नीमच

पुलिस इकाई नीमच में समर केम्प का आयोजन 15 मई से 15 जून तक, Good Job

पुलिस इकाई नीमच में समर केम्प का आयोजन

नीमच। पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार जिला पुलिस इकाई नीमच पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल के मार्गदर्शन में समर कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन दिनांक 15 मई से 15 जून तक पुलिस लाईन परिसर में किया जाएगा, जिसमे पुलिस कर्मचारियों के बच्चे भाग लेंगे।

इस केम्प में सिखाएंगे

इस केम्प में फुटबॉल, वॉलीबाल, बास्केटबॉल, योगा, जुम्बा, स्पोकन इंग्लिश, मेंहँदी और जूडो कराटे सिखाएंगे। जिसके इंस्ट्रक्टर ईश्वर, पाटीदार, महेश भाटी , कृतिका माहेश्वरी, कमल अहीर, मीनाक्षी सिसोदिया, श्वेता जोशी है। इस समर केम्प के शुभारंभ के अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नवल सिंह सिसोदिया, डीएसपी अजाक यशश्वी शिंदे, डीएसपी महिला सुरक्षा वैशाली सिंह, रक्षित निरीक्षक विक्रम सिंह भदौरिया, निरीक्षक रेडियो मनीष गेहलोत, यातायात प्रभारी उर्मिला चौहान, सूबेदार सोनू बड़गुर्जर,सूबेदार धर्मेन्द्र सिंह गौर, सूबेदार सोनू वाजपेयी व समस्त पुलिस परिवार व बच्चे उपस्थित रहे

Malwa First

Related Articles

Back to top button