न्यूज़

Jagran camp जागरण शिविर 24, 25 व 26 को जैन भवन में, Good News

जागरण शिविर 24, 25 व 26 को जैन भवन में

नीमच। परम तपस्वी श्री अमितगुणा श्रीजी महाराज साहब की सुशिष्या साध्वी अमिपूर्णा श्रीजी महाराज साहब एवं साध्वी अमिदर्शा श्रीजी महाराज साहब के पावन सानिध्य एवं श्री जैन श्वेतांबर भीड़भंजन पार्श्वनाथ मंदिर ट्रस्ट के तत्वावधान में युवा जागरण शिविर का आयोजन 24, 25 व 26 जनवरी को तीन दिन सुबह 7 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक जैन भवन में आयोजित किया जाएगा।

शिविर का शुभारंभ

कार्यक्रम की पावन श्रृंखला में शिविर का शुभारंभ 24 जनवरी को जैन भवन में सुबह 7 बजे आयोजित होगा । आधुनिक विज्ञान के युग में युवावर्ग धार्मिक संस्कारों से दूर होकर पश्चिमी संस्कृति की ओर अग्रसर हो रहा है ऐसे में यह धार्मिक शिविर युवाओं में धार्मिक संस्कारों से जोड़ने का सशक्त माध्यम सिद्ध होगा, 10 से 13 वर्ष की आयु वर्ग के बालक एवं 10 से अविवाहित बालिकाओं का शिविर में प्रवेश पंजीयन होगा । सभी माता-पिता जो अपने बच्चों को धार्मिक संस्कारों से जोड़ना चाहते हैं, ले शीघ्र पंजीयन कराएं ।

राष्ट्र का भविष्य युवा वर्ग के कोमल हाथों में है जिनका दिमाग विज्ञान के हाथों में है । समय ने युवाओं को फैशन और व्यसन प्रेमी बनाया है । युवान के जीवन में यदि समझदारी का यू टर्न आ जाए तो उसका जीवन उपवन बन जाएगा ।

Jagran camp on 24th, 25th and 26th at Jain Bhawan.

Neemuch. Under the auspices of Param Tapasvi Shri Amitguna Shriji Maharaj Saheb’s disciple Sadhvi Amipurna Shriji Maharaj Saheb and Sadhvi Amidarsha Shriji Maharaj Saheb and Shri Jain Shwetambar Bhobhabhanjan Parshvanath Temple Trust, Youth Awakening Camp was organized for three days on 24, 25 and 26 January at 7 am. It will be organized at Jain Bhawan from 12:00 to 6:00 pm.

In the sacred series of programs, the camp will be inaugurated on 24th January at Jain Bhawan at 7 am. In the era of modern science, the youth is moving away from religious values and moving towards western culture, in such a situation this religious camp will prove to be a powerful medium to connect the youth with religious values, boys in the age group of 10 to 13 years and unmarried girls from 10 to There will be entry registration in the camp. All parents who want to involve their children in religious activities should register immediately.

The future of the nation lies in the tender hands of the youth whose minds are in the hands of science. Time has made the youth fashion and addiction lovers. If there is a U-turn of wisdom in the life of a youth, his life will become a garden.

यह भी पढ़ें : संकट में सहयोग करें वही सच्चा मित्र होता है- पंकज कृष्ण महाराज शीत लहर के बावजूद श्रीमद् भागवत ज्ञान गंगा श्रद्धालु उमड़े

जागरण शिविर, Jagran camp

 

Related Articles

Back to top button