नीमच

बीड़ी पीने का नुकसान : बिस्तर पर गिरी जलती हुई माचिस की तीली, 60 वर्षीय बुज़ुर्ग गंभीर झुलसे, प्राथमिक उपचार के बाद किया रेफर So Sad

बीड़ी पीने का नुकसान : बिस्तर पर गिरी जलती हुई माचिस की तीली, 60 वर्षीय बुज़ुर्ग गंभीर झुलसे, प्राथमिक उपचार के बाद किया रेफर

 

नीमच। बीड़ी पीने का नुकसान : बिस्तर पर गिरी जलती हुई माचिस की तीली, 60 वर्षीय बुज़ुर्ग गंभीर झुलसे, प्राथमिक उपचार के बाद किया रेफर। सिटी थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले जूना बाजार नीमच सिटी क्षेत्र में उस वक्त बड़ी घटना घटित हो गई जब एक बुजुर्ग ने बीड़ी जलाने के लिए माचिस का उपयोग किया ओर जलती हुई। तीली बिस्तर में जा गिरी जिसके चलते बुजुर्ग बुरी तरह जुलस गए, जिन्हें तत्काल नीमच जिला चिकित्सालय लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर अवस्था में उन्हें रेफर कर दिया गया।

बीड़ी पीने का नुकसान : नीमच जिला चिकित्सालय में परिजनों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार सुरेंद्र पिता राम सिंह राजपूत उम्र 60 वर्ष निवासी जूना बाजार नीमच सिटी जोकि अति बुजुर्ग होकर बीमार अवस्था मे है ओर एक साइड से पैरालिसिस में है साथ ही बीड़ी पीने के आदि भी है।

शुक्रवार 11 से 12 के बीच जब घर में कोई नहीं था। इस दौरान उन्होंने जैसे ही बीड़ी जलाने के लिए माचिस का उपयोग किया तो इस दौरान जलती हुई। माचिस की तीली बिस्तर पर जा गिरी परंतु बुजुर्ग व्यक्ति उसे बुझा नहीं पाए और देखते ही देखते बिस्तर में आग की लपटे उठने लगी जिससे वह बुरी तरह झुलस गए जैसे ही घर में धुयाँ उठता हुआ दिखा दो पड़ोसी मदद को पहुंचे और आग को बूझकर घटना की जानकारी परिजनों को दी गई जिसके बाद तत्काल सुरेंद्र सिंह को नीमच जिला चिकित्सालय लाया गया है। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें गंभीर अवस्था में उदयपुर रेफर किया गया है
बीड़ी पीने का नुकसान, बीड़ी पीने का नुकसान, बीड़ी पीने का नुकसान

बीड़ी पीने का नुकसान

बीड़ी एक ज्वलनशील तंबाकू उत्पाद है. इसके धुएं में सिगरेट के मुकाबले 3 से 5 गुना ज्यादा निकोटीन होता है. जो खतरनाक होता है. बीड़ी पीने से मुंह, फेफड़े, पेट और ग्रासनली के कैंसर का खतरा कई गुना बढ़ जाता है।
Raw Banana Benefits

Related Articles

Back to top button