नीमच

Napa’s Republic Day नपा की गणतंत्र दिवस फुटबाल स्पर्धा प्रारंभ  Good News 1

Napa’s Republic Day नपा की गणतंत्र दिवस फुटबाल स्पर्धा प्रारंभ

अहीर युनिवर्सल व नीमच ब्रदर्स का क्वार्टर फायनल में प्रवेश

नीमच। Napa’s Republic Day नपा की गणतंत्र दिवस फुटबाल स्पर्धा प्रारंभ। नगरपालिका परिषद्, नीमच द्वारा नपाध्यक्ष श्रीमती स्वाति गौरव चौपड़ा के मार्गदर्शन में जिला फुटबाल संघ के सहयोग से 12 से 26 जनवरी तक आयोजित गणतंत्र दिवस फुटबाल स्पर्धा में 17 जनवरी को राजेन्द्र प्रसाद स्टेडियम में दो मैच खेले गये, जिसमें प्रथम मैच अहीर युनिवर्सल व सिटी स्पोर्ट्स के बीच मैच खेला गया।

जिसमें अहीर युनिवर्सल ने 2-1 से विजय विजय होकर स्पर्धा के क्वार्टर फायनल में प्रवेश किया। इसी प्रकार दूसरा मैदान नीमच ब्रदर्स व एनएफसी के बीच खेला गया, जिसमें निर्धारित समय तक दोनों टीम बराबरी पर रही और ट्राय बेकर में नीमच ब्रदर्स ने विजयश्री हांसिल कर अगले दौर में प्रवेश किया।

उपरोक्त जानकारी देते हुए डीएफए के शंकर रामवाणी ने बताया कि 17 जनवरी को खेले गये मैच में अतिथि के रूप में पूर्व सैनिक परिषद् के केप्टन आर.सी. बोरीवाल, केप्टन वली मोहम्मद, सुनील किलोरिया, निर्भयसिंह व भारत शर्मा ने उपस्थित होकर खिलाडि़यों का उत्सावर्धन किया। अपने उद्बोधन में अतिथिगणों ने कहा कि सभी खिलाड़ी खेल को खेल भावना खेले व अपनी प्रतिभा को निखारते हुए फुटबाल के क्षेत्र में नीमच का नाम रोशन करें। मैच के अंत में श्री बोरीवाल ने विजेता टीम को 501/- का नगद ईनाम प्रदान किया।

कार्यक्रम का संचालन डीएफए सचिव प्रमोद शर्मा व राजेश पप्पू मंगल ने किया। कार्यक्रम में निर्णायक के रूप में सईदुद्दीन अंसारी,  मोहम्मद उमर, मोहम्मद नासीर, मोहम्मद रफीक, पुनीत निर्वाण, अब्दुल हमीद, राजेश निर्वाण आदि ने सेवाएं प्रदान की। इस अवसर पर इंका नेता राजकुमार अहीर, वरिष्ठ फुटबाल खिलाड़ी विनोद शर्मा, डॉ. आसिफ खान, बुन्दू दुर्रानी, अनील सुराह, रमेश बोरीवाल,  धर्मेन्द्र परिहार, कोमलसिंह चौहान, कुशल बोथरा सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी नागरिक उपस्थित थे।

नपा की गणतंत्र दिवस फुटबाल स्पर्धा – आज हीरोज फुटबाल क्लब व ग्वालटोली के बीच मुकाबला

नीमच। नगरपालिका परिषद्, नीमच द्वारा नपाध्यक्ष श्रीमती स्वाति गौरव चौपड़ा के मार्गदर्शन में जिला फुटबाल संघ के सहयोग से राजेन्द्र प्रसाद स्टेडिय, नीमच पर 12 जनवरी से प्रारंभ हुई गणतंत्र दिवस फुटबाल स्पर्धा के अंतर्गत 18 जनवरी को एक मैच दोपहर 3 बजे हीरोज फुटबाल क्लब व ग्वालटोली के बीच खेला जावेंगा।
उपरोक्त जानकारी देते हुए कार्यालय अधीक्षक जमनालाल पाटीदार व डीएफस सचिव प्रमोद शर्मा ने बताया कि 18 जनवरी को होने वाले मैच में अतिथि के रूप में

नीमच जिला प्रेस क्लब के नवनिर्वाचित पदाधिकारी विष्णु मीणा, राजेश लक्षकार, राकेश मालवीय, राजेश भंडारी, भानुप्रिया बैरागी के साथ ही समाजसेवी अशफाक भाई बोहरा, रविन्द्र मेहता, दिनेश पटेल, राजेश जैन, श्रीचंद वर्धानी, मनीष (पप्पू), सुधीर (गिरनार), संभव जारोली, दोलतराम चारण, विनोद छाबड़ा, मुकेश जेठानी उपस्थित रहेंगे।
नगरपालिका परिषद्, नीमच व जिला फुटबाल संघ, नीमच ने समस्त फुटबाल प्रेमी जनता से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर खिलाडि़यों का उत्साहवर्धन करने व स्पर्धा को सफल बनाने का अनुरोध किया है।

Napa’s Republic Day football competition begins

Ahir Universal and Neemuch Brothers enter quarter finals

Neemuch. In the Republic Day football competition organized from 12th to 26th January by the Municipal Council, Neemuch under the guidance of Municipal President Smt. Swati Gaurav Chopra in collaboration with the District Football Association, two matches were played at Rajendra Prasad Stadium on 17th January, in which the first match was between Ahir Universal and City Sports. The match was played between.

In which Ahir Universal won 2-1 and entered the quarter finals of the competition. Similarly, the second match was played between Neemuch Brothers and NFC, in which both the teams remained tied till the stipulated time and in Troy Baker, Neemuch Brothers won the victory and entered the next round.

Giving the above information, Shankar Ramwani of DFA said that Captain R.C. of Ex-Servicemen Council was present as the guest in the match played on January 17. Boriwal, Captain Wali Mohammad, Sunil Kiloria, Nirbhay Singh and Bharat Sharma were present and encouraged the players. In his address, the guests said that all the players should play the game in the spirit of sportsmanship and bring glory to Neemuch in the field of football by honing their talent. At the end of the match, Mr. Boriwal gave a cash prize of Rs. 501/- to the winning team.

The program was conducted by DFA Secretary Pramod Sharma and Rajesh Pappu Mangal. Saeeduddin Ansari, Mohammad Umar, Mohammad Nasir, Mohammad Rafiq, Puneet Nirwan, Abdul Hameed, Rajesh Nirwan etc. served as judges in the program. On this occasion, a large number of sports loving citizens including INC leader Rajkumar Ahir, senior football player Vinod Sharma, Dr. Asif Khan, Bundu Durrani, Anil Surah, Ramesh Boriwal, Dharmendra Parihar, Komal Singh Chauhan, Kushal Bothra were present.

Napa’s Republic Day football competition – today’s match between Heroes Football Club and Gwaltoli

Neemuch. Municipal Council, Neemuch, under the guidance of Mayor Smt. Swati Gaurav Chopra, in collaboration with the District Football Association, organized a match between Heroes Football Club and Gwaltoli on 18th January at 3 pm under the Republic Day football competition which started from 12th January at Rajendra Prasad Stadium, Neemuch. Will be played in the middle.
Giving the above information, Office Superintendent Jamnalal Patidar and DFS Secretary Pramod Sharma said that as a guest in the match to be held on January 18,

Neemuch District Press Club’s newly elected office bearers Vishnu Meena, Rajesh Laxkar, Rakesh Malviya, Rajesh Bhandari, Bhanupriya Bairagi along with social workers Ashfaq Bhai Bohra, Ravindra Mehta, Dinesh Patel, Rajesh Jain, Srichand Vardhani, Manish (Pappu), Sudhir (Girnar). , Sambhav Jaroli, Dolatram Charan, Vinod Chhabra, Mukesh Jethani will be present.
Municipal Council, Neemuch and District Football Association, Neemuch have requested all the football loving public to attend in maximum numbers to encourage the players and make the competition successful.

यह भी पढ़ें :  भगवान श्री राम  दरबार सजाकर राम उत्सव मनाया  ,पूजा अर्चना कर लिया आशीर्वाद

नपा की गणतंत्र दिवस, Napa’s Republic Day, नपा की गणतंत्र दिवस, Napa’s Republic Day, नपा की गणतंत्र दिवस, Napa’s Republic Day, नपा की गणतंत्र दिवस, Napa’s Republic Day

Related Articles

Back to top button