नीमच

Gandhi Sagar गांधी सागर के पानी से खिमला ब्‍लॉक में उत्‍पादित होगी बिजली Good News No.1

Gandhi Sagar गांधी सागर के पानी से खिमला ब्‍लॉक में उत्‍पादित होगी बिजली

इस साल का प्रदेश में सबसे बडा प्रोजेक्‍ट खिमला ब्‍लॉक में तैयार हो रहा है

कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन ने 13 हजार करोड के ग्रीनको पॉवर जनरेशन प्रोजेक्‍ट के कार्यो का निरीक्षण किया

नीमच। Gandhi Sagar नीमच जिले के गांधी सागर जलाशय से सटे खिमला ब्‍लॉक में लगभग 13 हजार करोड लागत से ग्रीनको पॉवर जनरेशन प्रोजेक्‍ट का कार्य तेजी से जारी है। इस परियोजना के तहत गांधी सागर का जल एक बडे सम्‍पवेल में स्‍टोरेज कर उससे बिजली उत्‍पादित की जावेगी। इस प्रोजेक्‍ट की विशेषता यह है, कि इसमें पानी का पुर्न: उपयोग हो सकेगा और बिजली उत्‍पादन से पानी व्‍यर्थ नहीं बहेगा। इस प्रोजेक्‍ट का कार्य मार्च 2025 तक पूरा कर बिजली का उत्‍पादन प्रारंभ हो जायेगा।

कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन ने रविवार को नीमच जिले की रामपुरा तहसील के खिमला ब्‍लॉक में 13 हजार करोड रूपये की लागत के ग्रीनको प्रोजेक्‍ट के तहत चल रहे निर्माण कार्यो का मौके पर निरीक्षण कर जायजा लिया।

कलेक्‍टर ने प्रोजेक्‍ट इंजीनियर से प्रोजेक्‍ट के विभिन्‍न कार्यो की प्रगति की जानकारी ली और निर्माण कार्य से संबंधी विभिन्‍न मुद्दों पर चर्चा की। कलेक्‍टर के निरीक्षण दौरान बताया गया कि गांधीसागर के किनारे पानी को रोकने के लिए एक डेम व सडक का निर्माण कार्य किया जा रहा है। साथ ही पानी के स्‍टोरेज के लिए ही एक बडे वाटर टैंक का निर्माण भी तेजी से जारी है। इस परियोजना में लगभग दो हजार लोंगो, इंजीनियर्स एवं अन्‍य स्‍टाफ की टीम कार्य कर रही है। कलेक्‍टर ने ग्रीनको प्रोजक्‍ट के कार्य की प्रगति पर संतोष जताया।

इस मौके पर एसडीएम पवन बारियासहायक संचालक जगदीश मालवीयतहसीलदार मुकेश निगमतथा ग्रीनको पावर जरनेटर कंपनी के अधिकारीईंजीनियर्स उपस्थित थे।

This year's biggest project in the state is being prepared in Khimla block.

Electricity will be generated in Khimla block from the water of Gandhi Sagar.

Collector Mr. Dinesh Jain inspected the works of Greenco Power Generation Project worth Rs. 13 thousand crores.

Neemuch. The work of Greenco Power Generation Project at a cost of about Rs 13 thousand crore is going on at a fast pace in Khimla Block adjacent to Gandhi Sagar Reservoir in Neemuch district. Under this project, water from Gandhi Sagar will be stored in a big sample well and electricity will be generated from it.

The specialty of this project is that water can be reused in it and water will not be wasted due to electricity generation. The work on this project will be completed by March 2025 and production of electricity will start. Collector Shri Dinesh Jain on Sunday inspected the ongoing construction work under the Greenco project worth Rs 13 thousand crore in Khimla block of Rampura tehsil of Neemuch district on the spot.

The Collector took information about the progress of various works of the project from the project engineer and discussed various issues related to the construction work. During the Collector’s inspection, it was told that construction work of a dam and road is being done to stop the water on the banks of Gandhisagar.

Besides, the construction of a big water tank for water storage is also going on at a fast pace. A team of about two thousand people, engineers and other staff is working in this project. The Collector expressed satisfaction over the progress of the Greenco Project.

On this occasion, SDM Pawan Baria, Assistant Director Jagdish Malviya, Tehsildar Mukesh Nigam and officials and engineers of Greenco Power Generator Company were present.

यह भी पढ़ें : श्रमिकों को सम्मान और वंचितों को मान दिलाना हमारी प्राथमिकता – प्रधानमंत्री श्री मोदी

Gandhi Sagar गांधी सागर, Gandhi Sagar गांधी सागर, Gandhi Sagar गांधी सागर,

Related Articles

Back to top button