नीमच

राज्‍य सेवा परीक्षा नीमच में चार परीक्षा केंद्रों पर 17 दिसम्‍बर को होगी Good News No.1

राज्‍य सेवा परीक्षा नीमच में चार परीक्षा केंद्रों पर 17 दिसम्‍बर को होगी

 

नीमच। State Service Examination राज्‍य सेवा परीक्षा नीमच में चार परीक्षा केंद्रों पर 17 दिसम्‍बर को होगी । मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग, इंदौर द्वारा राज्य सेवा एवं वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा, 17 दिसम्‍बर 2023 को दो सत्रों में प्रातः 10:00 बजे से 12:00 बजे तक तथा दोपहर 2.15 बजे से 4.15 बजे तक जिला मुख्यालय नीमच पर आयोजित की जा रही है। नीमच जिले में कुल परीक्षार्थी 1304 है।

परीक्षा केन्द्र श्री सीताराम जाजू कन्या महाविद्यालय नीमच पर 350, स्वामी विवेकानन्द स्‍नातकोत्तर महाविद्यालय नीमच पर 204, शा.बालक उ.मा.वि.क्रमाक 02 पर 500 एवं एम.एल.बी.शा.कन्या उ.मा.वि.नीमच नगर पर 250 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा हेतु उड़न दस्ते का गठन किया जाकर 4 दल बनाऐ गये है।

संयुक्‍त कलेक्‍टर सुश्री प्रीति संघवी ने बताया, कि आयोग द्वारा अभ्यर्थियों हेतु परीक्षा संबंधी महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए गये है।परीक्षा में प्रवेश पाने के लिए प्रवेश पत्र अनिवार्य रूप से साथ में लाएँ। परीक्षा कक्ष में निर्धारित अनुक्रमांक (रोल नंबर) की सीट पर ही बैठें।

राज्‍य सेवा परीक्षा

प्रवेश पत्र पर अंकित अनुक्रंमाक को ही ओ.एमआर शीट के निर्धारित स्थान पर लिखे तथा संबंधित गोले को काले डॉट पेन से पूरा भरे।ओएमआर शीट में प्रश्न-पत्र के सेट के गोले को काले डॉट पेन से ध्यान से भरें, सेट का गोला न भरने पर या सही गोला न भरने पर मूल्यांकन नहीं किया जाएगा। समस्त कार्य काले डॉट पेन से ही करें। ओ.एम.आर शीट में सही उत्तर के गोले को भी काले डॉट पेन से ही पूरा भरे।ओएमआर शीट पर निर्धारित स्थान पर हस्ताक्षर अनिवार्यतः करें।

ओ.एम.आर. शीट पर व्हाइटनर का प्रयोग पूर्णतः प्रतिबंधित है। अभ्यर्थी अपनी ओएम.आर शीट कक्ष के वीक्षक के हाथ में ही सौंपें एवं उनकी अनुमति पश्चात ही कक्ष छोड़े।  परीक्षा में अनुशासनहीनता तथा अनुचित साधनों का प्रयोग करने पर आपकेविरुद्ध अनुशासनात्‍मक कार्यवाही करते हुए आपको परीक्षा कक्ष से निष्कासित किया जाएगा। ऐसी स्थिति में आयोग द्वारा जारी विज्ञापन में वर्णितअनुशासनात्मक निर्देशों के तहत आपके विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।

State Service Examination राज्‍य सेवा परीक्षा

जिन अभ्यर्थियों के ऑनलाइन आवेदन-पत्र के अनुसार , ऑनलाइन प्रवेश-पत्र में उनके फोटो तथा हस्ताक्षर स्पष्टनहीं है या अनुपलब्ध है अथवा त्रुटिपूर्ण हैं, ऐसे आवेदक निम्नलिखित प्रक्रिया का पालन करें-अपने ऑनलाइन प्रवेश पत्र पर विहित स्थान पर अपना फोटो चिपकाकर उसके नीचे अपने हस्ताक्षर करे तथा फोटो आबंटित परीक्षा केन्द्राध्यक्ष से प्रमाणित कराएँ।

अपने फोटो की एक प्रति साथ ले जाएँ, उक्त फोटो के पीछे अपना नाम, आवेदन-पत्र क्रमांक एवं रोल नंबर अंकित करें। अपने साथ अपने आवेदन पत्र की रसीद की प्रति (जो आवेदन-पत्र जमा करते समय प्राप्त हुई थी) साथ ले जाएँ तथा मांगे जाने पर वीक्षक को प्रस्तुत करें।

Write the roll number mentioned on the admit card in the prescribed space of the OMR sheet and fill the respective circle completely with a black dot pen. Fill the circle of the question paper set in the OMR sheet carefully with a black dot pen, do not cover the circle of the set. Evaluation will not be done if the circle is not filled correctly. Do all the work with black dot pen only. Fill the correct answer circle in the OMR sheet completely with a black dot pen. It is mandatory to sign at the designated place on the OMR sheet.

O.M.R. Use of whitener on the sheet is completely prohibited. Candidates should hand over their OMR sheet to the invigilator of the room and leave the room only after his permission. In case of indiscipline and use of unfair means in the examination, disciplinary action will be taken against you and you will be expelled from the examination hall. In such a situation, action will be taken against you as per the disciplinary instructions mentioned in the advertisement issued by the Commission.

राज्‍य सेवा परीक्षा नीमच में चार परीक्षा केंद्रों पर 17 दिसम्‍बर को होगी Good News No.1

State Service Examination राज्‍य सेवा परीक्षा कक्ष में वर्जित वस्तुएँ

परीक्षा में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, संचार उपकरण, मोबाइल, पेजर तथा केलक्यूलेटर आदि का प्रयोग पूर्णत: प्रतिबंधित है। परीक्षा कक्ष में जूते-मोजे पहनकर प्रवेश वर्जित होगा। परीक्षार्थी चप्पल व सैंडल पहनकर आ सकते हैं। चेहरे को ढक कर परीक्षा कक्ष में प्रवेश वर्जित होगा।

एसेसरीज जैसे बालों को बाँधने का क्लचर, बक्कल, घड़ी, हाथ में पहने जाने वाले मैटेलिक, चमड़े के बैड,कमर में पहने जाने वाले बेल्ट, धूप में पहने जाने वाले चश्मे, पर्स, वॉलेट, टोपी वर्जित है। ध्यान रखें सिर, नाक, गला, हाथ-पैर, कमर आदि में पहनने वाले सभी प्रकार के आभूषण तथा हाथ में बैंधे धागे, कलावा, रक्षासूत्र, तावीज आदि की सूक्ष्मता से परीक्षण व तलाशी ली जाएगी। अत्यावश्यक होने पर ही पहन कर आये

#State Service Examination, #State Service Examination, #राज्‍य सेवा परीक्षा, #राज्‍य सेवा परीक्षा

यह भी पढ़ें : दिव्यांग प्रतिभाओं को सहायता की नहीं आत्म संबल की आवश्यकता महत्वपूर्ण होती है 

 

Conclusion: The State Service Examination will be held on December 17 at four examination centers in Neemuch. State Service and Forest Service Preliminary Examination is being conducted by Madhya Pradesh Public Service Commission, Indore on 17th December 2023 in two sessions from 10:00 AM to 12:00 PM and from 2.15 PM to 4.15 PM at District Headquarters Neemuch. . The total number of candidates in Neemuch district is 1304.

 

Related Articles

Back to top button