नीमच

Meat Market मीट मार्केट हेतु दुकानों का आवंटन सोमवार को अधिकारियों ने ली बैठक, Good News 1

मीट मार्केट हेतु दुकानों का आवंटन सोमवार को अधिकारियों ने ली मांस व्यापारियों की बैठक

कई बार बनी विरोध की स्थिति, नियम विरुद्ध व्यापार करने पर होगी कार्यवाही

नीमच। Meat Market मीट मार्केट हेतु दुकानों का आवंटन सोमवार को अधिकारियों ने ली मांस व्यापारियों की बैठक, कई बार बनी विरोध की स्थिति, नियम विरुद्ध व्यापार करने पर होगी कार्यवाही। नवागत मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के निर्देश खुले में मांस विक्रय पर प्रतिबंध के पालन को लेकर रविवार को नगर पालिका कार्यालय परिसर में एसडीम ममता खेड़े, नपा सीएमओ महेंद्र वशिष्ठ, नगर पुलिस अधीक्षक फूल सिंह परस्ते ने मांस विक्रेताओं की एक आवश्यक बैठक ली।

जिसमें शासन के निर्देशों के पालन हेतु अवगत कराया गया और नियम के तहत व्यापार करने को लेकर नगर पालिका द्वारा बनाए गए स्लॉटर हाउस एवं मीट मार्केट में मांस का विक्रय करने के निर्देश दिए गए। बैठक के दौरान कई बार व्यापारियों ने बैठक का विरोध भी किया, मांस व्यापारियों का कहना था कि नगर पालिका द्वारा बनाई गई।

meat market

दुकान काफी छोटी है और वहां किसी भी प्रकार की कोई व्यवस्था नहीं है ना ही आवागमन हेतु कोई मार्ग व्यवस्थित बना हुआ है व्यापारियों ने दुकान आवंटन से पूर्व व्यवस्थाएं पूर्ण करने की मांग को लेकर अपना विरोध दर्ज कराया।
इसी प्रकार बघाना और नीमच सिटी के व्यापारियों ने अपने-अपने क्षेत्र में मीट मार्केट बनाने की मांग रखी। प्रशासन व नगर पालिका की समझाइश के बाद कुछ व्यापारियों ने नगर पालिका द्वारा बनाए गए मीट मार्केट में व्यापार करने को लेकर अपनी सहमति प्रदान की है तो कुछ व्यापारी अब भी नाराज दिखाई दिए हैं।

एसडीम ममता खेड़े ने जानकारी देते हुए बताया, कि स्लॉटर हाउस मांस और मछली की दुकानों को लेकर शासन के आदेश के पालन के लिए सभी मांस विक्रेताओं को अवगत कराने और नियम के तहत मांस विक्रय को लेकर मांस व्यापारियों की बैठक बुलाई गई थी। नगर पालिका द्वारा स्लॉटर हाउस और मटन मार्केट बनाया गया है। उसका अलॉटमेंट भी कल गोटी सिस्टम से किया जाएगा। इसकी जानकारी भी व्यापारियों को यहां दी गई है, व्यापारियों ने सुविधाओं की मांग की है जो सतत प्रक्रिया है।

सभी दिक्कतों को दूर किया जाएगा। शासन के नियम अनुसार ही व्यवस्था की जाएगी। नगर पालिका सीएमओ महिंद्रा वशिष्ठ ने जानकारी देते हुए बताया, कि नगर पालिका द्वारा 44 चबूतरे बस स्टैंड के पीछे मीट मार्केट के लिए बनाए गए हैं। जहां चिकन मार्केट मीट मार्केट की दुकान अलग-अलग है। आज मांस विक्रेताओं की बैठक ली गई है। और सभी से सहमति भी ली गई है। वहां सुविधाओं की पूर्ति नगर पालिका द्वारा की जाएगी।

कल सोमवार को मीट मार्केट हेतु गोटी सिस्टम से दुकानों का आवंटन किया जाएगा। और जो व्यापारी विरोध कर रहे हैं शासन के आदेशों का पालन नहीं कर रहे हैं। बावजूद इसके यदि वह खुले में मांस का विक्रय करते हुए पाए जाते हैं। तो उनकी दुकान सील कर सामग्री जप्त करते हुए संबंधित के विरुद्ध पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी

#मीट मार्केट हेतु दुकानों, #मीट मार्केट हेतु दुकानों, #मीट मार्केट हेतु दुकानों, #मीट मार्केट हेतु दुकानों, #मीट मार्केट हेतु दुकानों

यह भी पढ़ें : अवैध डोडाचूरा के साथ एक सफेद रंग की महिन्द्रा पिकअप वाहन जप्त, नयागाँव पुलिस को सफलता

 

Conclusion: Allocation of shops for meat market: Officials held a meeting of meat traders on Monday, protest situation arose several times, action will be taken against doing business against rules. On Sunday, SDM Mamta Khede, Municipal Corporation CMO Mahendra Vashishtha, Municipal Superintendent of Police Phool Singh Paraste took an important meeting of meat sellers in the Municipality office premises to follow the instructions of the new Chief Minister Dr. Mohan Yadav regarding the ban on sale of meat in the open.

In which information was given to follow the instructions of the government and to do business as per the rules, instructions were given to sell meat in the slaughter house and meat market built by the municipality. Many times during the meeting, traders also protested against the meeting. Meat traders said that it was made by the municipality.

Raw Banana Benefits

The shop is very small and there is no arrangement of any kind nor is there any organized route for traffic. The traders registered their protest demanding completion of the arrangements before allotment of the shop.
Similarly, traders of Baghana and Neemuch City demanded the establishment of Mitt Market in their respective areas. After consultation with the administration and the municipality, some traders have agreed to do business in the meat market set up by the municipality, while some traders still appear angry.

Giving information, SDM Mamta Khede said that a meeting of meat traders was called by the Municipality to inform all the meat sellers to follow the government order regarding slaughter house meat and fish shops and to sell meat as per the rules. House and Mutton Market have been built and their allotment will also be done tomorrow through Goti system. This information has also been given to the traders here. The traders have demanded facilities which is a continuous process.

Related Articles

Back to top button