नीमच

राष्‍ट्रपिता महात्‍मागांधी की पुण्‍यतिथि पर नशा मुक्ति हेतु किया जागरूक Good News 1

Father of The Nation राष्‍ट्रपिता महात्‍मागांधी की पुण्‍यतिथि पर नशा मुक्ति हेतु किया जागरूक

मद्य निषेध संकल्‍प दिवस अंतर्गत जनजागरूकता गतिविधियॉप्रतियोगिताऐं आयोजित

नीमच। Father of The Nation राष्‍ट्रपिता महात्‍मागांधी की पुण्‍यतिथि पर नशा मुक्ति हेतु किया जागरूक  सामाजिक संस्‍था समर्पण फाउण्‍डेशन द्वारा सीईओं जिला पंचायत श्री गुरूप्रसाद तथा उपसंचालक सामाजिक न्‍याय एवं दिव्‍यांगजन सशक्तिकरण विभाग एवं अति. सीईओं श्री अ‍रविन्‍द डामोर के निर्देशन में एवं नोडल अधिकारी जिला समन्‍वयक जन अभियान परिषद श्री वीरेन्‍द्र सिंह ठाकुर एवं संस्‍था अध्‍यक्ष श्रीमती मीरा थापा के मार्गदर्शन में राष्‍ट्रपिता महात्‍मा गांधी की पुण्‍यतिथी के अवसर पर मद्य निषेध संकल्‍प दिवस अंतर्गत विभिन्‍न स्‍थानों पर नशा मुक्ति हेतु जन जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया गया।

संस्‍था उपाध्‍यक्ष श्री शेर अली द्वारा मनासा के ग्राम पिपलिया रुंडी ग्राम पंचायत पिपलिया रावजी में शासकीय स्‍कूली बच्‍चों की रैली निकाल कर नशा छोडने हेतु लोगो को संदेश दिया एवं ग्राम के युवाओं, बुजुर्गों को नशा नहीं करने के बारे मे बताया व उनसे संकल्‍प पत्र भरवाये गये। आयोजन में मुख्य अतिथि श्री चांदमल पाटीदार, श्री बबलू नाडावत,  श्री भारत नाडावत,  महेंद्र अनिल कर्मावत आदि उपस्थित रहे।

नवांकुर सेक्‍टर प्रभारी श्रीमती दीपा चौ‍रडिया द्वारा जीरन तहसील के ग्राम फोफलिया के शासकीय माध्‍यमिक विद्यालय में नशा मुक्ति जागरूकता हेतु बच्‍चों की भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें मुख्‍य अतिथि श्रीमती किरण प्रकाश भटनागर प्राचार्य,  विशेष अतिथि शिक्षक श्री रामनारायण अहिरवार एवं अध्‍यक्षता राजु कुंवर राठौड ने की। अतिथियों द्वारा प्रतियोगिता में प्रथम स्‍थान कु. अंतिम पिता श्री गुलाबचंद मीणा, द्वितीय स्‍थान कु. तम्‍मना शेरखांत तथा तृतीय स्‍थान कु. संजना पिता श्री पिरूलाल मीणा ने प्राप्‍त किया एवं दो प्रोत्‍साहन प्रमाण पत्र प्रदान किये गय।

प्राचार्य श्रीमती भटनागर ने बच्‍चों को मार्गदर्शन देते हुए कहा कि हमें जीवन में कभी भी नशा नहीं करना है, नशे से हमारा जीवन खराब हो जाता है एवं हमारा परिवार भी दुखी रहता है। यदि आपके परिवार में कोई नशा करता है तो आप अपने परिवार के सदस्‍यों को नशे के नुकसान बतायें एवं उनसे नशा छुडायें ताकि हमारा परिवार खुशहाल रहें।

जीरन में आंगनवाडी केन्‍द्र क्रमांक 5 में महिलाओं के लिए जागरूकता बैठक आयोजित की जिसमें आंगनवाडी केन्‍द्र प्रभारी एवं नगर विकास प्रस्‍फुटन समिति जीरन की अध्‍यक्ष श्रीमती संतोष कुंवर द्वारा महिलाओं को नशामुक्ति अभियान में सहयोग करने के लिए प्रेरित किया एवं सभी को इस संबंध में संकल्‍प दिलाया। संचालन एवं आभार दीपा चौरडिया ने किया।

Awareness raised for drug addiction on the death anniversary of Father of the Nation Mahatma Gandhi

Public awareness activities, competitions organized under Prohibition Resolution Day

Neemuch. Social organization Samarpan Foundation, CEO District Panchayat Shri Guruprasad and Deputy Director Social Justice and Empowerment of Persons with Disabilities Department and Atti. Under the direction of CEO Shri Arvind Damor and under the guidance of Nodal Officer District Coordinator Jan Abhiyan Parishad Shri Virendra Singh Thakur and organization President Mrs. Meera Thapa, public awareness activities for de-addiction at various places under the Prohibition Resolution Day on the occasion of the death anniversary of Father of the Nation Mahatma Gandhi. Was organized.

Vice President of the organization Mr. Sher Ali took out a rally of government school children in village Pipliya Rundi Gram Panchayat Pipliya Raoji of Manasa and gave a message to the people to give up drug addiction and told the youth and elders of the village about not taking drugs and made them fill resolution forms. . Chief guest Shri Chandmal Patidar, Shri Bablu Nadawat, Shri Bharat Nadawat, Mahendra Anil Karmawat etc. were present in the event.

Navankur sector in-charge, Mrs. Deepa Chouradia, organized a speech competition for children for drug de-addiction awareness in the government secondary school of village Phofalia of Jeeran tehsil, in which the chief guest was Mrs. Kiran Prakash Bhatnagar, principal, special guest teacher Mr. Ramnarayan Ahirwar and president Raju Kunwar Rathod. of. First place in the competition given by the guests to Ku. Last father Shri Gulabchand Meena, second position Ku. Tammana Sherkhant and third place Ms. Sanjana’s father Shri Pirulal Meena received and was given two incentive certificates.

While giving guidance to the children, Principal Mrs. Bhatnagar said that we should never take drugs in life, drugs spoil our life and our family also remains unhappy. If someone in your family is a drug addict, then you should tell your family members about the harms of drug addiction and help them get rid of the drug so that our family remains happy.

An awareness meeting was organized for women in Anganwadi center number 5 in Jeeran, in which Mrs. Santosh Kunwar, in-charge of Anganwadi center and chairperson of the Urban Development Development Committee, Jeeran, inspired the women to cooperate in the de-addiction campaign and made everyone take a pledge in this regard. Operation and gratitude was done by Deepa Chourdia.

यह भी पढ़ें : पात्र हितग्राहियों को शासन की योजनाओं का लाभ दिलाएं-श्री जैन

राष्‍ट्रपिता, Father of The Nation

Related Articles

Back to top button