नीमच

City Streets शहर की सड़कों की सूरत बदलने की कवायद शुरू Good News No1

City Streets शहर की सड़कों की सूरत बदलने की कवायद शुरू

करीब 40 लाख की लागत से हो रहा है 12 गलियों में सड़कों की सर्फेस कोटिंग का कार्य
नपाध्यक्ष श्रीमती चौपड़ा ने निरीक्षण कर दिये गुणवत्तापूर्ण कार्य के निर्देश
शहाबुद्दीन बाबा रोड़ पहुच ठेकेदार की ली क्लास, शीघ्र कार्य प्रारंभ करने को कहा

नीमच। City Streets शहर की सड़कों की सूरत बदलने की कवायद शुरू।  विधानसभा चुनाव की आचार संहिता समाप्त होते ही नगरपालिका परिषद्, नीमच की अध्यक्ष श्रीमती स्वाति गौरव चौपड़ा के मार्गदर्शन में नीमच शहर में विकास कार्यों ने पुनः रफ्तार पकड़ ली है। शहर के वार्ड क्र. 12 स्थित जवाहर नगर में करीब 40 लाख रूपये की लागत से अमृत गार्डन के चारों तरफ वाले मार्ग सहित 12 गलियों की सड़कों के सर्फेस कोटिंग का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है।

बुधवार 20 दिसम्बर को नपाध्यक्ष श्रीमती चौपड़ा ने जवाहर नगर पहुचकर  सड़कों के कार्य का निरीक्षण किया व इंजीनियर तथा ठेकेदार को कार्य गुणवत्तापूर्ण करने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान नपाध्यक्ष श्रीमती चौपड़ा ने वार्डवासियों से चर्चा कर उनकी समस्याएं भी सुनी व वार्डवासियों के साथ अनेक स्थानों का मुआयना कर अधिकारियों को समस्या निदान के निर्देश भी दिये।

City Streets शहर की सड़कों

निरीक्षण के दौरान श्री गौरव चौपड़ा, वार्डवासी सुनील कांठेड, पूर्व पार्षद श्री गजेन्द्र चावला, समाजसेवी श्री मनोज माहेश्वरी, नपा उपयंत्री अमूल मोरे भी नपाध्यक्ष के साथ थे।
शाहबुद्दीन बाबा मार्ग भी पहँुची नपाध्यक्ष – जवाहर नगर में सड़क कार्य का निरीक्षण करने के बाद नपाध्यक्ष श्रीमती चौपड़ा नीमच सिटी स्थित शाहबुद्दीन बाबा मार्ग पहुची व ठेकेदार को बुलाकर कार्य शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश दिये।

श्रीमती चौपड़ा ने ठेकेदार से कहा कि आपको मार्ग पर गिट्टी बिछाये काफी समय हो गया है, किन्तु बार-बार कहने के बावजूद डामरीकरण का कार्य प्रारंभ नहीं किया जा रहा है। अगर शीघ्र कार्य प्रारंभ नहीं किया तो आपको ब्लैक लिस्टेट कर नये व्यक्ति को ठेका दे दिया जावेगा। साथ ही ठेकेदार को कार्य गुणवत्ता पूर्ण करने के भी निर्देश दिये।

City Streets शहर की सड़कों

एक्शन मूंड में श्रीमती चौपड़ा – विधानसभा चुनाव की आचार संहिता खत्म होते ही नीमच नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती स्वाति चौपड़ा शहर विकास के प्रति पूरी तरह से एक्शन मूंड में दिखाई दे रही है। प्रतिदिन प्रातः अलग-अलग क्षेत्रों में पहुचकर सफाई व्यवस्था का निरीक्षण कर रही है। वहीं मंगलवार रात बस स्टेण्ड, जिला चिकित्सालय आदि स्थानों पर पहँुचकर ठंड में खुले स्थानों पर सो रहे निराश्रितों से चर्चा कर उन्हें सिटी रोड़ स्थित रेन बसेरा में आसरा लेकर ठंड से बचाव करने की समझाईश दी। साथ ही अटल रेन बसेरा का निरीक्षण कर आवश्यक सुविधाएं जुटाने के निर्देश दिये।

#शहर की सड़कों, #शहर की सड़कों, #शहर की सड़कों, #City Streets

City Streets: Efforts to change the appearance of city streets started

Road surface coating work is being done in 12 streets at a cost of about Rs 40 lakh.
Municipal Chairman Mrs. Chopra inspected and gave instructions for quality work.
Contractor’s class reached Shahabuddin Baba Road, asked to start work soon

Neemuch. As soon as the code of conduct for the assembly elections ended, development work has again picked up pace in Neemuch city under the guidance of Chairperson of Municipal Council, Neemuch, Mrs. Swati Gaurav Chopra. City ward no. The work of surface coating of roads of 12 streets including the road around Amrit Garden in Jawahar Nagar at 12 is going on war footing at a cost of about Rs 40 lakh.

On Wednesday 20th December, Municipal Corporation President Mrs. Chopra reached Jawahar Nagar and inspected the road work and instructed the engineers and contractors to complete the work in quality manner. During the inspection, Mayor Mrs. Chopra discussed with the ward residents and listened to their problems and also inspected many places with the ward residents and gave instructions to the officials to solve the problems.

During the inspection, Mr. Gaurav Chopra, ward resident Sunil Kanthed, former councilor Mr. Gajendra Chawla, social worker Mr. Manoj Maheshwari, Municipal Deputy Engineer Amul More were also with the Municipal President.
Mayor also reached Shahbuddin Baba Marg – After inspecting the road work in Jawahar Nagar, Mayor Mrs. Chopra reached Shahbuddin Baba Marg in Neemuch City and called the contractor and gave instructions to start the work soon.

Mrs. Chopra told the contractor that it has been a long time since you laid gravel on the road, but despite repeated requests, the work of asphalting is not being started. If you do not start the work immediately, you will be blacklisted and the contract will be given to a new person. Besides, instructions were also given to the contractor to complete the quality work.

यह भी पढ़ें : रैन बसेरे नपाध्यक्ष श्रीमती स्वाति चौपड़ा ने  का किया निरीक्षण, निराश्रितों को बताई रात रुकने की राह 

 

Related Articles

Back to top button