Ayodhya-Ujjain अयोध्या-उज्जैन का ऐतिहासिक संबंध रहा है – मुख्यमंत्री डॉ. यादव Good News No 1
Ayodhya-Ujjain अयोध्या-उज्जैन का ऐतिहासिक संबंध रहा है – मुख्यमंत्री डॉ. यादव
रामलला प्राण-प्रतिष्ठा समारोह की मिठास फैलाने के लिए अयोध्या भेजे जा रहे हैं लड्डू
अयोध्या में होगा सम्राट विक्रमादित्य पर केंद्रित महानाट्य का मंचन
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने महाकाल से अयोध्या जाने वाले प्रसाद-रथ को मानस भवन भोपाल से प्रस्थान कराया
भोपाल । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि आज हमारे सामने वर्तमान की अयोध्या नगरी का जो भौगोलिक स्वरूप है उसे दो हजार साल पहले सम्राट विक्रमादित्य के काल में जीर्णोद्धार कर नया रूप दिया गया था, भव्य मंदिर भी सम्राट विक्रमादित्य द्वारा बनवाया गया। मध्यप्रदेश का विशेषकर उज्जैन का अयोध्या के लिए दो हजार साल पहले भी समर्पण रहा है।
वह युग पुन: वापस आ रहा है, भगवान श्री राम पांच सौ साल के संघर्ष के बाद पुनः गर्भ गृह में विराजमान हो रहे हैं, प्रसन्नता का विषय है कि यह सब हमारे सामने ही घटित हो रहा है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति उज्जैन द्वारा अयोध्या में भगवान रामलला मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में भेजे जा रहे 5 लाख लड्डू प्रसाद रथ के तुलसी मानस प्रतिष्ठान भोपाल से प्रस्थान के अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने “अयोध्या-मानव सृष्टि की प्रथम जन्मस्थली” पुस्तक का किया विमोचन
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने इससे पहले मानस प्रतिष्ठान स्थित श्री सिद्ध रघुनाथ मंदिर में भगवान राम का पूजन अर्चन किया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने श्री रामगोपाल सोनी द्वारा लिखित “अयोध्या- मानव सृष्टि की प्रथम जन्मस्थली” पुस्तक का विमोचन भी किया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने केसरिया ध्वजा लहराकर अयोध्या के लिए प्रसाद-रथ के रूप में चार ट्रक रवाना किये।
प्रत्येक ट्रक में सवा लाख लड्डू हैं। इस अवसर खेल एवं युवा कल्याण तथा सहकारिता मंत्री श्री विश्वास सारंग, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीमती कृष्णा गौर, भोपाल महापौर श्रीमती मालती राय, विधायक श्री रामेश्वर शर्मा, श्री भगवान दास सबनानी, भोपाल विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री लिली अग्रवाल उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी का निर्देश है कि श्रीराम जन्म भूमि मंदिर के दर्शन के लिए देशवासी क्रमबद्ध रूप से अयोध्या आएं। जब मध्यप्रदेश का नंबर आएगा, तब सम्राट विक्रमादित्य पर केंद्रित महानाट्य के मंचन द्वारा सम्राट विक्रमादित्य के विराट स्वरूप को जीवंत करते हुए हम अयोध्या पहुंचेंगे।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी लोकतंत्र को गौरान्वित कर रहे हैं और लोकतंत्र की शक्ति का सार्थक उपयोग करते हुए उन्होंने रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह का मार्ग प्रशस्त किया। उज्जैन से अयोध्या लड्डू भेजकर हम समाज में प्राण प्रतिष्ठा समारोह की मिठास बनाए रखना चाहते हैं। भोपाल के मानस प्रतिष्ठान से अयोध्या के लिए लड्डू प्रसाद का प्रस्थान भी शुभ है।
भगवान श्री राम के जीवन में मर्यादा के विविध रूपों का पालन करने के प्रसंग प्रस्तुत किए
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा है कि भगवान राम का जीवन संघर्षों से भरा रहा, उनके जीवन ने मर्यादा के विविध रूपों का पालन करने के प्रसंग प्रस्तुत किए और महर्षि वाल्मीकि ने विविध प्रसंगों को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य किया। भगवान श्रीकृष्ण मनुष्य को मर्यादा में जीवन जीने की प्रेरणा देते हैं। भगवान श्रीराम के प्रति प्रेम, श्रद्धा, भक्ति की प्रतिमूर्ति के रूप में ही श्रीराम जन्म भूमि मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हो रही है, परन्तु खेद का विषय है कि कुछ लोग इस शुभ अवसर पर प्रश्न चिन्ह लगा रहे है।
हमारी ऐतिहासिक और पौराणिक घटनाओं की पुष्टि वर्तमान का ज्ञान और आधुनिक यंत्र भी करते हैं
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने उज्जैनी के महत्व का उल्लेख करते हुए कहा कि उज्जैनी में संपूर्ण सृष्टि समाहित है। विश्व के सात सागर प्रतीक स्वरूप उज्जैन के सप्त-सागर में विद्धमान है, 84 लाख योनियों का प्रतिनिधित्व उज्जैन का 84 महादेव मंदिर करता है। द्वारिका सहित हमारी कई ऐतिहासिक और पौराणिक घटनाओं की पुष्टि वर्तमान का ज्ञान और आधुनिक यंत्र करते हैं।
प्रसाद रथ के चालकों का भी किया गया सम्मान
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने केसारिया ध्वजा फहराकर लड्डूओं के चार ट्रकों का अयोध्या के लिए प्रस्थान कराया। उल्लेखनीय है कि यह लड्डू महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति उज्जैन द्वारा बनाए गए हैं। लड्डूओं को विशेष पैकेट में भरकर अयोध्या भेजा जा रहा है। मानस भवन में आयोजित कार्यक्रम में महाकाल मंदिर के पुजारी श्री प्रदीप गुरु का सम्मान भी किया गया। इसके साथ ही लड्डू प्रसाद उज्जैन से अयोध्या जिन प्रसाद रथों (ट्रकों) में ले जाया जा रहा है उन ट्रकों के चालकों का सम्मान भी किया गया।
Ayodhya-Ujjain has a historical relationship – Chief Minister Dr. Yadav
Laddus are being sent to Ayodhya to spread the sweetness of Ramlala’s consecration ceremony.
Mahanatya centered on Emperor Vikramaditya will be staged in Ayodhya
Chief Minister Dr. Mohan Yadav flagged off the Prasad Rath going from Mahakal to Ayodhya from Manas Bhawan, Bhopal.
Bhopal . Chief Minister Dr. Mohan Yadav said that the geographical form of the present day Ayodhya city in front of us was renovated and given a new look two thousand years ago during the reign of Emperor Vikramaditya. The grand temple was also built by Emperor Vikramaditya. Madhya Pradesh, especially Ujjain, has been dedicated to Ayodhya even two thousand years ago.
That era is coming back again, Lord Shri Ram is again sitting in the sanctum sanctorum after a struggle of five hundred years, it is a matter of happiness that all this is happening in front of us. Chief Minister Dr. Mohan Yadav was addressing the program on the occasion of departure from Tulsi Manas Pratisthan Bhopal of 5 lakh Laddoo Prasad chariot being sent by Shri Mahakaleshwar Temple Management Committee Ujjain to commemorate the consecration of Lord Ramlala Murti to Ayodhya.
Chief Minister Dr. Yadav released the book “Ayodhya – the first birthplace of human creation”
Earlier, Chief Minister Dr. Yadav worshiped Lord Ram at Shri Siddha Raghunath Temple located at Manas Pratisthan. Chief Minister Dr. Yadav also released the book “Ayodhya – The First Birthplace of Human Creation” written by Shri Ramgopal Soni. Chief Minister Dr. Yadav hoisted the saffron flag and sent four trucks in the form of Prasad-rath for Ayodhya. There are 1.25 lakh laddus in each truck.
On this occasion, Sports and Youth Welfare and Cooperation Minister Mr. Vishwas Sarang, Minister of State for Backward Classes and Minority Welfare (Independent Charge) Mrs. Krishna Gaur, Bhopal Mayor Mrs. Malti Rai, MLA Mr. Rameshwar Sharma, Mr. Bhagwan Das Sabnani, Vice Chairman of Bhopal Development Authority Mr. Lily Aggarwal was present.
Chief Minister Dr. Yadav said that Prime Minister Shri Modi has directed that the countrymen should come to Ayodhya systematically to visit the Shri Ram Janmabhoomi temple. When Madhya Pradesh’s turn comes, then we will reach Ayodhya by bringing alive the great form of Emperor Vikramaditya by staging a great drama centered on Emperor Vikramaditya.
Chief Minister Dr. Yadav said that Prime Minister Shri Narendra Modi is making democracy proud and by making meaningful use of the power of democracy, he paved the way for the Ramlala Pran Pratishtha ceremony. By sending laddus from Ujjain to Ayodhya, we want to maintain the sweetness of the life consecration ceremony in the society. The departure of Laddu Prasad from Bhopal’s Manas Pratishthan to Ayodhya is also auspicious.
Presented the incidents of following various forms of dignity in the life of Lord Shri Ram.
Chief Minister Dr. Yadav has said that the life of Lord Ram was full of struggles, his life presented incidents of following various forms of dignity and Maharishi Valmiki did the work of spreading various incidents to the people. Lord Shri Krishna inspires humans to live a life of dignity. Ramlala’s life is being consecrated in the Shri Ram Janmabhoomi temple as an embodiment of love, devotion and devotion towards Lord Shri Ram, but it is a matter of regret that some people are raising questions on this auspicious occasion.
Our historical and mythological events are also confirmed by present knowledge and modern instruments.
Referring to the importance of Ujjaini, Chief Minister Dr. Yadav said that the entire creation is contained in Ujjaini. The symbol of the seven oceans of the world is present in the Sapta Sagar of Ujjain, 84 lakh Yonis are represented by the 84 Mahadev temples of Ujjain. Many of our historical and mythological events including Dwarka are confirmed by present day knowledge and modern instruments.
Drivers of Prasad Rath were also honored
Chief Minister Dr. Yadav hoisted the saffron flag and sent four trucks of laddus to Ayodhya. It is noteworthy that these laddus have been made by the Mahakaleshwar Temple Management Committee, Ujjain. The laddus are being packed in special packets and sent to Ayodhya. Mahakal temple priest Shri Pradeep Guru was also honored in the program organized at Manas Bhawan. Along with this, the drivers of the Prasad chariots (trucks) in which Laddus Prasad is being taken from Ujjain to Ayodhya were also honoured.
यह भी पढ़ें : एक शाम श्रीराम के नाम’ नीमच जिला प्रेस क्लब का विनम्र प्रयास, अभा. कवि सम्मेलन 20 जनवरी को, देश के ख्यातनाम कवि आएंगे
अयोध्या-उज्जैन, Ayodhya-Ujjain, अयोध्या-उज्जैन, Ayodhya-Ujjain, अयोध्या-उज्जैन, Ayodhya-Ujjain, अयोध्या-उज्जैन, Ayodhya-Ujjain, अयोध्या-उज्जैन, Ayodhya-Ujjain, अयोध्या-उज्जैन, Ayodhya-Ujjain, अयोध्या-उज्जैन, Ayodhya-Ujjain, अयोध्या-उज्जैन, Ayodhya-Ujjain