नीमच
ग्राम लसूडिया में बजरंग दल विश्व हिंदू परिषद की ग्राम इकाई का गठन

- *आज विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल रामपुरा प्रखंड टोली द्वारा देवरान खंड में प्रवास कर ग्राम लसूडिया में* *बैठक कर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ग्राम समिति लसूडिया का गठन किया गया बैठक में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल* *जिला सह मंत्री विनोद माली द्वारा सभी कार्यकर्ताओं को हिंदू समाज की रक्षा सुरक्षा को लेकर ज्यादा से ज्यादा बजरंग दल ज्वाइन अभियान से सभी युवा को जुड़ने को लेकर* *विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल की स्थापना कब हुई और और विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल का काम क्या है ऐसी जानकारी दी गई ग्राम लसूडिया समिति में नवीन दायित्व की घोषणा* *की गई जो इस प्रकार अध्यक्ष सुनील धनगर उपाध्यक्ष अनिल धनगर मंत्री जीवन मालवीय सहमंत्री यशवंत धनगर संयोजक नितेश धनगर* *सह संयोजक गोपाल मालवीय सह संयोजक गोविंद धनगर सुरक्षा विशाल धनगर गौ रक्षा कन्हैयालाल धनगर गौसेवा पिंटू धनगर सप्ताहिक मिलन बलराम धनगर बलउपसना रोहित मालवीय मठ मन्दिर अंकित धनगर सेवा प्रमुख कन्हैयालाल पाटेल विद्यार्थी प्रमुख धीरज धनगर सत्संग प्रमुख विकास धनगर* *सभी की घोषणा प्रखंड सह मंत्री राधे राठौर द्वारा की गई बैठक में बजरंग दल प्रखंड संयोजक प्रवीण मजावदिया प्रखंड सह* *संयोजक पंकज पोरवाल रामपुरा खंड संयोजक आयुष श्रीमाल द्वारा बजरंग दल ज्वाइन 29 मार्च बजरंग दल शौर्य कुंभ इंदौर के निमित्त विषय रखा है पंकज मालवीय द्वारा सभी अतिथियों को तिलक लगाकर भगवा दुपट्टा पहना कर स्वागत सत्कार किया गया*