नीमच

रामपुरा महाविद्यालय में छात्रों इतना रोष की लगा डाला गेट पर ताला, प्रोफेसरों की मनमानी के खिलाफ की जमकर नारेबाजी

रामपुरा महाविद्यालय में छात्रों इतना रोष की लगा डाला गेट पर ताला, प्रोफेसरों की मनमानी के खिलाफ की जमकर नारेबाजी

रामपुरा। जिले का वर्षों पुराना शासकीय महाविद्यालय है रामपूरा, जिसमें प्रदेश के दो मुख्यमंत्री सहित अनेक कैबिनेट मंत्रियों ने  शिक्षा हासिल की और आज अपने पद पर कायम रहकर रामपुरा की शिक्षा का नाम रोशन कर रहै है, किंतु कुछ लापरवाही प्रोफेसर की वजह से छात्र- छात्राओं को शिक्षा मैं परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है जिसका उदाहरण आज देखने को मिला, महाविद्यालय के विज्ञान के टीचर धर्मेंद्र सिंह फिरोजिया पिछले कई समय से समय पर उपस्थित न होकर छात्रों को पढ़ाई से वंचित कर रहे हैं

वही एक और खेल प्रेफेसर उदयभान सिंह जादव वह भी समय पर उपस्थित न होकर छात्रों की क्रीडा प्रतियोगिता में बाधक बन रहे हैं इसी को लेकर आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने महाविद्यालय के बाहर तालाबंदी कर रोष प्रकट किया तथा नारेबाजी की इसी के साथ मांग की है कि छात्रों के शिक्षा के साथ खिलवाड़ हम बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेंगे, और अगर इसी तरह आगे भी इनका रवैया चलता रहा तो हम उग्र आंदोलन करेंगे! इस संबंध में महाविद्यालय के प्राचार्य बलराम सोनी ने छात्राओं को समझाते हुए कहा की भविष्य में अगर यह प्रोफेसर लाफरवाही करेंगे तो उनके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी  इस संबंध में विद्यार्थी परिषद के मनासा भाग सय्योजक अनिकेत झवर व नगर मंत्री माधव सोनी ने बताया कि हमारे छात्रों के साथ भी उक्त प्रोफेसर ने अपशब्द कहकर अभद्र व्यवहार किया इसलिए हमने इसका आज विरोध किया है

 

Related Articles

Back to top button