नीमच कानाखेड़ा में शॉर्ट सर्किट से 40 बीघा खेत जलकर खाक

नीमच कानाखेड़ा में शॉर्ट सर्किट से 40 बीघा खेत जलकर खाक
नीमच। नीमच कानाखेड़ा में शॉर्ट सर्किट से 40 बीघा खेत जलकर खाक शहर के समीप स्थित कानाखेड़ा गांव में बुधवार दोपहर शॉर्ट सर्किट से लगी आग ने भारी तबाही मचाई। जानकारी के अनुसार दोपहर करीब 2 बजे अचानक एक खेत में बिजली के तारों में शॉर्ट सर्किट हुआ, जिससे आग भड़क उठी। हवा की तेज़ी से आग ने कुछ ही समय में विकराल रूप ले लिया और पास के अन्य खेतों तक फैल गई। आग की लपटों ने अशोक नागदा, सालीग्राम नागदा सहित चार किसानों के लगभग 40 बीघा खेत को अपनी चपेट में ले लिया। खेतों में खड़ी फसलें और सूखी घास जलकर खाक हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया।
सूचना मिलने पर दमकल विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची और ग्रामीणों के साथ मिलकर आग बुझाने में जुट गई। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन किसानों को भारी फसल नुकसान हुआ है। प्रशासन ने नुकसान का सर्वे कर मुआवज़े की प्रक्रिया शुरू करने की बात कही है।