इन्टरनेशनल सिंधी समाज संगठन ने झूलेलाल भगवान को लगाया छप्पन भोग, दीपावली मिलन समारोह संपन्न
इन्टरनेशनल सिंधी समाज संगठन ने झूलेलाल भगवान को लगाया छप्पन भोग, दीपावली मिलन समारोह संपन्न
नीमच। इंटरनेशनल सिँधी समाज संगठन द्वारा दीवाली के चँड के उपलक्ष्य में इष्टदेव श्री झूलेलाल भगवान को 56 भोग लगाया गया। समाज की महिलाओ द्वारा एक दूसरे को दीवाली की बधाइयाँ दे कर मिठाईया खिलाई दिये जलाए गए। आरती पल्लव कर प्रसाद बांटा, इंटरनेशनल सिँधी समाज संगठन की अध्यक्ष दिव्या लालवनी ने बताया, कि इष्ट देव भगवान से सभी परिवारों की खुशहाली के लिए कामना करना है, जिससे परिवारजनों के ऊपर कोई विपदा नही आए एवं खुशहाल जीवन चलता रहे।
भागेश्वर मंदिर प्रांगण में भगवान श्री झूलेलाल को छप्पन भोग अर्पित किए गए। इस छप्पन भोग में विविध प्रकार के भोज्य पदार्थों का भोग लगाया गया। इसमे सभी ने अपने घरों से अनेक प्रकार की पारंपरिक डिश तैयार करके इस आयोजन में शामिल करते हुए इष्टदेव को अर्पित भगवान झूलेलाल की आराधना पर नृत्य किया। दीपक जला व फटाके चला कर आतिशबाजी से प्रसन्नता का इजहार किया। इसमें इसके साथ ही महाआरती का आयोजन किया गया। श्रृद्धालुओं ने जयकारे लगाए। कार्यक्रम के समापन पर सभी परिवारों की खुशहाली के लिए अरदास की गई एवं परंपरागत पल्लव पूजा की गई।
इस अवसर पर अध्यक्ष दिव्या लालवनी, सचिव कोमल भागवानी, पलक लालवनी, महक चावला, करीना भाग्यवानी, मोनिका पाहुजा, पायल लालवानी, अंजलि आसवानी, भारती मंगवानी, जिया रामचंदानी, काजल दमेचा,लक्ष्मी प्रेमाणी, हिमांशी रामचंदानी, लता होतवानी और इस दौरान बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे शामिल रहे। उपस्थित सभी भक्तों को प्रसादी का वितरण किया गया।