नीमच

Mother Is The World मां ही दुनिया में एकमात्र इंसान है जो बेटियों की चिंता व डर खुशियों में बदल सकती है… एडवोकेट मीनू लालवानी, Celebration 1

मां ही दुनिया में एकमात्र इंसान है जो बेटियों की चिंता व डर खुशियों में बदल सकती है… एडवोकेट मीनू लालवानी

नीमच। Mother Is The World मां ही दुनिया में एकमात्र इंसान है जो बेटियों की चिंता व डर खुशियों में बदल सकती है… एडवोकेट मीनू लालवानी। आराध्या वेलफेयर सोसाइटी ने रोटरी क्लब नीमच कैंट के सहयोग से राजमाता विजयराजे सिंधिया जिला चिकित्सालय में  स्वीडन से पधारे विदेशी मेहमान के आतिथ्य में बेटियों को जन्म देने वाली माताओं का सम्मान मोतियों की माला पहनाकर बच्चों के कंबल, मोजे,खिलौने, बिस्किट,दलिया आदि देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर आराध्या वेलफेयर सोसाइटी की संयोजिका एडवोकेट श्रीमती मीनू लालवानी ने कार्यक्रम के अवसर पर मां बेटी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि सामाजिक परिवर्तन के माध्यम से लिंगानुपात मैं सुधार के उद्देश्य व अभियान के माध्यम से बेटी बचाओ – बेटी पढ़ाओ के कार्यक्रम का आंदोलन भारत सरकार द्वारा चलाया गया इस सामाजिक अभियान की शुरुआत 22 जनवरी 2015 को देश के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा की गई थी जो की एक बहुत ही सराहनीय पहल के रूप में उभर कर आई है!

एक शिक्षित बेटी पूरे परिवार को नई दिशा, रोशनी व परिवेश देती है

इस कार्यक्रम मैं आराध्या संयोजिका ने कहा कि आराध्या का मुख्य उद्देश्य हर बेटियों को एक अच्छी बेटी बनने के लिए अपने माता-पिता को दिखाना होगा कि आप उनसे प्यार करते हैं और उनका सम्मान करते हैं। बेटियां विवाह के बाद नए रिश्तों को तन-मन से स्वीकारती है बेटियों को शिक्षित करना पूरे परिवार को शिक्षित करना है बेटियां बड़ी होकर पत्नी व मां बन परिवार को संजोती है वह जन्मदात्री ही नहीं बल्कि चरित्र निर्मात्री भी है एक शिक्षित बेटी पूरे परिवार को नई दिशा,रोशनी व परिवेश देती है।

इस अवसर पर मुख्य रूप से स्वीडन से पधारे मेहमान व रोटरी क्लब नीमच कैंट के अध्यक्ष प्रदीप ओसवाल, सचिव संदेश महेश्वरी, समाजसेवी श्रीमती ज्योति रोहिड़ा, दिव्या लालवानी, भारती मंगवानी, जिया रामचंदानी, काजल धामेचा, नेहा दादवानी, सिमरन कोटवानी, चंचल बाहेती, मुकेश बाहेती, सुरेंद्र पाटीदार, ओमप्रकाश काबरा,आशीष दरक, प्रमोद मालू, शांतिलाल भंसाली, कनन ओसवाल, चंद्रप्रकाश (मोमू) लालवानी, चंद्रशेखर जायसवार, मोहम्मद रईस हुसैन पटवा आदि उपस्थित रहे

Mother is the only person in the world who can convert daughters’ worries and fears into happiness… Advocate Meenu Lalwani

Mother is the only person in the world who can convert daughters’ worries and fears into happiness… Advocate Meenu Lalwani. Aaradhya Welfare Society, in collaboration with Rotary Club Neemuch Cantt, at Rajmata Vijayraje Scindia District Hospital, in the hospitality of the foreign guest from Sweden, honored the mothers giving birth to daughters by garlanding them with pearls and giving them blankets, socks, toys, biscuits, porridge etc. to the children. was awarded.

On this occasion, Advocate Mrs. Meenu Lalwani, convenor of Aaradhya Welfare Society, while throwing light on the life of mother and daughter, said that the aim of improving the sex ratio through social change and the campaign of Beti Bachao – Beti Padhao program is being implemented. This social campaign launched by the Government of India was started by the Honorable Prime Minister of the country Narendra Modi on 22 January 2015, which has emerged as a very commendable initiative.

In this program, Aaradhya coordinator said that the main objective of Aaradhya will be to show every daughter to her parents that you love and respect them, to become a good daughter. Daughters accept new relationships wholeheartedly after marriage. Educating daughters means educating the entire family. Daughters grow up as wives and mothers and cherish the family. She is not only the mother of birth but also a character builder. An educated daughter brings new knowledge to the entire family. Provides direction, light and environment.

On this occasion, guests who came mainly from Sweden and Rotary Club Neemuch Cantt President Pradeep Oswal, Secretary Sandesh Maheshwari, social workers Mrs. Jyoti Rohida, Divya Lalwani, Bharti Mangwani, Jiya Ramchandani, Kajal Dhamecha, Neha Dadwani, Simran Kotwani, Chanchal Baheti, Mukesh Baheti, Surendra Patidar, Omprakash Kabra, Ashish Darak, Pramod Malu, Shantilal Bhansali, Kanan Oswal, Chandraprakash (Momu) Lalwani, Chandrashekhar Jaiswar, Mohammad Raees Hussain Patwa etc. were present.

#मां ही दुनिया, #मां ही दुनिया, #मां ही दुनिया, #मां ही दुनिया, #Mother Is The World, #Mother Is The World

यह भी पढ़ें : टोयोटा शोरूम पर हुई कार चोरी का पर्दाफाश,चोरी की गई 2 कार सहित घटना में प्रयुक्त कार मारूती अर्टिगा जप्त,03 आरोपी गिरफ्तार 

 

Related Articles

Back to top button