नीमच

Bhadwamata भादवामाता का दिव्य मंदिर निर्माण: समाजसेवी अशोक अरोरा ने किया निर्माण कार्यों का जायजा Good News No 1

Bhadwamata  भादवामाता का दिव्य मंदिर निर्माण: समाजसेवी अशोक अरोरा ने किया निर्माण कार्यों का जायजा

 छत स्तर तक पहुंचा मंदिर निर्माण, इंजीनियर व ठेकेदार को गुणवत्ता पर विशेष ध्यान रखने के निर्देश

नीमच। Bhadwamata भादवामाता का दिव्य मंदिर निर्माण: समाजसेवी अशोक अरोरा ने किया निर्माण कार्यों का जायजा।  मालवा की वैष्णोदेवी के नाम से विश्व विख्यात चमत्कारिक आरोग्यधाम भादवामाता में दिव्य और अनूठा मंदिर निर्माण तेजी से जारी है। प्रसिद्ध समाजसेवी अशोक अरोरा गंगानगर द्वारा गृभगृह के सामने सभामंडप, शिव मंदिर सहित कई निर्माण कार्य करवाए जा रहे है। शुक्रवार को समाजसेवी अरोरा ने निर्माण कार्यो का जायजा लिया। उन्होंने ठेकेदार और इंजीनियम को निर्देश दिए कि मंदिर निर्माण की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए, मंदिर ऐसा बनें कि सदियों तक मंदिर का आकर्षण और मजबूती बनी रहे और आने वाली पीढी दिव्य मंदिर के निर्माण को याद करें।

बीते करीब 8 महिने से महामाया भादवामाता का दिव्य मंदिर निर्माण जारी है। प्रशासन द्वारा तो मास्टर प्लॉन के तहत निर्माण करवाए ही जा रहे है साथ ही समाजसेवी भी बढचढकर हिस्सा ले रहे है। माताजी की प्रतिमा के सामने सभामंडप, बावडी, शिव मंदिर गर्भगृह, रंग मंडप, सभा मंडप, हवन कुंड, शिवजी का सभा मंडप, झरोखे सहित अन्य गृभगृह के विकास कार्य समाजसेवी अशोक अरोरा गंगानगर द्वारा करवाए जा रहे है, बाकी अन्य काम प्रशासन व अन्य के हाथों में है।

समाजसेवी श्री अरोरा ने दिव्य मंदिर का नक्शा गुजरात की प्रसिद्ध आर्किटेक वर्षा बेन ने तैयार किया है। दिव्य मंदिर के लिए विशेष रूप से समाजसेवी श्री अरोरा ने ठेकेदार और इंजीनियर की नियुक्ति की है, जो लगातार निर्माण नजर रख रहे है। शुक्रवार को समाजसेवी श्री अरोरा की अध्यक्षता में मंदिर परिसर में स्थित आस्था भवन में बैठक हुई। बैठक में एसडीएम ममता खेडे, इंजीनियर और ठेकेदार सहित अन्य लोग मौजूद थे। बैठक में चर्चा हुई कि मंदिर निर्माण में दिव्यता कैसे प्रदान की जावे, क्या—क्या बेहतरीन कर सकते है।

मंदिर निर्माण का कार्य साधारण नहीं है, युगों युगों तक मंदिर की दिव्यता बनी रहे, इस बात पर विशेष ध्यान रखकर मजबूती के साथ निर्माण किया जावे। वर्तमान में छत स्तर पर निर्माण पहुंच गया है, छत के बाद नक्कासी का काम शुरू होगा। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार सुरेंद्र सेठी, मूलचंद खींची, पंडित शांतिलाल शर्मा भादवामाता, इंजीनियर उत्सव जैन, पिंकू नागौरी सहित मंदिर निर्माण और संस्था से जुडे हुए पदाधिकारीगण मौजूद थे।

Construction of divine temple of  Bhadwamata: Social worker Ashok Arora reviewed the construction works.

 Temple construction reached roof level, instructions to engineers and contractors to pay special attention to quality

Neemuch. The construction of a divine and unique temple is going on at a fast pace in Bhadwamata, the world famous miraculous healing place known as Vaishnodevi of Malwa. Many construction works including Sabha Mandap, Shiv Temple in front of the Sanctum Sanctorum are being done by the famous social worker Ashok Arora Ganganagar. On Friday, social worker Arora took stock of the construction work. He instructed the contractor and Ingenium to pay special attention to the quality of the temple construction, the temple should be built in such a way that its attractiveness and strength remains for centuries and the coming generations will remember the construction of the divine temple.

The construction of the divine temple of Mahamaya Bhadwamata has been going on for the last 8 months. Not only is the administration getting construction done under the master plan, social workers are also taking active part in it. In front of the idol of Mataji, the development work of Sabha Mandap, Stepwell, Shiv Mandir Sanctum Sanctorum, Rang Mandap, Sabha Mandap, Havan Kund, Shivji’s Sabha Mandap, Jharokhas and other sanctum sanctorum are being done by the social worker Ashok Arora Ganganagar, the rest of the work is being done by the administration and others. Is in the hands of.

Social worker Shri Arora has prepared the map of the divine temple by Gujarat’s famous architect Varsha Ben. Social worker Shri Arora has specially appointed contractors and engineers for the divine temple, who are continuously monitoring the construction. On Friday, a meeting was held at Aastha Bhawan located in the temple premises under the chairmanship of social worker Mr. Arora. SDM Mamta Khede, engineers and contractors and others were present in the meeting. There was discussion in the meeting that how to provide divinity in the construction of the temple, what best things can be done.

The work of building a temple is not an easy one; it should be constructed with strength, keeping in mind that the divinity of the temple will remain intact for ages. Currently the construction has reached the roof level, carving work will start after the roof. On this occasion, senior journalists Surendra Sethi, Moolchand Khegi, Pandit Shantilal Sharma Bhadwamata, Engineer Utsav Jain, Pinku Nagauri and officials associated with the temple construction and organization were present.

यह भी पढ़ें : धर्म की निति पर चले तो जीवन सफल होता है-प्रमोद उपाध्याय

भादवामाता, Bhadwamata

Related Articles

Back to top button