नीमच

Toyota Showroom टोयोटा शोरूम पर हुई कार चोरी का पर्दाफाश,चोरी की गई 2 कार सहित घटना में प्रयुक्त कार मारूती अर्टिगा जप्त,03 आरोपी गिरफ्तार Oh My God 1

टोयोटा शोरूम पर हुई कार चोरी का पर्दाफाश,चोरी की गई 2 कार सहित घटना में प्रयुक्त कार मारूती अर्टिगा जप्त,03 आरोपी गिरफ्तार

 

नीमच। Toyota Showroom टोयोटा शोरूम पर हुई कार चोरी का पर्दाफाश,चोरी की गई 2 कार सहित घटना में प्रयुक्त कार मारूती अर्टिगा जप्त,03 आरोपी गिरफ्तार। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार तोलानी के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसोदिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक पी.एस.परस्तें के मार्गदर्शन तथा निरीक्षक योगेन्द्र सिंह सिसोदिया के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा दि.10/11.12.23 की मध्यरात्रि को महु नीमच रोड़ स्थित भगवति टोयोटा शोरूम पर चोरी की 01 कार टोयोटा हाईराईडर एवं एक कार टोयोटा ग्लेंजा ले जाने संबंधी वारदात का खुलासा कर 03 आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी की गई 02 कारों के साथ घटना में प्रयुक्त कार मारूती अर्टिगा को जप्त जप्त करने में सफलता प्राप्त की गई है।

Toyota Showroom टोयोटा शोरूम

पुलिस ने बताया कि 11.12.2023 को फरियादी योगेश पिता रतनलाल यादव ने सूचना दी कि वह भगवति टोयोटा शोरूम महू रोड नीमच पर मैनेजर के पद पर पदस्थ है। दि. 10.12.2023 को शाम को रोजाना की तरह अपना टोयोटा शोरूम बंद कर चले गये थे। दि. 11.12.2023 को सुबह करीब 10 बजे वह तथा उनके साथी कर्मचारी शोरूम पर पहुंचे तो देखा शोरूम के पीछे का गेट का ताला व गेट टुटा हुआ है, तो टोयोटा शोरूम के आगे शटर को खोलकर देखते शोरूम में से 02 नई कार एक टोयटा हाईराईडर सफेद रंग की तथा 01 टोयटा ग्लेंजा निले रंग की नही थी जो कोई अज्ञात बदमाश शोरूम से चुरा कर ले गया।

रिपोर्ट से थाना नीमच सिटी पर अपराध क्रमांक 663/2023 धारा 457, 380 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया। थाना प्रभारी नीमच सिटी निरीक्षक योगेन्द्र सिंह सिसोदिया द्वारा मय टीम के घटनास्थल का निरीक्षण करने पर पाया गया कि अज्ञात आरोपीयों के द्वारा घटना दिनांक को घटना से पहले टोयोटा शोरूम की विधुत कनेक्शन काट दिया था, जिससे कि शौरूम पर लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों में घटना कि रिकार्डिंग न हो तथा आरोपीयों के द्वारा शोरूम का मुख्य दरवाजा नही तोडा गया क्यों कि उक्त दरवाजा मुख्य मार्ग कि और होकर लोगो का आवागमन रहता है।

Toyota Showroom टोयोटा शोरूम पर हुई कार चोरी का पर्दाफाश,चोरी की गई 2 कार सहित घटना में प्रयुक्त कार मारूती अर्टिगा जप्त,03 आरोपी गिरफ्तार Oh My God 1

इसलिये आरोपीयों के द्वारा टोयोटा शोरूम के पीछे का दरवाजा तोडकर शोरूम के अंदर प्रवेश कर शोरूम के अंदर कि आलमारी में रखी वाहनो की चाबी प्राप्त कर उक्त वाहन चोरी कर लेकर चले गये।घटना की गंभीरता को देखते हुवे एसपी अमित तोलानी द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसोदीया एवं नपुअ नीमच पी.एस.परस्ते के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी नीमच सिटी निरीक्षकयो गेंन्द्र सिंह सिसोदीया के नेतृत्व में प्रकरण का जल्द प्रकरण का खुलासा करने हेतु निर्देशित किया गया।

पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास लगे प्रायवेट सीसीटीव्ही कैमरों को खंगालना तथा तकनिकी माध्यम से आरोपीयों के संबंध में जानकारी एकत्रित करना प्रारंभ किया। गोपनीय रूप से जानकारी प्राप्त करते जानकारी प्राप्त हुई कि अर्जुन सिंह नाम का शातीर वाहन चोर जो कई वाहन चोरी के अपराधो में बंद हुआ है व उज्जैन में लोकेन्द्र उर्फ बंटी के साथ देखा गया है।

लोकेन्द्र उर्फ बंटी के निवास स्थान के आस पास सतत निगाह रखी गई तो दि 14.12.2023 को लोकेन्द्र उर्फ बंटी उक्त वाहन लेकर अपने घर तरफ आया तो उसे गिरफ्तार कर घटना में चोरी गया उक्त वाहन उसके कब्जे से जप्त किया गया तथा आरोपी के द्वारा सदर अपराध की घटना अपने साथी अर्जुनसिंह, शेखर, रोहित उर्फ संजू, मुकेश वर्मा तथा बंटी मालवीय के साथ घटित करना स्वीकार किया गया।

आरोपी की निशादेही से आरोपी अर्जुनसिंह पिता सरदारसिंह यादव के कब्जे से चोरी का एक और वाहन ग्लेंजा ब्ल्यू रंग कि तथा आरोपी बंटी पिता मायाराम मालवीय के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मारूती अर्टिगा जप्त कि गई। पुलिस ने लोकेन्द्र उर्फ बंटी पिता रामसिंह पुष्कर जाति जाटव उम्र 32 साल नि. 63 इंदिरा नगर नागझिरी देवास रोड उज्जैन, अर्जुनसिंह पिता सरदार सिंह यादव उम्र 23 साल नि. ग्राम सुरगी थाना बनापुरा जिला होशंगाबाद हा.मु. 63 इंदिरा नगर नागझिरी देवास रोड उज्जैन,बंटी पिता मायाराम मालवीय उम्र 21 साल निवासी ग्राम बालोदा थाना महिदपुर हा.मु. गणेश नगर नाका नंबर 05 को गिरफ्तार किया है।

वही घटना में अन्य तीन फरार आरोपी मुकेश वर्मा, रोहित एवं शेखर के संबंध में आरोपीयों से पुछताछ कि जाकर पतारसी कि जा रही है। गिरफ्तार आरोपी अर्जुन सिंह एवं फरार आरोपी रोहित के विरूद्ध म.प्र. के विभिन्न थानों में शौरूम से वाहन चुराने संबंधी 7-8 अपराध पंजीबद्ध है। गिरफ्तार आरोपियों द्वारा उज्जैन से 01 होंडा एक्टिवा, इन्दौर से अपाचे R15 एवं भोपाल से पल्सर एवं अपाचे एमटी बाईक चुराना स्वीकार किया गया है।

पुलिस ने एक कार टोयोटा हाईराईडर किमती 19 लाख रूपयें, एक कार टोयोटा ग्लेंजा किमती 6 लाख रूपयें एवं एक कार मारूती अर्टिगा किमती 6 लाख रूपये (घटना में प्रयुक्त) जप्त की है।

उक्त सराहनीय कार्य में निरीक्षक योगेन्द्र सिंह सिसौदिया थाना प्रभारी नीमच सिटी, उपनिरीक्षक गजेन्द्र सिंह चौहान, प्रआर नीरज प्रधान, प्रआर अजीत सिंह पंवार, आर. लक्की शुक्ला, सायबर सेल से प्रआर प्रदीप शिन्दे, प्रआर आदित्य गौड़, आरक्षक कुलदीप सिंह, आरक्षक लखन प्रताप सिंह एवं आरक्षक चालक महेन्द्र की सराहनीय भूमिका रही। सिटी पुलिस केस करवाई पर टीम को पुलिस अधीक्षक द्वारा पुरस्कृत करने की घोषणा भी की गई है

#टोयोटा शोरूम, #टोयोटा शोरूम, #टोयोटा शोरूम

यह भी पढ़ें : राज्‍य सेवा परीक्षा नीमच में चार परीक्षा केंद्रों पर 17 दिसम्‍बर को होगी

Car theft at Toyota showroom busted, 2 stolen cars along with Maruti Ertiga used in the incident seized, 03 accused arrested. Under the direction of Superintendent of Police Amit Kumar Tolani, under the guidance of Additional Superintendent of Police Naval Singh Sisodia and City Superintendent of Police P.S.Parasten and under the leadership of Inspector Yogendra Singh Sisodia, the police team conducted a raid at Mhow Neemuch Road on the midnight of 10/11/12/23. By uncovering the incident of theft of one car Toyota Highrider and one car Toyota Glanza at Bhagwati Toyota Showroom, three accused were arrested and success was achieved in seizing the car Maruti Ertiga used in the incident along with two stolen cars. .

Raw Banana Benefits

Police said that on 11.12.2023, complainant Yogesh father Ratanlal Yadav informed that he is posted as manager at Bhagwati Toyota Showroom Mhow Road, Neemuch. d. On the evening of 10.12.2023, he closed his Toyota showroom as usual and left. d. On 11.12.2023, when he and his fellow employees reached the showroom at around 10 am, they saw that the lock and gate of the gate behind the showroom was broken, then they opened the shutter in front of the Toyota showroom and saw that 02 new cars, a Toyota Highrider white, were seen from the showroom. And 01 Toyota Glanza was not of blue color which was stolen from the showroom by some unknown criminal.

 

Related Articles

Back to top button