मध्यप्रदेश

Modi’s guarantee मोदी की गांरटी यानि विकास की गारंटी – सुधीर गुप्ता Good News No.1

Modi’s guarantee मोदी की गांरटी यानि विकास की गारंटी – सुधीर गुप्ता

सांसद गुप्ता ने सुवासरा विधानसभा के ग्राम खजुरीगौड़ में विकसित भारत संकल्प यात्रा  सहभागिता की

मंदसौर। Modi’s guarantee मोदी की गांरटी यानि विकास की गारंटी – सुधीर गुप्ता। विकसित भारत संकल्प यात्रा ने अंतर्गत सांसद सुधीर गुप्ता ने सुवासरा विधानसभा के ग्राम खजुरी गौड़ में पहुंचकर केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं के समीक्षा की और पात्र हितग्राहियों को लाभ वितरित किया। इस दौरान देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  के उद्बोधन का श्रवण किया तदोपरांत ग्रामावासियो को विकसित भारत संकल्प यात्रा के संबंध में जानकारी दी। सांसद गुप्ता ने कहा कि  केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पंक्ति के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे।

यही विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य है।  इसके साथ ही संासद सुधीर गुप्ता ने सभी विभागीय अधिकारियों को केंद्र सरकार की योजनाओं से लोगों को ज्यादा से ज्यादा लाभान्वित करने और केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में आमजन को जागरूक कर उन्हें लाभ दिलाने की बात कही। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से इस विकसित भारत संकल्प यात्रा का मकसद है कि उन्होंने जो गारंटिया दी हैं। वह पूरी करना और अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना है।

कार्यक्रम के दौरान संासद ने आमजन से योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ लेने की अपील भी की।  कार्यक्रम मंे आयुष्मान भारत योजना, उज्जवला योजना सहित अन्य योजनाओं के पत्र भी सौंपे। कृषि विभाग द्वारा कृषि संबंधित योजनाओं की जानकारी ग्रामवासियों को दी। इसके साथ जिला सहकारी बैंक, महिला बाल विकास,  राजस्व विभाग, शिक्षा विभाग, सहित अन्य विभाग द्वारा सभी योजनाओं की पूर्ण जानकारी ग्रामवासियों को बताई गई और जो पात्र व्यक्ति किसी भी योजना से वंचित रह गए है उन्हे भी कैंप के माध्यम से योजनाओं में जोड़ा गया।

इस अवसर  पर  मंडल अध्यक्ष ओपी परमार, जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि रोडमल वर्मा, भाजपा नेता भगवतीलाल सुरावत, मंडल उपाध्यक्ष नटवर सिंह, बृजराज सिंह,  रामानुज जी, बुथ अध्यक्ष श्याम सिंह, जनपद उपाध्यक्ष  जितेंद्र सिंह कोटडामाता सहित पार्टी पदाधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।

Modi’s guarantee means guarantee of development – Sudhir Gupta

MP Gupta participated in the Vikas Bharat Sankalp Yatra in village Khajurigaud of Suwasra Assembly.

Mandsaur. Under the Vikas Bharat Sankalp Yatra, MP Sudhir Gupta reached village Khajuri Gaur of Suwasra Assembly and reviewed the schemes of the Central and State Government and distributed benefits to the eligible beneficiaries. During this, he listened to the address of the country’s Prime Minister Narendra Modi and then gave information to the villagers regarding the Vikas Bharat Sankalp Yatra.

MP Gupta said that the objective of the Vikas Bharat Sankalp Yatra is to ensure that the benefits of the public welfare schemes of the Central Government reach the last person in the queue. Along with this, MP Sudhir Gupta asked all the departmental officers to benefit the people as much as possible from the schemes of the Central Government and to make the general public aware about the schemes of the Central Government and provide them benefits.

He said that the purpose of this Vikas Bharat Sankalp Yatra is to fulfill the guarantees given by the country’s Prime Minister Narendra Modi. It has to be completed and the benefits of the schemes extended to the person sitting at the last end. During the programme, the MP also appealed to the general public to take maximum benefit of the schemes. Letters of Ayushman Bharat Yojana, Ujjwala Yojana and other schemes were also handed over in the programme. The Agriculture Department gave information about agriculture related schemes to the villagers.

Along with this, complete information about all the schemes was given to the villagers by the District Cooperative Bank, Women and Child Development, Revenue Department, Education Department and other departments and the eligible persons who were deprived of any scheme were also added to the schemes through the camp.

On this occasion, Mandal President OP Parmar, District President representative Rodmal Verma, BJP leader Bhagwatilal Surawat, Mandal Vice President Natwar Singh, Brijraj Singh, Ramanuj ji, Booth President Shyam Singh, District Vice President Jitendra Singh Kotdamata including party officials, administrative officers and a large number of The villagers were present.

Livestock and Dairy Agriculture, पशुधन और डेयरी कृषि

यह भी पढ़ें : प्रधानमंत्री जी ने महिलाओं, किसानों, युवाओं और गरीबों के कल्‍याण का संकल्‍प लिया है- श्री मारू

मोदी की गांरटी, Modi’s guarantee,  मोदी की गांरटी, Modi’s guarantee,  मोदी की गांरटी, Modi’s guarantee

Related Articles

Back to top button