नीमच

एक शाम दिवाकर के नाम भक्ति भजन संध्या में उमड़े समाज जन

एक शाम दिवाकर के नाम भक्ति भजन संध्या में उमड़े समाज जन

नीमच। अग्रोहा भवन में एक शाम दिवाकर के नाम भक्ति का कार्यक्रम हुआ सर्वप्रथम नवकार मंत्र की स्तुति दिवाकर महिला मंडल अध्यक्ष रानी राणा जैन कॉन्फ्रेंस आशा सांभर ने प्रस्तुत की। मुख्य अतिथि डॉ लाल बहादुर चौधरी, नपाध्यक्ष स्वाति गौरव चोपड़ा, भरत जारौली, संतोष चोपड़ा, डॉक्टर बी एल बोरीवाल ,शंभू लाल बम मंचासीन थे। चौथमल जी महाराज साहब के जीवन चरित्र पर आधारित गुरुदेव पर भजन प्रबल चौधरी एवं राजेश खन्ना द्वारा प्रस्तुत किए गए। डॉक्टर बोरिवाल ने भी प्रस्तुति दी। वीरेंद्र सिंह चोरड़िया ने भी कविता प्रस्तुति दी।

संतोष  चोपड़ा ने कहां की गुरुदेव की जन्म जयंती मनाना हमारा परम सौभाग्य है और हमें गर्व है कि हम भी नीमच नगरी में जन्मे गुरुदेव चौथमल जी महाराज साहब की पावन धरा पर पुनीत कार्य करते आ रहे हैं। कार्यक्रम में जैन दिवाकर महिला मंडल द्वारा 9 दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ हो चुका है। नगर में समाज में कुछ भी कार्य या जो भी आवश्यकता हो तो मेरा परिवार तन मन धन से सदा समर्पित रहेगा अतिथियों का अभिनंदन किया गया तत्पश्चात  भजनों पर सभी अतिथि एवं पुरुष और महिलाएं कार्यक्रम में झूम उठी। कलाकारों का अभिनंदन किया गया, रानी राणा ने बताया कि  सभी कार्यक्रम प्रतिदिन दोपहर 1 बजे से दिवाकर भवन पर आगामी आठ दिवस तक आयोजित होंगे।कार्यक्रम जैन गुरु दिवाकर पर स्तवन प्रतियोगिता होगी।

कार्यक्रम में समाज  कोषाध्यक्ष सागरमल सहलोत, चातुर्मास प्रवक्ता भंवर लाल देशलेरा ,सुरेंद्र बम, रवि वीरवाल, नवरत्न  बाबेल, सूरजमल  घोटा, शोभाराम वीरवाल, सागरमल काठेड़, मनोहर सिंह जी जैन, रोशन जैन, नवयुवक मंडल अध्यक्ष संजय डांगी उनकी टीम जतन घोटा, माया वीरवाल, सविता भामावत, प्रियंका पितलिया, चंदन बाला परमार, किरण  बाबेल, चंद्रप्रभा भंडारी, कमलकांत देशलहरा, मीना मंडोत, लता चौहान, प्रियंका  मंजू वीरवाल आदि कई महिलाएं पुरुष  उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन दिवाकर महिला मंडल अध्यक्ष रानी राणा ने किया एवं आभार आशा  सांभर ने माना।

Related Articles

Back to top button