नीमच

नेताप्रतिपक्ष के आरोप बेबुनियाद, हवा हवाई बातें करते है श्री प्रजापति। मोटवानी ने पत्रकारवार्ता में दमदारी से रखी अपनी बात, कहा शंकर सिंधी को मिली जमीन नगरपालिका की है ही नही

नेताप्रतिपक्ष के आरोप बेबुनियाद, हवा हवाई बातें करते है श्री प्रजापति।

मोटवानी ने पत्रकारवार्ता में दमदारी से रखी अपनी बात, कहा शंकर सिंधी को मिली जमीन नगरपालिका की है ही नही

जिस जमीन का केस नगरपालिका हाईकोर्ट में हारी है वह जमीन नगरपालिका की थी ही नहीं,

नीमच। नगरपालिका नीमच के नेता प्रतिपक्ष योगेश प्रजापति ने मीडिया के समक्ष सिंधी कॉलोनी की 120 करोड़ से अधिक की भूमि का नगरपालिका द्वारा हाई कोर्ट में केस हारने के मामले को रखा और नपा अध्यक्ष सहित भाजपा के पार्षद सभापति मनोहर मोटवानी पर केस हारने को लेकर वकील बदलने के आरोप लगाए। उक्त आरोपो के बाद भाजपा पार्षद दल के लोक निर्माण सभापति मनोहर मोटवानी स्वास्थ्य सभापति धर्मेश पुरोहित, पार्षद योगेश कवीश्वर,पार्षद आलोक सोनी, पार्षद शशि कल्याणी एवं पार्षद अरुण प्रजापति ने उक्त मामले का खुलासा मीडिया के समक्ष तथ्यात्मक रूप से किया है।

लोक निर्माण सभापति मनोहर मोटवानी ने मीडिया के समक्ष सागर मंथन को जानकारी देते हुए बताया कि जिस जमीन का मुद्दा नेता प्रतिपक्ष कांग्रेस पार्षद योगेश प्रजापति उठा रहे हैं वह जमीन नगर पालिका की नहीं होकर पुनर्वास विभाग की थी विभाजन के समय उक्त भूमि पुनर्वास विभाग द्वारा बाहर से आए सिंधी समाज के लोगों को आवंटित की गई थी वर्ष 2007 में यह भूमि मंदसौर निवासी शंकर लाल पिता प्रेमचंद को आवंटित की गई तब में स्वयं सिंधी समाज के विभिन्न पदों पर था और इस बात की रीट नगरपालिका के माध्यम से लगाई गई थी कि मंदसौर निवासी व्यक्ति को यह जमीन कैसे दी जा सकती है परंतु न्यायालय ने उक्त रीट को खारिज कर दिया।इसके बाद शासन ने शंकर लाल को जमीन का वैैैध मालिक ठहराया और सिंधी समाज के लोगों ने ही उक्त जमीन वैैैध मालिक शंकर लाल से खरीदी है उसमें मेरे परिवार का कोई लेना-देना नहीं है और पुनर्वास विभाग ने ही करीब 110 पट्टे सिंधी समाज को आवंटित किए हैं। जिसमें रजिस्ट्री के बाद नामांतरण की प्रकिया चल रही हैं।

जमीन ही पुनर्वास विभाग की, नपा का कोई लेना देना नही

पांच माह पूर्व नगर पालिका इस केस को हाई कोर्ट में हार गई और पुनः अपील इसलिए नहीं की गई के यह जमीन नगर पालिका की न होकर पुनर्वास विभाग की है इसके बाद नेता प्रतिपक्ष यह आरोप भी लगा रहे हैं कि नगर पालिका और पार्षदों ने साठगांठ कर वकील बदल दिया, जबकि इस केस में शामिल पहले वाले वकील ने बोर्ड पर ही पैरवी करने से मना कर दिया, जिसको लेकर नगर पालिका द्वारा दूसरा वकील रखा गया जो पूर्व से ही नगर पालिका के कई केस लड़ता आया है और चमड़ा कारखाने की जमीन का जो मुद्दा प्रजापति उठा रहे हैं वह जमीन नगरपालिका की ही थी इसलिए वह कैसे नगर पालिका जीती है इस मामले में ओपिनियन हारे हुए वकील के अलावा अन्य वकीलों से भी लिया गया था।

बड़े नेताओं के आने के पूर्व सुनियोजित रूप से माहौल बनाने षड़यंत्र

कांग्रेस नेता योगेश प्रजापति द्वारा मेरे ऊपर लगाए गए आरोप निराधार है और मुझे डैमेज व व्यक्तिगत रूप से हानि और मेरी छवि को धूमिल करने के लिए लगाए जा रहे हैं योगेश प्रजापति द्वारा हर बार किसी मंत्री के आगमन के पूर्व ही इस प्रकार की हरकत की जाती रही है उनके द्वारा 94 शिकायत की गई है जो बिना तथ्य की है यदि हम गलत होते तो तथ्य के साथ शिकायत की जानी चाहिए और हमारे ऊपर कार्यवाही भी होनी चाहिए हमें ईश्वर ने एक मौका दिया है जनता की सेवा का जिसे हम ईमानदारी से निभा रहे हैं और शहर हित व विकास में कार्य किया जा रहे हैं। योगेश प्रजापति द्वारा हमेशा से ही जमीनों के मामले में ही झूठी शिकायत की जा रही है जिस वार्ड के वह पार्षद है उस वार्ड में कभी भी विकास को लेकर कोई मुद्दा इनके द्वारा नहीं उठाया गया है। यदि वे विकास चाहते हैं तो उन्हें आरोप प्रत्यारोप लगाने की बजाय विकास के मुद्दे परिषद में लाने चाहिए और उन पर सभी पार्षदों की सहमति के साथ शहर विकास करना चाहिए।

Related Articles

Back to top button