नीमच

dark brown सांवरे श्याम की पालकी यात्रा में उमडे श्रद्धालु Good No1

dark brown सांवरे श्याम की पालकी यात्रा में उमडे श्रद्धालु

नीमच। dark brown सांवरे श्याम की पालकी यात्रा में उमडे श्रद्धालु। श्री सांवलिया सेठ भक्त मंडल नीमच के तत्वाधान में आज 22 दिसंबर शुक्रवार शाम 7 बजे श्री सांवलिया सेठ मंदिर नीमच सिटी रोड नीमच पर द्वितीय भव्य भजन संध्या का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम की पावन श्रृंखला में शुक्रवार दोपहर 3 बजे तिलक मार्ग स्थित बावड़ी वाले बालाजी खाटूश्याम मंदिर से पूजा अर्चना के बाद पालकी यात्रा प्रारंभ हुई जो तिलक मार्ग, जाजू बिल्डिंग, बिचला

गोपाल मंदिर , श्री राम चौक, घंटाघर , नरसिंह मंदिर, नया बाजार, बारादरी चौराहा, श्री बड़े बालाजी मंदिर , रोडवेज बस स्टैंड सहित नगर के प्रमुख मार्गो से होती हुई नीमच सिटी स्थित सांवलिया जी मंदिर पहुंचकर भजन संध्या कार्यक्रम में परिवर्तित हो गई। पालकी यात्रा में श्रद्धालु भक्त खाटू श्याम की ध्वजा लहराते हुए चल रहे थे। पालकी यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु सहभागी बने। पालकी यात्रा में श्रद्धालुओं ने खाटू श्याम बाबा के जयकारे लगाए।

अपार उत्साह दिखाया।भजन संध्या की पावन श्रृंखला में
शाम 7बजे और सुर साधक उमेश म्यूजिकल ग्रुप नीमच के सानिध्य में भजन गायक कलाकार भगवत सुथार राजसमंद, कुमार गिरिराज शरण जयपुर , भजन गायिका कनिका ग्रोवर मनासा श्याम बाबा की रचनाएं प्रस्तुत की।

कार्यक्रम में श्याम बाबा को छप्पन भोग श्याम बाबा की पावन जोत, इत्र वर्षा और हेलीकॉप्टर ड्रोन से पुष्प वर्षा प्रमुख आकर्षण थे। भजन संध्या में साउंड शर्मा साउंड पालसोड़ा ध्वनि प्रसारण सेवाएं प्रदान की। भजन संध्या को करने वाला सांवरा करने वाला सांवरा थे।

Devotees gathered in the palanquin procession of dark-skinned Shyam

Under the auspices of Neemuch Shri Sanwaliya Seth Bhakta Mandal, Neemuch, the second grand bhajan evening is being organized today, Friday, 22nd December, at 7 pm at Shri Sanwaliya Seth Temple, Neemuch City Road, Neemuch. In the sacred series of the programme, the palanquin procession started at 3 pm on Friday afternoon from the stepwell Balaji Khatushyam temple located at Tilak Marg after offering prayers at Tilak Marg, Jaju Building, Bichla.


Passing through the main roads of the city including Gopal Mandir, Shri Ram Chowk, Ghantaghar, Narsingh Mandir, Naya Bazaar, Baradari Square, Shri Bade Balaji Mandir, Roadways Bus Stand, it turned into a bhajan evening program after reaching Sanwaliya Ji Mandir in Neemuch City.

Devotees were walking in the palanquin waving the flag of Khatu Shyam. A large number of devotees participated in the palanquin procession. Devotees chanted Khatu Shyam Baba in the Palki Yatra and showed immense enthusiasm. In the holy series of Bhajan Sandhya
At 7 pm, compositions of bhajan singer Bhagwat Suthar Rajsamand, Kumar Giriraj Sharan Jaipur, bhajan singer Kanika Grover Manasa Shyam Baba were presented in collaboration with Sur Sadhak Umesh Musical Group, Neemuch. In the program, Chhappan Bhog to Shyam Baba, sacred holding of Shyam Baba, perfume shower and flower shower from helicopter drone were the major attractions.

Sound Sharma Sound Palsoda provided sound broadcasting services in the Bhajan evening. The one who performed Bhajan Sandhya was a dark person.

यह भी पढ़ें : शौर्य संचालन का कल्याण कमलमय समर्थक समिति ने किया पुष्पवर्षो कर स्वागत

dark brown, सांवरे श्याम

 

Related Articles

Back to top button