नीमच

शहर के मुख्य मार्गो पर बीजेपी प्रत्याशी के महा जनसंपर्क में उमड़ा जन सैलाब

शहर के मुख्य मार्गो पर बीजेपी प्रत्याशी के महा जनसंपर्क में उमड़ा जन सैलाब

 

नीमच। कहो दिल से बापू फिर से.. अबकी बार, फिर चौथी बार ….नीमच लगाएगा जीत का चोका.. फिर से चोट करारी है बापू सब पर भारी है… इन नारों से बुधवार को नीमच की सड़कें गुंजा मान हो गई। अवसर था भाजपा प्रत्याशी दिलीप सिंह परिहार का महा जनसंपर्क का जो गली मोहल्लों से गुजर रहा था तो भाजपा कार्यकर्ताओं व आमजन ने श्री परिहार को भरपूर स्नेह व प्यार देकर इस बार भी भाजपा की जीत एवं मप्र में भाजपा की सरकार बनाने हेतू आश्वसत किया।

स्थानीय स्वर्णकार धर्मशाला से सुबह 10 बजे श्री परिहार का महा जनसंपर्क शुरू हुआ, बेंड बाजो व ढोलक की थाप पर भाजपा कार्यकर्ताओं का जोश देखते ही बनता था भाजपा कार्यकर्ता भाजपा के झंडा लहरा रहे थे , महिलाएं पुरुष व युवा कार्यकर्ता नाचते कूदते आमजन से भाजपा को विजय श्री दिलाने का आग्रह कर रहे थे।

जगह जगह फलों से तुले बापू-

भाजपा प्रत्याशी श्री परिहार को भाजपा कार्यकर्ताओं व आमजन ने अमरूद, सेवफल व केलो आदि फलों से तोलने के साथ ही भव्य आतिशबाजी की गई जगह-जगह साफा बांधे गये एवं मालाओं से जगह-जगह लादकर स्वागत किया एवं आमजनों द्वारा जगह-जगह श्रीफल भेंटकर विजय श्री का आशीर्वाद दिया ।
इस दौरान जनसंपर्क में चल रहे विभिन्न कलाकार भी आकर्षण का केंद्र बने हुए थे तथा युवा कार्यकर्ता व छोटे बच्चे में उनके साथ सेल्फी लेने की होड़ मची हुई थी ।

महिलाएं बढ़-चढकर हुई शामिल –

संपर्क के दौरान महिलाओं की संख्या बड़ी मात्रा में देखने को मिली भाजपा से जुड़ी तथा महिलाओं कार्यकर्ताओं में उत्साह देखते ही बन रहा था अनेको महिलाओं ने मोदी जी तथा कमल की प्रिंट वाली साडि़यां पहन रखी थी तथा भाजपा को जीत दिलाने का आग्रह करते दिख रही थी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा चलाई जा रही लाडली बहना योजना का असर भी आज यहां देखने को मिला आम महिलाओं द्वारा अपनी भागीदारी भी यहां बड़ी मात्रा में दर्ज करवाई।

महा जनसंपर्क के दौरान सांसद सुधीर गुप्ता, जिला अध्यक्ष पवन पाटीदार ,जिला प्रभारी महेंद्र भटनागर, चुनाव संयोजक राकेश भारद्वाज , नगर पालिका अध्यक्ष स्वाति चोपड़ा, राकेश पप्पू जैन, जगदीश गुर्जर , संतोष चोपड़ा ,मंडल अध्यक्ष योगेश जैन, मोहन सिंह राणावत, दीपक नागदा, अर्जुन सिंह सिसोदिया, मधु राजोरा, मेहर सिंह जाट, बापु सिंह चौहान, मनीष चौरसिया, बलवंत महावर, राजू पटेल, कान्हा सोनी, संतोष पंजाबी, लक्ष्मण सिंह भाटी, प्यार सिंह चुंडावत, दारा सिंह यादव, नवलकृष्ण सुरावत, सूरज सिंह, रवि यादव, पुष्कर सिंह चौहान, सतीश यादव, मदन गुर्जर, वीरेंद्र पाटीदार परमानंद शर्मा, अवंतिका जाट, सुचित्रा परिहार, अरुण तलरेजा, हेमलता परिहार, रितु नागदा, हेमलता धाकड़, कमलेश मंदलिया, वंदना खंडेलवाल, गुंजन राठौर, शारदा पाटनी, रंजना परमल, मनोहर मोटवानी, धर्मेश पुरोहित, शशि कल्याणी, राकेश कटोरिया, आलोक सोनी, रूपेंद्र लॉक्स, कमल सिंह राठौड़, अशफाक बोहरा, भीम सिंह सैनी, देवी लाल पटेल, मिश्रीलाल रियार, श्री विश्वकर्मा, परशुराम पटेल, पुरुषोत्तम मिश्रा, शंकर बंसल, अरविंद जायसवाल, अनुराग बंसल, अनिल धाकड़, राजू परमार, मनोहर सिंह सोलंकी, विकास नामदेव, रामगोपाल पाराशर, कोकू शर्मा, भरत जोशी, दुर्गेश शर्मा, राजेश केसरा, अशफाक कुरैशी, हाजी जावेद, राहुल गॉड, विनय मारू, दिनेश यादव, चंचल बाहेती, कुलदीप सिंह, तेज सिंह सिसोदिया, मनीष बेस, किशन शर्मा, देवकरण शर्मा, अशोक शर्मा, रतन मलावत, वासुदेव मेघवाल, विनोद नागदा आदि सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता व आमजन उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button