Modi Government मोदी सरकार सभी वर्ग के लिए कर रही कार्य – सुधीर गुप्ता Good Job 1
Modi Government मोदी सरकार सभी वर्ग के लिए कर रही कार्य – सुधीर गुप्ता
सांसद सुधीर गुप्ता ने विकसित भारत संकल्प यात्रा में की सहभागिता
मंदसौर। Modi Government मोदी सरकार सभी वर्ग के लिए कर रही कार्य – सुधीर गुप्ता। सांसद सुधीर गुप्ता ने संसदीय क्षेत्र की मल्हारगढ़ विधानसभा के ग्राम गोपालपुरा एवं जावद विधानसभा के ग्राम केशरपुरा में में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में सहभागिता कर ग्रामवासियों से केंद्र और राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में चर्चा की, और विकसित भारत बनाने की शपथ दिलाई।
सांसद गुप्ता ने कहा कि केन्द्र और राज्य की भाजपा सरकार जन-जन के आर्थिक और सामाजिक उत्थान के लिए कई जनकल्याणकारी योजनाओं का संचालन कर रही है, जिसका पात्रता के अधार पर देशवासियो को लाभ मिल रहा है। विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान संचालित एलईडी वैन मोदी की ग्यारंटी बन लोगों को लाभांवित कर रही है।
सांसद गुप्ता ने कहा कि मोदी सरकार सभी वर्ग के लिए कार्य कर रही है और उनके उत्थान के लिए योजनाएं संचालित की जा रही है। आयुष्मान कार्ड से जहां गरीब को 5 लाख का निःशुल्क उपचार मिल रहा है तो वही माताओं को गैस कनेक्शन सहित बड़ी संख्या में जन-धन खातों में खाते खोले गए। किसानों को पीएम स्वनिधि का लाभ मिल रहा है।
गिल्ली डंडे का लुप्त उठाया
इसी के साथ ही सांसद सुधीर गुप्ता ने मकर संक्राति के अवसर पर स्थानीय कॉलेज ग्राउंड पर नागरिको और कार्यकताओं के साथ गिल्ली डंडे का लुप्त भी उठाया। सांसद गुप्ता ने क्षेत्रवासियों को मकर संक्रांति की बधाई देते हुए कहा कि पुण्य, स्मरण का यह पर्व सभी के जीवन मे खुशियां लेकर आएं।
इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष पवन पाटीदार, उपाध्यक्ष सुनील कटारिया, शरामसिंह जाट, मदनसिंह जाट, सरपंच रमेशचंद्र धाकड़, मंडल अध्यक्ष राजेंद्रसिंह राणा, पुर्व मंडल अध्यक्ष राजकुमार गौड़, महामंत्री सुनील शर्मा, गोविन्द कंडारा, यात्रा प्रभारी बापूलाल गायरी, राजेश पाटीदार, सहित पार्टी पदाधिकारी कार्यकर्ता, प्रशासनिक अधिकारी एवं ग्रामवासी उपस्थित थे
Modi government is working for all sections – Sudhir Gupta
MP Sudhir Gupta participated in Vikas Bharat Sankalp Yatra
Mandsaur. MP Sudhir Gupta participated in the Developed India Sankalp Yatra program in village Gopalpura of Malhargarh Assembly constituency and village Kesharpura of Javad Assembly constituency and discussed with the villagers about the welfare schemes of the Central and State Government, and administered the oath to make a developed India. .
MP Gupta said that the BJP government at the Center and the State is running many public welfare schemes for the economic and social upliftment of the people, the benefits of which are being availed by the countrymen on the basis of eligibility. The LED van operated during the Vikas Bharat Sankalp Yatra is benefiting the people by becoming a guarantee of Modi.
MP Gupta said that the Modi government is working for all sections and schemes are being run for their upliftment. While the poor are getting free treatment worth Rs 5 lakh through Ayushman card, a large number of accounts were opened in Jan-Dhan accounts along with gas connections for the mothers. Farmers are getting the benefits of PM Swanidhi.
took away the gilli danda
Along with this, on the occasion of Makar Sankranti, MP Sudhir Gupta also waved gilli sticks with citizens and workers at the local college ground. While congratulating the people of the area on Makar Sankranti, MP Gupta said that this festival of virtue and remembrance should bring happiness in everyone’s life.
During this, party officials including BJP District President Pawan Patidar, Vice President Sunil Kataria, Sharamsingh Jat, Madansingh Jat, Sarpanch Rameshchandra Dhakad, Mandal President Rajendrasinh Rana, former Mandal President Rajkumar Gaur, General Secretary Sunil Sharma, Govind Kandara, Yatra in-charge Bapulal Gayari, Rajesh Patidar, Workers, administrative officers and villagers were present.
यह भी पढ़ें : भगवान श्री राम दरबार सजाकर राम उत्सव मनाया ,पूजा अर्चना कर लिया आशीर्वाद
मोदी सरकार, Modi Government, मोदी सरकार, Modi Government, मोदी सरकार, Modi Government