नीमचन्यूज़मध्यप्रदेश

नर्सिंग कॉलेज के नाम पर फर्जीवाड़ा का इनामी फरार आरोपी गिरफ्तार

नर्सिंग कॉलेज के नाम पर फर्जीवाड़ा का इनामी फरार आरोपी गिरफ्तार

रतलाम। नर्सिंग कॉलेज के नाम पर फर्जीवाड़ा करने वाले 10 हजार रूपए का इनामी फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
पुलिस के अनुसार वर्ष 2015 में डॉक्टर एमबी शर्मा नर्सिंग कॉलेज काटजू नगर रतलाम में जनरल नर्सिंग स्टूडेंट (जीएएम) की प्रथम एवं तृतीय वर्ष की परीक्षायें संपादित हो रही थी। जिसमें विभिन्न कॉलेज के छात्र-छात्राएं परीक्षा में सम्मिलित हुए। इस परीक्षा में प्लेटिनम इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग डायमंड एकेडमी मोहन नगर रतलाम के छात्र एवं छात्राएं भी सम्मिलित हुए थे। जिनके प्रवेश पत्र में स्पष्ट रूप से प्लेटिनम इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग डायमंड एकेडमी मोहन नगर रतलाम उल्लेखित पाया गया। उक्त छात्र एवं छात्राओं के नियमित रूप से संस्था में अध्ययनरत होना बताया गया।
इस संस्था के नियमित संचालन के संबंध में संदेह होने पर जांच कराने पर प्लेटिनम इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग डायमंडल एकेडमी मोहन नगर रतलाम नाम की कोई संस्था संचालित नहीं होना पाई गई। इस प्रकार संचालक नवीन सैनी द्वारा प्लेटिनम इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग डायमंडल एकेडमी मोहन नगर रतलाम जो डायमंड एकेडमी मोहन नगर रतलाम में संचालित होना बताई गई, वास्तव में अस्तित्व में हीं नहीं हैं। इनके द्वारा विद्यार्थियों को प्रवेश नियमित आधार पर दिया गया हैं, किंतु जांच में भौतिक रूप से संस्था नहीं होने के कारण विद्यार्थियों का नियमित होना नहीं पाया गया हैं। दूसरी और प्रत्येक विद्यार्थियों के प्रवेश पत्र पर प्राचार्य के हस्ताक्षर एक समान नहीं हैं।

इस प्रकार संचालक नवीन सैनी द्वारा छात्रों से अवैध रूप से लाभ अर्जित कर शासन व छात्रों के साथ धोखाधड़ी की गई। आरोपी नवीन सैनी के विरूद्ध थाना औद्योगिक क्षेत्र रतलाम में धारा 420 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया व विवेचना में धारा 467, 468 भादवि का ईजाफा किया गया हैं।

इनकी रही सराहनीय भूमिका
थाना प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र निरी. राजेन्द्र वर्मा, उप.निरी. पंकज राजपूत, सहा.उप.निरी. रायसिंह रावत, प्र.आर. तपेश गौसाई, सायबर सेल के प्र.आर. हिम्मसिंह की सराहनीय भूमिका रही।

ऐसे आया पुलिस गिरफ्त में

एसपी राहुल कुमार लोढ़ा, एएसपी राकेश खाखा, नगरपुलिस अधीक्षक अभिनव कुमार वारंगे के मार्गदर्शन में व थाना प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र रतलाम निरी. राजेन्द्र वर्मा के नेतृत्व में फरार आरोपी नवीन सैनी की पतारसी हेतु सायबर सेल रतलाम व थाने की संयुक्त टीम गठित की गई तथा 2015 से फरार चल रहे आरोपी की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्ष करतलाम राहुल कुमार लोढ़ा द्वारा 10 हजार रूपए ईनाम की घोषणा की गई थी। आरोपी नवीन सैनी की तलाश हेतु टीम द्वारा मुखबीर की सूचना एवं तकनीकी साक्षयों के आधार पर आरोपी नवीन उम्र 40 साल निवासी मंदसौर को गिरफ्तार किया। आरोपी से प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी नवीन द्वारा बताया गया कि उसके द्वारा वर्तमान में मंदसौर, नीमच, उज्जैन एवं उदयपुर में भी नर्सिंग कॉलेज संचालित किए जा रहे हैं। जिनकी मान्यता के बारे में संबंधित विभाग से जानकारी प्राप्त की जा रही हैं।

Related Articles

Back to top button