मध्यप्रदेश

leadership of Prime Minister प्रधानमंत्री के नेतृत्व में विकसित भारत का सपना साकार होने जा रहा है  – सुधीर गुप्ता 1

leadership of Prime Minister प्रधानमंत्री के नेतृत्व में विकसित भारत का सपना साकार होने जा रहा है  – सुधीर गुप्ता

मंदसौर। leadership of Prime Minister प्रधानमंत्री के नेतृत्व में विकसित भारत का सपना साकार होने जा रहा है  – सुधीर गुप्ता। सांसद सुधीर गुप्ता ने  सुवासरा विधानसभा के ग्राम अजयपुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा में सहभागिता की। उनहोने ग्रामवासियों को केन्द्र और राज्य की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानाकरी दी। इसी के साथ ही सांसद गुप्ता ने विकसित भारत बनाने का संकल्प के शपथ दिलाई। सांसद गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में विकसित भारत का सपना साकार होने जा रहा है।

केन्द्र और राज्य की भाजपा सरकार जन-जन  के आर्थिक और सामाजिक उत्थान के लिए कई जनकल्याणकारी योजनाओं का संचालन कर रही है, जिसका पात्रता के अधार पर देशवासियो को लाभ मिल रहा है। विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान संचालित एलईडी वैन मोदी की ग्यारंटी बन लोगों को लाभांवित कर रही है। इसी के साथ ही ग्रामवासियों एवं पदाधिकारियों के साथ सांसद सुधीर गुप्ता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सुना। सांसद गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम आम नागरिकों में देश व समाज के उत्थान के लिए कार्य करने की प्ररेणा देता है।

सांसद गुप्ता ने  मोदी सरकार द्वारा हर वर्ग के व्यक्ति को लाभ देने का कार्य किया जा रहा है इसमें प्रमुख रूप से चार जातियों का समावेश किया है जिसमे युवा जाति, किसान जाति, महिला जाति और गरीब जाती की ओर सबका ध्यान आकर्षित कर उनके कल्याण के लिए हर संभव प्रयास करने का कार्य किया जा रहा है हर गरीब व्यक्ति को मुक्त में राशन दिया जा रहा है और इलाज के लिए आयुष्मान कार्ड के माध्यम से 5 लाख का मुक्त उपचार प्रदान किया जा रहा है साथ ही किसान कल्याण के लिए कई प्रकार की योजनाओं का संचालन किया जा रहा है जो किसानों की आय को दुगना करने में लाभकारी साबित हो रही है।

कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि  विजय पाटीदार मंडल अध्यक्ष नेपाल सिंह, महामंत्री श्यामसिंह देवड़ा, मगन सूर्यवंशी कार्यक्रम प्रभारी मेहरबान सिंह, सांसद प्रतिनिधि  घनश्याम धनोतिया सुवासरा नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि बालाराम परिहार,  प्रकाश सोलंकी, सुभाष पाटीदार, दिलीप कुमावत,  राहुल मुजावदिया, सरपंच कैलाश पाटीदार एवं महीने पार्टी पदाधिकारी कार्यकर्ता एवं ग्रामवासी और प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

The dream of developed India is going to come true under the leadership of Prime Minister – Sudhir Gupta

Mandsaur – MP Sudhir Gupta participated in Vikas Bharat Sankalp Yatra in village Ajaypur of Suwasra Assembly. He informed the villagers about the public welfare schemes of the Center and the State. Along with this, MP Gupta administered the oath of resolve to make a developed India. MP Gupta said that the dream of a developed India is going to come true under the leadership of the Prime Minister.

The BJP government at the Center and the State is running many welfare schemes for the economic and social upliftment of the people, the benefits of which are being availed by the countrymen on the basis of eligibility. The LED van operated during the Vikas Bharat Sankalp Yatra is benefiting the people by becoming a guarantee of Modi. Along with this, MP Sudhir Gupta along with villagers and officials listened to Prime Minister Narendra Modi’s Mann Ki Baat programme.

MP Gupta said that Prime Minister Narendra Modi’s Mann Ki Baat program inspires common citizens to work for the upliftment of the country and society. Sansad Gupta said that the work of providing benefits to every class of person is being done by the Modi government. It has mainly included four castes in which youth caste, farmer caste, women caste and poor caste are being drawn towards their welfare.

Every possible effort is being made to provide free ration to every poor person and for treatment, free treatment worth Rs 5 lakh is being provided through Ayushman card and also many types of schemes are being provided for farmer welfare. Schemes are being implemented which are proving beneficial in doubling the income of farmers.

In the program, District Panchayat President representative Vijay Patidar Mandal President Nepal Singh, General Secretary Shyamsingh Deora, Magan Suryavanshi program in-charge Meharban Singh, MP representative Ghanshyam Dhanotia Suwasra Municipal Council President representative Balaram Parihar, Prakash Solanki, Subhash Patidar, Dilip Kumawat, Rahul Mujavadiya, Sarpanch Kailash. Patidars and month party officials, workers, villagers and administrative officers and employees were present.

यह भी पढ़ें : महामाया भादवामाता में नव वर्ष 2024 की शुरूआत के दिन भक्तों का लगेगा जमावडा

प्रधानमंत्री के नेतृत्व, leadership of Prime Minister

Related Articles

Back to top button