अंबा में वन विभाग द्वारा अनुभूति शिविर सम्‍पन्‍न वन एवं वन्‍य जीव संरक्षण के प्रति विद्यार्थियों को किया जागरूक

 

नीमच : –

 

 

अंबा में वन विभाग द्वारा अनुभूति शिविर सम्‍पन्‍न वन एवं वन्‍य जीव संरक्षण के प्रति विद्यार्थियों को किया जागरूक

 

 

, सामान्य वनमंडल नीमच के परिक्षेत्र रतनगढ़ में द्वितीय अनुभूति शिविर बुधवार को सबरेंज ताल की बीट अंबा के कक्ष क्रमांक 209 में आयोजित किया गया।

अनुभूति शिविर में सिंगोली के प्राचार्य श्री राजेन्द्र जोशी एवं श्री राजेन्द्र कुमार प्रजापत, एवं 126 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।अनुभूति मास्टर ट्रेनर श्री बापूलाल दायणा (वनपाल), श्री सदाशिव धाकड (वनरक्षक), मो. सगीर मंसूरी, (वनरक्षक), ने अनुभूति वर्ष 2025-26 की थीम “हम पृथ्वी के दूत” के बारे में जानकारी दी और वन एवं वन्यप्राणी सुरक्षा के संबंध में जागरूक किया ।विद्यार्थियों को किट (अनुभूति पुस्तिका, केप, पेन, पेंसील) वितरित की गई। अनुभूति प्रकृति पथ भ्रमण एवं जंगल सचित्र के दौरान विभिन्न वृक्षों की पहचान, वन्य जीव साक्षों की पहचान, जडमृदा तंत्र, नदियों का महत्व, पक्षी दर्शन आदि विषयों पर जानकारी दी।। मिशन लाइफ के तहत पर्यावरण के संरक्षण शिविर अंतर्गत खाद जल जंगल की पुकार, एवं कर्तव्य के महत्व को पूरा करने के लिए सरल तरीकों से बच्चों को समझाया । प्रकृति संरक्षण बचाव खेल-खेल में बिना सिले कपडे का झोला बनाने का प्रशिक्षण दिया तथा प्‍लास्‍टीक का उपयोग नहीं करने के संबंध में जागरूक किया। क्विज प्रतियोगिता एवं गीत गायन किया गया। प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र/छात्राओं को पुरस्कार वितरित किए गए। मैं भी बाघ, हम हैं बदलाब, हम हैं धरती के दूत थीम पर बाघ नृत्य करवाया गया।और विद्यार्थियों का अनुभूति की शपथ दिलाई ।

शिविर में श्री विक्रम सोनी श्री गोपाल जी धाकड सांसद प्रतिनिधि श्रीउंकारलाल धाकड,श्रीपारस जैन,श्रीकारूलाल गुर्जर मन्दिर समिति अध्यक्ष बसदेवी माता जी, श्री कमलेश कुमावत सरपंच अंबा, श्री रमेश मेवंशी पूर्व सरपंच परलई, श्री प्रेमशंकर पटेल तहसीलदार सिंगोली, श्री बालकृष्ण मकवाना, उपवनमंडलाधिकारी नीमच श्री दशरथ अखण्ड, वनपरिक्षेत्र अधिकारी रतनगढ़ श्री पी. एल. गेहलोत, वनपरिक्षेत्र अधिकारी जावद विपूल प्रभात करोरिया, परिक्षेत्र सहायक ताल श्री बापूलाल दायणा वनपाल, परिक्षेत्र सहायक उमर श्री तरूण बोरीवाल सहित वन विभाग का अमला उपस्थित था ।

Related Articles

Back to top button