नीमच

City Senior शहर के सीनियर सिटीजन के बीच पहुंचे सभापति मोटवानी Good News 1

City Senior शहर के सीनियर सिटीजन के बीच पहुंचे सभापति मोटवानी

डे केयर सेंटर का निरीक्षण कर समस्याओं को देखा,शीघ्र निराकरण करने का दिलाया भरोसा

नीमच। City Senior शहर के सीनियर सिटीजन के बीच पहुंचे सभापति मोटवानी। शहर में इन दिनों नगरपालिका के जनप्रतिनिधि अनोखे अंदाज में दिख रहें हैं,गुरुवार को लोक निर्माण सभापति मनोहर मोटवानी ने भी शहर के सीनियर सिटीजन के बीच अपना समय व्यतीत किया। श्री मोटवानी पार्षद आलोक सोनी के साथ डे केयर सेंटर पहुंचे थे,जहा उन्होंने बुजुर्गो के साथ बैठ कर चर्चा की।

जिसके बाद वहा का निरीक्षण कर डे केयर सेंटर को देखा, और बुजुर्गो से चर्चा कर उन्हें आ रहीं समस्याओं को नोट किया। लोक निर्माण सभापति मनोहर मोटवानी ने सीनियर सिटीजन को आश्वस्त किया कि बाहर ग्राउंड में बैठक व्यवस्था, सफाई व्यवस्था, शौचालयों में नल की व्यवस्था और असामाजिक तत्व रात्रि में प्रवेश न करे इसके लिए बाउंड्री को उपर उठाने का कार्य भी अतिशीघ्र प्रारंभ करवा दिया जाएगा।

Chairman Motwani reached among the senior citizens of the city

Inspected the day care center and saw the problems, assured to resolve them soon

Neemuch. These days, the municipal representatives are seen in a unique style in the city. On Thursday, Public Works Chairman Manohar Motwani also spent his time among the senior citizens of the city. Mr. Motwani had reached the day care center with councilor Alok Soni, where he sat and discussed with the elders.

After which he inspected the day care center and discussed with the elders and noted the problems being faced by them. Public Works Chairman Manohar Motwani assured the senior citizens that the work of arranging seating outside the ground, cleaning arrangements, taps in toilets and raising the boundary to ensure that anti-social elements do not enter at night will also be started very soon.

यह भी पढ़ें : प्रधानमंत्री जी ने महिलाओं, किसानों, युवाओं और गरीबों के कल्‍याण का संकल्‍प लिया है- श्री मारू

नीमच। Prime Minister प्रधानमंत्री जी ने महिलाओं, किसानों, युवाओं और गरीबों के कल्‍याण का संकल्‍प लिया है- श्री मारू मनासा में विकसित भारत संकल्‍प यात्रा में हितग्राहियों को लाभ पत्र वितरित प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी जी ने महिलाओं, किसानों, युवाओं और गरीबों के कल्‍याण का संकल्‍प लिया है।

City Senior, शहर के सीनियर

Related Articles

Back to top button