नीमच

पचास दिवस से अधिक की सीएम हेल्‍पलाईन शिकायतों को प्राथमिकता से निराकृत करें-श्री जैन Good News 1

पचास दिवस से अधिक की सीएम हेल्‍पलाईन शिकायतों को प्राथमिकता से निराकृत करें-श्री जैन

कलेक्‍टर ने दिए समय सीमा पत्रों के निराकरण की समीक्षा बैठक में दिए निर्देश

 

नीमच। पचास दिवस से अधिक की सीएम हेल्‍पलाईन शिकायतों को प्राथमिकता से निराकृत करें- श्री जैन कलेक्‍टर ने दिए समयसीमा पत्रों के निराकरण की समीक्षा बैठक में दिए निर्देश। जिले के सभी विभागों के जिला अधिकारी सीएम हेल्‍पलाईन में दर्ज हर एक शिकायत को स्‍वंय देखें और हर एक शिकायत का संतुष्‍टी के साथ निराकरण दर्ज करें। पचास दिवस से अधिक की लम्बित शत- प्रतिशत शिकायतों का निराकरण दर्ज करें।

नीमच जिले

यह निर्देश कलेक्‍टर दिनेश जैन ने मंगलवार को कलेक्‍टर सभाकक्ष नीमच में सीएम हेल्‍पलाईन में दर्ज शिकायतों के विभागवार निराकरण की समीक्षा करते हुए, जिला अधिकारियो को दिए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ गुरूप्रसाद, संयुक्‍त कलेक्‍टर राजेश शाह सहित सभी एसडीएम, जनपद सी. ई. ओ एवं जिला अधिकारी उपस्थित थे।

Malwa First

  बैठक में कलेक्‍टर ने निर्देश दिएकि जिन सीएम हेल्‍पलाईन शिकायतों में जिला या विभागस्‍तर से कोई भी कार्यवाही शेष नही हैउनमें फोर्स क्‍लोज की कार्यवाही करवायें। जिन शिकायतों में निराकरण कार्यवाही पूर्ण कर ली गई हैउनमें निराकरण का प्रतिवेदन ऑनलाईन दर्ज करवायें। कलेक्‍टर ने सभी जिला अधिकारियों को शिकायतों को समयसीमा में संतुष्‍टी के साथ निराकरण दर्ज करअपने विभाग की रैंक में सुधार लाने के निर्देश दिए है

पचास दिवस से अधिक की सीएम हेल्‍पलाईन शिकायतों को प्राथमिकता से निराकृत करें-श्री जैन Good News 1

यह भी पढ़ें : सिंचाई के लिए पानी देने की तैयारी का काम युद्धस्तर पर चल रहा है, किसानों को गांधी सागर बांध से पानी मिलेगा 

 

Related Articles

Back to top button