नीमच

सरकार से नाम मात्र के शुल्क पर खरीदें यह पौधा 2 साल में मिलेगा बड़ा लाभ किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी

कृषक बांस पौधा लगावे एवं 150 rs प्रति पौधा शासन से प्राप्त करे।
पौधा भी निशुल्क हरकीयखाल नर्सरी के प्राप्त किया जा सकता है।

वन विभाग रामपुरा से प्राप्त जानकारी के अनुसार 

सरकार से नाम मात्र के शुल्क पर खरीदें यह पौधा 2 साल में मिलेगा बड़ा लाभ किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी

कृषि भूमि पर बांस पौध रोपण हेतु राष्ट्रीय बांस मिशन योजना

राष्ट्रीय बांस मिशन की पुनरीक्षित गाईडलाइन्स (वर्ष 2025) के अनुसार राष्ट्रीय बांस मिशन योजनांतर्गत कृषक द्वारा बांस पौध रोपण को प्रोत्साहित करने हेतु रु 150/- प्रति पौधे की दर से निम्नानुसार अनुदान दिया जावेगा।

कृषि भूमि पर बास पौध रोपण हेतु राष्ट्रीय बांस निशन योजना अंतर्गत अनुदान :

अनुदान राशिः निजी क्षेत्र में (50% अनुदान) ₹150 प्रति पौधा की दर से

पात्रता: प्रति हितग्राही अधिकतम 10 हेक्टेयर / 4000 पौधों के रोपण तक

अनुदान वितरण का विवरणः

Contort-8839159998

 

1. प्रथम वर्षः

प्रथम किश्तः राशि १ 60 प्रति पौधा (माह अगस्त सितम्बर में रोपित जीवित पौधों के सत्यापन के आधार पर)

द्वितीय किश्तः राशि ₹ 30 प्रति पौधा (माह नवंबर दिसंबर में रोपित जीवित पौधों के सत्यापन के आधार पर)

2. ‌द्वितीय वर्षः

राशिः २८० प्रति पौधा, जीवितता के आधार पर (माह नवम्बर-दिसम्बर में)

जीवितता प्रतिशत के आधार पर अनुदान वितरणः

दु‌द्वितीय वर्ष में पूर्ण अनुदान की पात्रताः

न्यूनतम जीवितता 80% से अधिक होने पर (मृत पौधों के बदलाव सहित)

‌द्वितीय वर्ष में जीवितता प्रतिशत 50% से 80% होने परः

जीवित पौधों के आधार पर अनुदान वितरण (मृल पौधों के बदलाव सहित)

Related Articles

Back to top button