टेक्नोलॉजी

नगरपालिका को जलकर व सम्पत्ति के 111 प्रकरणों से हुई करीब 21 लाख की आय

नगरपालिका को जलकर व सम्पत्ति के 111 प्रकरणों से हुई करीब 21 लाख की आय

नीमच। नगरपालिका को जलकर व सम्पत्ति के 111 प्रकरणों से हुई करीब 21 लाख की आय। म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशन में 09 दिसम्बर, 2023, शनिवार को नेशनल लोक अदालत का आयोजन न्यायालय परिसर, नीमच में किया गया। इस राष्ट्रीय लोक अदालत में शासन पत्रानुसार नगरपालिका, नीमच के बकाया सम्पत्तिकर व जलकर के अधिभार (सरचार्ज) में छूट प्रदाय की गई। लोक अदालत में जलकर व सम्पत्तिकर के 111 प्रकरणों से नगरपालिका को करीब 21 लाख की आय प्राप्त हुई। साथ ही नागरिकों को 6,68000/- से अधिक के सरचार्ज (छूट) का लाभ प्राप्त हुआ। नगरपालिका की राजस्व सभापति श्रीमती वंदना खण्डेलवाल ने भी पहुचकर जानकारी प्राप्त की व कर्मचारियों का उत्साहवर्धन किया।

नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती स्वाति गौरव चौपड़ा के मार्गदर्शन व मुख्य नगरपालिका अधिकारी महेन्द्र वशिष्ठ तथा राजस्व सभापति श्रीमती वंदना खण्डेलवाल के नेतृत्व में तैयार किये गये सम्पत्तिकर, जलकर के प्रकरणों से संबंधित बकायादारों ने न्यायालय परिसर स्थित लोक अदालत में पहुचकर बकाया राशि जमा कराई व छूट का लाभ उठाया। प्रभारी राजस्व अधिकारी टेकचन्द बुनकर ने बताया कि लोक अदालत में सम्पत्तिकर के 77 प्रकरण मेें 20,58,200/- रूपये तथा जलकर के 34 प्रकरणों में 83,665/- रूपये सहित कुल 2141865/- रूपये जमा किये गये। साथ ही नागरिकों को 668360/- की छूट प्रदान की गई। इस दौरान प्रभारी राजस्व अधिकारी टेकचन्द बुनकर, सरानि श्री महावीर जैन, तेजप्रकाश चौपड़ा, राकेश जाजू, संजय बोरीवाल, शिव टेलर, हरिनारायण जाटव, अविनाश पाटीदार, श्री

मोहम्मद इदरीस मंसूरी एवं जलकर शाखा से श्रीमती सुनंदा चौधरी, श्रीमती अनिता जगताप, श्रीमती सुनिता सैनी, श्री कचरूलाल गायरी, शेरू चौहान उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button