BRTS बीआरटीएस हटाने पर एकमत हुए जनप्रतिनिधि, यातायात में आ रही दिक्कतों के दृष्टिगत बैठक में बनी सहमति, Good Decision 1
बीआरटीएस हटाने पर एकमत हुए जनप्रतिनिधि, यातायात में आ रही दिक्कतों के दृष्टिगत बैठक में बनी सहमति
मुख्यमंत्री डॉ. यादव की अध्यक्षता में सम्पन्न बैठक में बनी सहमति
भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में आज मंत्रालय में हुई बैठक में भोपाल में बीआरटीएस को हटाने पर सहमति बनी। जनप्रतिनिधियों और वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक में बीआरटीएस के कारण यातायात में उत्पन्न हो रही विभिन्न दिक्कतों पर विस्तृत चर्चा हुई, तत्पश्चात यह सहमति बनी।
बैठक में राजधानी में बीआरटीएस की लंबाई के अलग-अलग हिस्सों को चरणबद्ध रूप से हटाने एवं सड़क के समतलीकरण एवं सुगम यातायात के अनुकूल मार्ग के विकास के कार्यों की योजना पर भी बातचीत हुई। इस बैठक के साथ ही लोक निर्माण विभाग द्वारा लेक कॉरीडोर के प्रस्ताव पर भी प्रस्तुतिकरण एवं चर्चा हुई।
बनेगा सेंट्रल रोड डिवाइडर
मुख्यमंत्री डॉ. यादव की अध्यक्षता में हुई बैठक में बीआरटीएस से पैदा हुई अनेक समस्याओं के अलग-अलग पहलुओं पर विस्तार से बातचीत हुई। भोपाल जिले के विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचित जनप्रतिनिधि जिनमें मंत्रीगण और विधायकगण शामिल हैं, उनसे भी अनेक सुझाव प्राप्त हुए। बैठक में स्थानीय जनप्रतिनिधियों की मांग पर सर्वसम्मति से भोपाल के बीआरटीएस को हटाने का निर्णय लिया गया।
बैठक में मंत्री श्री विश्वास सारंग, श्रीमती कृष्णा गौर, विधायक श्री रामेश्वर शर्मा, श्री भगवान दास सबनानी, भोपाल की महापौर श्रीमती मालती राय, मुख्य सचिव श्रीमती वीरा राणा, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव श्री राघवेन्द्र सिंह, सचिव श्री विवेक पोरवाल, प्रमुख सचिव नगरीयविकास एवं आवास श्री नीरज मंडलोई, प्रमुख सचिव लोक निर्माण श्री सुखवीर सिंह, कमिश्नर डॉ. पवन शर्मा एवं कलेक्टर भोपाल श्री आशीष सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक के प्रमुख बिन्दु
-
जनप्रतिनिधियों ने कहा कि बीआरटीएस हटाने के निर्णय से व्यस्त मार्गों पर यातायात का दबाव कम हो सकेगा।
-
जनप्रतिनिधि इस बात पर भी सहमत हुए कि स्थानीय परिवहन व्यवस्था को अधिक सुविधाजनक बनाया जा सकेगा। संपूर्ण यातायात को सुगम बनाया जाएगा।
-
बीआरटीएस के स्थान पर सेंट्रल रोड डिवाइडर बनाने पर सहमति हुई।
-
वर्तमान बीआरटीएस व्यवस्था पर प्रस्तुतिकरण में बीआरटीएस के विभिन्न हिस्सों में डेडिकेटेड कॉरीडोर और मार्ग के अन्य हिस्सों में वाहनों की आवाजाही से संबंधित तथ्य भी रखे गए। नगर के विभिन्न स्थानों पर बीआरटीएस के स्वरूप और की गई व्यवस्थाओं की जानकारी भी दी गई।
Public representatives agreed to remove BRTS in view of traffic problems
Consensus reached in the meeting chaired by Chief Minister Dr. Yadav
Bhopal. In the meeting held in the Ministry today under the chairmanship of Chief Minister Dr. Mohan Yadav, it was agreed to remove BRTS in Bhopal. In the meeting of public representatives and senior officials, there was a detailed discussion on various problems arising in traffic due to BRT S, after which this consensus was reached.
In the meeting, the plan for phased removal of different parts of the length of BRT S in the capital and the work of leveling the road and developing the route for easy traffic was also discussed. Along with this meeting, the proposal of Lake Corridor by the Public Works Department was also presented and discussed.
Central road divider will be built
In the meeting chaired by Chief Minister Dr. Yadav, various aspects of the problems arising from BRTS were discussed in detail. Many suggestions were also received from the elected representatives of the assembly constituency of Bhopal district, including ministers and MLAs. In the meeting, on the demand of local public representatives, it was unanimously decided to remove BRT S from Bhopal.
Minister Mr. Vishwas Sarang, Mrs. Krishna Gaur, MLA Mr. Rameshwar Sharma, Mr. Bhagwan Das Sabnani, Mayor of Bhopal Mrs. Malti Rai, Chief Secretary Mrs. Veera Rana, Principal Secretary to the Chief Minister Mr. Raghavendra Singh, Secretary Mr. Vivek Porwal, Principal Secretary Urban Development were present in the meeting. And residence Mr. Neeraj Mandloi, Principal Secretary Public Works Mr. Sukhveer Singh, Commissioner Dr. Pawan Sharma and Collector Bhopal Mr. Ashish Singh and other officers were present.
Main points of the meeting
- Public representatives said that the decision to remove BRT S will reduce the traffic pressure on busy routes.
- Public representatives also agreed that the local transport system could be made more convenient. The entire traffic will be facilitated.
- It was agreed to build a central road divider in place of BR TS.
- In the presentation on the current BRTS system, facts related to dedicated corridors in different parts of BRTS and movement of vehicles in other parts of the route were also presented. Information about the nature of BRTS and the arrangements made at various places in the city was also given.
यह भी पढ़ें : वीर बाल दिवस के अवसर पर ई-पुस्तक का किया मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने विमोचन
बीआरटीएस, BRTS