धर्म

सकल जैन श्वेताम्बर एकता के पक्ष में 91 वां श्री णमोकार महामंत्र के जाप

नीमच । परम पूज्य आचार्य देव श्री निपूण रत्न सुरिश्वर जी म.सा.आदि ठाणा एवं शांत क्रांत गच्छनायक आचार्य देव श्री विजय राज जी म.सा. व राष्ट्र संत कमल मुनी जी कमलेश  के पावन आशीर्वाद से अखिल विश्व णमोकार प्रेम मण्डल नीमच द्वारा प्रति पूर्णिमा सर्वाधिव्याधि विनाशक सुख शांति  समृद्धि आरोग्य प्रदायक श्री णमोकार महामंत्र के जाप के कार्यक्रम श्री वासुपूज्य स्वामी श्वेताम्बर जैन मंदिर इंदिरा नगर नीमच दिनांक 28 अक्टुबर 2023 शनिवार  आसोज शुक्ल पूर्णिमा को सांय 7.30 बजे से 8.30 बजे तक रखे गये हैं ।

मण्डल अध्यक्ष लालचंद बाफना एवं सचिव जितेन्द्र सकलेचा ने जानकारी देते हुए बताया कि सकल श्वेताम्बर जैन एकता के पक्ष में यह 91 वां जाप है । सकल जैन श्री संघ इस जाप में आवष्यक रूप से उपस्थित रहें ताकि जैन श्वेताम्बर एकता का प्रयोजन में शीघ्र सफलता प्राप्त कर सके । जाप प्रभावना एवं लक्की ड्रा के लाभार्थी ललित जी राजेश जी बाफना परिवार नीमच है ।

समस्त नवकार मंत्र आराधक से निवेदन है कि श्री णमोकार महामंत्र के जाप एवं श्री सभी कार्यक्रमों में भाग लेकर जिन शासन की शोभा में अभिवृद्धि करें । आप सभी मास्क आदि का उपयोग एवं सावधानियां रखें । मण्डल प्रवक्ता शोभाराम वीरवाल जैन द्वारा जानकारी दी गई एवं सभी साधार्मिक बंधुओं से जाप में शमिल होने कि अपील कि है ।

 

Related Articles

Back to top button