
एक अप्रैल मंगलवार को हायर सेकेण्डरी स्कूल गाँधी सागर नम्बर तीन पर प्रवेशोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम के मुख्य आतिथ्य संजय तिल्लानी , विशाल कलोशिया, पंकज क्षौत्रिय थे इस अवसर पर अतिथियों ने माँ सरस्वती पूजन के अपरांत नवागत विद्यार्थीयों को माल्यार्पण कर पाठ्य पुस्तके वितरण की । अतिथियों का स्वागत-सत्कार माल्यार्पण कर प्रभारी प्राचार्य मुकेश वशिष्ट एवं विद्यालय स्टॉफ ने किया । इसी प्रकार हाई स्कूल गाँधीसागर में भी प्रवेशोत्सव अतिथियों की उपस्थिती में किया जहाँ कार्यक्रम का संचालन प्राचार्य शेखर वधवा ने किया ।