ग्राम कुचडोद एवं नीमच नगर के रावण रुंडी में वार्ड क्रमांक 1 से 6 के वार्डवासियों के बीच विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल हुए। सांसद सुधीर गुप्ता ने यात्रा में पहुंचकर केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं के समीक्षा की और पात्र हितग्राहियों को लाभ वितरित किया ।  इस दौरान देश के यशस्वी प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी  के उद्बोधन का श्रवण किया और ग्रामावासियो को विकसित भारत संकल्प यात्रा के संबंध में जानकारी दी।

सांसद गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री ने देश के प्रत्येक नागरिक के जीवन में आर्थिक सम्पन्नता, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और उत्तम स्वास्थ्य सेवाओं के लाभ को सुनिश्चित करने का संकल्प लिया है। केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पंक्ति के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे यही विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य है।

Neemuch Assembly नीमच विधानसभा के ग्रामों में सांसद सुधीर गुप्ता ने विकसित भारत संकल्प यात्रा को संबोधित किया Good News No. 1

कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयुष्मान कार्ड जिसके तहत 5 लाख का निःशुल्क उपचार की पात्रता है इसके साथ जी आधार कार्ड भी बनाए जा रहे है जिसमे किसी भी व्यक्ति के पुराने उपचार का पूरी जानकारी संकलित की जाती है, प्रसूति सहायता योजना अंतर्गत प्रथम व द्वितीय प्रसव के दौरान 14हजार की राशि किस्तों के माध्यम से प्रदान की जाती है। कृषि विभाग द्वारा प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना अंतर्गत विभिन्न प्रकार के कृषि व सिंचाई उपकरण को लॉटरी में चयनित किसान भाइयों को अनुदान पर उपलब्ध कराए जाते है, और नेनो यूरिया और डीएपी का भी उपयोग किया रहा है।

पशुपालन विभाग द्वारा पशुओं को बीमा राशि में अनुदान प्रदान किया जा रहा है और साथ ही किसानों को पशुओं पर केसीसी प्रदान की जायेगी जिसमे प्रत्येक भैंस पर 18  हजार और गाय पर 15 हजार की राशि लोन के माध्यम से प्रदान की जावेगी।  खाद्य विभाग द्वारा प्रधानमंत्री उज्जवला योजना अंतर्गत प्रत्येक परिवार को गैस चूल्हा वितरित किए गए । इसके साथ उज्जवला 2.0 के दौरान जो परिवार जो किसी कारण से चूक गए उनके नाम लिखकर उन्हे भी योजना से जोड़ा गया, और प्रधानमंत्री अन्य योजना अंतर्गत ग्राम के 380 परिवार को मुफ्त में अनाज प्राप्त हो रहा है।

Neemuch Assembly नीमच विधानसभा के ग्रामों में सांसद सुधीर गुप्ता ने विकसित भारत संकल्प यात्रा को संबोधित किया Good News No. 1

इसके साथ जिला सहकारी बैंक, महिला बाल विकास,  राजस्व विभाग, शिक्षा विभाग, सहित अन्य विभाग द्वारा सभी योजनाओं की पूर्ण जानकारी ग्रामवासियों को बताई गई । और जो पात्र व्यक्ति किसी भी योजना से वंचित रह गए है उन्हे भी कैंप के माध्यम से योजनाओं में जोड़ा गया।  मोदी के ड्रीम को साकार करते हुए ग्रामवासियों के बीच ड्रोन के माध्यम से खेती करने का परीक्षण किया । नीमच नगर स्ट्रीट वेंडर, प्रधानमंत्री  उज्जवला योजना, और स्वरोजगार योजना के हितग्राहियों को हितलाभ वितरित किया।

इस अवसर विधायक दिलीप सिंह परिहार, जिला पंचायत अध्यक्ष सज्जनसिंह चौहान, जिला उपाध्यक्ष  सुनील कटारिया, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती स्वाति चोपड़ा, , जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि  मदन धनगर,  मंडल अध्यक्ष मधुसुदन राजोरा, पूर्व जिलाध्यक्ष  हेमंत हरित, मंडल अध्यक्ष  मोहन राणावत, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष नवल गोस्वामी, भाजपा नेता  मेहरसिंह जाट, मंडल महामंत्री श्री शुभम शर्मा, किशन अहिरवार, सहित पार्टी पदाधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।

MP Sudhir Gupta addressed the Vikas Bharat Sankalp Yatra in the villages of Neemuch Assembly.

Neemuch Assembly नीमच विधानसभा के ग्रामों में सांसद सुधीर गुप्ता ने विकसित भारत संकल्प यात्रा को संबोधित किया Good News No. 1

Mandsaur – MP Sudhir Gupta today participated in the Vikas Bharat Sankalp Yatra among the residents of ward number 1 to 6 in village Kuchdod of Neemuch Assembly and Ravana Rundi of Neemuch Nagar under the Vikas Bharat Sankalp Yatra. MP Sudhir Gupta reviewed the schemes of the Central and State Government during the Yatra and distributed benefits to the eligible beneficiaries.

During this, listened to the address of the country’s famous Prime Minister Narendra Modi and informed the villagers about the Vikas Bharat Sankalp Yatra. MP Gupta said that the Prime Minister has pledged to ensure the benefits of economic prosperity, quality education and good health services in the life of every citizen of the country. The aim of the Vikas Bharat Sankalp Yatra is to ensure that the benefits of the public welfare schemes of the Central Government reach the last person in the queue.

In the program, Ayushman Card is being made by the Health Department under which there is eligibility for free treatment of Rs. 5 lakh. Along with this, G-Aadhar Card is also being made in which complete information about any person’s past treatment is compiled, first and second delivery under Maternity Assistance Scheme.

During this period an amount of Rs 14 thousand is provided through installments. Under the Pradhan Mantri Krishi Sinchai Yojana, various types of agriculture and irrigation equipment are made available on subsidy to the farmer brothers selected in lottery by the Agriculture Department, and Nano Urea and DAP are also being used.

The Animal Husbandry Department provides subsidy towards insurance amount to the animals. KCC will be provided to the farmers on animals in which an amount of Rs 18 thousand on each buffalo and Rs 15 thousand on each cow will be provided through loan. Gas stoves were distributed to every family by the Food Department under the Prime Minister Ujjwala Scheme.

Along with this, the families who missed out due to some reason during Ujjwala 2.0 were also linked to the scheme by writing their names, and under the Prime Minister’s Other Scheme, 380 families of the village are receiving free grains, along with this, District Cooperative Bank, Mahila Bal Complete information about all the schemes was given to the villagers by Development, Revenue Department, Education Department and other departments.

And the eligible persons who were deprived of any scheme were also added to the schemes through the camp. Fulfilling Modi’s dream, farming through drones was tested among the villagers. Distributed benefits to Neemuch Nagar street vendors, beneficiaries of Pradhan Mantri  Ujjwala Yojana, and Self-Employment Scheme.

On this occasion, MLA Dilip Singh Parihar, District Panchayat President Sajjansingh Chauhan, District Vice President Sunil Kataria, Municipality President Mrs. Swati Chopra, District President Representative Madan Dhangar, Mandal President Madhusudan Rajora, Former District President Hemant Harit, Mandal President Mohan Ranawat, Kisan Morcha District President Naval Goswami, BJP leader Mehersingh Jat, Mandal General Secretary Shri Shubham Sharma, Kishan Ahirwar, party officials, administrative officers and a large number of villagers were present.

यह भी पढ़ें : केंद्र व राज्‍य सरकार की जनहितैषी योजनाओं कालाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे-विधायक श्री सखलेचा

नीमच विधानसभा, Neemuch Assembly, नीमच विधानसभा, Neemuch Assembly, नीमच विधानसभा, Neemuch Assembly, नीमच विधानसभा, Neemuch Assembly,

Related Articles

Back to top button