न्यूज़

Guna गुना में डम्फर से टकराने के बाद बस में लगी आग, 13 की मौत, गुना से आरोन जा रही थी यात्री, दुहाई मंदिर के पास हुआ हादसा So Sad

गुना में डम्फर से टकराने के बाद बस में लगी आग, 13 की मौत, गुना से आरोन जा रही थी यात्री, दुहाई मंदिर के पास हुआ हादसा,17 यात्री घायल, 7 लापता, डीएनए टेस्टिंग होगी

गुना। गुना से आरोन जा रही यात्री बस सामने से आ रहे डम्फर से टकरा गई। दुर्घटना के बाद बस में आग लग गई। हादसे में 13 लोगों की मौत होने की पुष्टि हुई है, जबकि 17 यात्री घायल हैं। जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी मिलने पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन सिंह यादव ने दुख जताया है और मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा की है।

जानकारी के अनुसार गुना के आरोन बस स्टैण्ड से सिकरवार टे्रवल्स यात्री बस क्रमांक एमपी 08 पी 0199 रात करीब 8 बजे रवाना हुई थी। बस ने बजरंगगढ़ रोड पर भी सवारियां भरी और लगभग 8 बजकर 35 मिनट पर बजरंगगढ़ से 5 किलोमीटर दूर स्थित दुहाई मंदिर के नजदीक पहुंच सकी थी कि आरोन की तरफ से आ रहे डम्फर चालक ने पहले सामने से टक्कर मारी। इसके बाद बस का पिछला हिस्सा भी डम्फर से टकराया। भिड़ंत के तुरंत बाद यात्री बस पलट गई और इसमें आग लग गई।

देखते ही देखते आग की लपटों ने यात्रियों को अपनी चपेट में लिया। बस में आग लगते ही यात्री खिड़कियों के कांच तोड़कर बाहर निकलने की जद्दोजहद करने लगे। लेकिन सभी यात्री सुरक्षित बाहर नहीं निकले सके और 13 लोगों की बस के अंदर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर गुना कलेक्टर तरुण राठी और एसपी विजय कुमार खत्री मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य का मुआयजना किया। मृतकों को बाहर निकलने के लिए 6 से ज्यादा एम्बुलेंस और आग बुझाने के लिए कई फायर ब्रिगेड को भी मौके पर भेजा गया।

घटना की कहानी चश्मदीदों की जुबानी

बस में सवार बरखेड़ा हाट निवासी यात्री अंकित कुशवाह ने बताया कि बस गुना से आरोन के लिए रवाना हुई थी। मैं बस में सबसे आगे बैठा था। सेमरी पहुंचने से पहले अचानक एक्सीडेंट हुआ, मेरी आंखें बंद हो गई। मैं टकराकर बाहर आ गया, मैंने कुछ लोगों को हाथ देकर बाहर निकाला। आग लगने के बाद मैं कुछ समझ नहीं पाया। लगभग 8 लोगों की मौत हो गई। बस का चालक मेरे सामने खत्म हो गया। एक और यात्री मोहन सिंह ने बताया कि बस पूरी तरह भरी हुई थी, मैं संख्या का अनुमान नहीं लगाया पाया। लेकिन बहुत सारे लोग जल चुके हैं।

सीएम ने कहा-घटना की जांच होगी

बस आगजनी की घटना को लेकर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन सिंह यादव ने दुख जताया है। उन्होंने बस दुर्घटना की जांच के निर्देश दिए हैं। साथ ही परिवहन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि दुर्घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। मुख्यमंत्री ने गुना जिला प्रशासन को बस दुर्घटना में मृतकों के परिवारों को 4-4 लाख रुपए और घायलों को 50-50 हजार रुपए की सहायता देने के निर्देश दिए हैं। साथ ही घायलों के समुचित उपचार की व्यवस्था करने के निर्देश जिला प्रशासन को दिए हैं।

पूर्व विधायक ने सीएमएचओ पर लगाया शराब पीकर अस्पताल आने का आरोप

गुना बस आगजनी हादसे में झुलसे एक दर्जन से ज्यादा यात्रियों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना की जानकारी मिलने पर पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह सलूजा, भाजपा जिला उपाध्यक्ष हीरेंद्र सिंह और गुना विधायक पन्नालाल शाक्य सहित कई जनप्रतिनिधि अस्पताल पहुंच गए। इसी बीच पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह सलूजा ने आरोप लगाया कि सीएमएचओ डॉ. राजकुमार ऋषिश्वर शराब के नशे में हैं। उनकी बात का समर्थन करते हुए भाजपा जिला उपाध्यक्ष हीरेंद्र सिंह ने भी कलेक्टर की मौजूदगी में सीएमएचओ का मेडिकल टेस्ट कराने की बात कही।

Bus caught fire after colliding with a dumper in Guna, 13 dead, passenger was going from Guna to Aaron, accident happened near Duhai temple,17 passengers injured, 7 missing, DNA testing will be done

fold. The passenger bus going from Guna to Aaron collided with a dumper coming from the front. The bus caught fire after the accident. 13 people have been confirmed dead in the accident, while 17 passengers are injured. Who have been admitted to the district hospital for treatment. On receiving information about the incident, Madhya Pradesh Chief Minister Dr. Mohan Singh Yadav has expressed grief and announced an assistance amount of Rs 4 lakh each to the families of the deceased.

According to the information, Sikarwar Travels passenger bus number MP 08 P 0199 had left from Guna’s Aaron Bus Stand at around 8 pm. The bus also loaded passengers on Bajranggarh Road and at about 8.35 pm, it could reach near Duhai Temple, located 5 kilometers away from Bajranggarh, when the dumper driver coming from Aaron’s side hit it from the front first. After this the rear part of the bus also collided with the dumper. Immediately after the collision, the passenger bus overturned and caught fire.

Within no time the flames engulfed the passengers. As soon as the bus caught fire, the passengers started trying to get out by breaking the glass windows. But not all the passengers could get out safely and 13 people died inside the bus. On receiving information about the incident, Guna Collector Tarun Rathi and SP Vijay Kumar Khatri reached the spot and coordinated the rescue work. More than 6 ambulances were sent to the spot to rescue the dead and several fire brigades were also sent to extinguish the fire.

Story of the incident in the words of eyewitnesses

Passenger Ankit Kushwaha, resident of Barkheda Haat, who was traveling in the bus, said that the bus had left for Aaron from Guna. I was sitting at the front of the bus. Before reaching the seminary suddenly an accident happened, my eyes closed. I came out after colliding, I gave a hand to some people and pulled them out. I couldn’t understand anything after the fire. About 8 people died. The bus driver finished in front of me. Another passenger Mohan Singh said that the bus was completely full, I could not guess the number. But a lot of people have got burnt.

CM said- the incident will be investigated

Madhya Pradesh Chief Minister Dr. Mohan Singh Yadav has expressed grief over the bus burning incident. He has given instructions to investigate the bus accident. Also, instructions have been given to the officials of the transport department to ensure that accidents do not recur. The Chief Minister has directed the Guna district administration to provide assistance of Rs 4 lakh each to the families of those killed in the bus accident and Rs 50 thousand each to the injured. Also, instructions have been given to the district administration to make arrangements for proper treatment of the injured.

Former MLA accused CMHO of coming to hospital after drinking alcohol

More than a dozen passengers burnt in the Guna bus fire accident were admitted to the district hospital. On receiving information about the incident, many public representatives including former MLA Rajendra Singh Saluja, BJP District Vice President Hirendra Singh and Guna MLA Pannalal Shakya reached the hospital. Meanwhile, former MLA Rajendra Singh Saluja alleged that CMHO Dr. Rajkumar Rishishwar is under the influence of alcohol. Supporting his point, BJP District Vice President Hirendra Singh also talked about getting the medical test of the CMHO done in the presence of the Collector.

यह भी पढ़ें : सभी जिला अधिकारी विकसित भारत संकल्‍प यात्रा के शिविरों में उपस्थिति सुनिश्चित करें-श्री जैन

गुना, Guna

 

Related Articles

Back to top button