नीमच

 कुएं में गिरी महिला की उपचार के दौरान मौत, परिजनों ने चिकित्सको पर लगाए इलाज में लापरवाही के आरोप, की कार्यवाही की मांग

 कुएं में गिरी महिला की उपचार के दौरान मौत, परिजनों ने चिकित्सको पर लगाए इलाज में लापरवाही के आरोप, की कार्यवाही की मांग

नीमच। जिले के मनासा थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम फोपलिया निवासी 45 वर्षीय महिला का पाव फिसलने से वह कुएं में जा गिरी, सूचना पर ग्रामीण व परिजन तत्काल मौके पर पहुंचे और महिला को कुएं से निकलकर तत्काल मानस शासकीय चिकित्सालय ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद महिला को नीमच जिला चिकित्सालय रेफर किया गया था। परंतु यहां चार घंटे तक महिला को उपचार प्राप्त नहीं होने के कारण महिला की मौत हो गई, जिसके बाद परिजनों ने जिला चिकित्सालय के चिकित्सकों पर इलाज में लापरवाही के आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है।

जिला अस्पताल में मृतिका के परिजन उदय लाल सालवी ने जानकारी देते हुवे बताया की उनकी भाबी गंगाबाई पति गोपाल सालवी उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम फोपलिया आज सुबह किसी काम से कुएं पर गई थी जहां उसका पांव फिसल गया और वह कुएं में जा गिरी जिसकी सूचना परिजनों को लगी तो तत्काल परिजन मौके पर पहुंचे और गंगाबाई को कुएं से बाहर निकाल कर मनासा शासकीय अस्पताल ले जाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे नीमच जिला अस्पताल में रेफर किया गया था परंतु नीमच जिला अस्पताल में करीब 4 घंटे तक हम चिकित्सकों और नर्सों को इलाज के लिए बोलते रहे परंतु कोई भी उचित उपचार नहीं मिला जिसके चलते गंगाबाई की मौत हो गई। परिजनों जिला चिकित्सालय के चिकित्सकों पर इलाज में लापरवाही के आरोप लगाने के साथ ही कार्रवाई की मांग की है।

Related Articles

Back to top button