इंडियन मेडिकल एसोसिएशन नीमच सर्वश्रेष्ठ शाखा अवार्ड हेतु चयनीत, अध्यक्ष डॉ. जैन एवं सचिव डॉ. चमडिया कटनी में 4 में 5 नवंबर को होंगे सम्मानित
नीमच । इंडियन मेडिकल एसोसिएशन मध्य प्रदेश का 65वां राज्य स्तरीय वार्षिक अधिवेशन 4 व 5 नवंबर को होटल अरिंडम कटनी सभागार में आयोजित किया जाएगा।
मध्य प्रदेश के राज्य सचिव डॉ राजशेखर पांडे ने बताया कि इंडियन मेडिकल शाखा नीमच द्वारा विगत वर्ष में चिकित्सा क्षेत्र में नये आयाम स्थापित किए हैं जिसमें चिकित्सा जगत में होने वाले नए-नए अनुसंधान एवं नई कार्य प्रणाली एवं नई दवाइयों की जानकारी आदान-प्रदान करने के उद्देश्य से चिकित्सकों का एक मालवा मेवाड़ अधिवेशन आयोजित किया गया था।
जिसमें उदयपुर ,उज्जैन, मंदसौर, चित्तौड़गढ़ ,निंबाहेड़ा ,छोटी सादड़ी, जावद ,नीमच आदि क्षेत्र के 150 से अधिक चिकित्सकों ने सहभागिता निभाई थी। तथा इसके साथ ही विगत एक वर्ष में नीमच शाखा द्वारा 22 सीएमई गतिविधियां भी आयोजित की गई थी जिसमें राजस्थान मध्य प्रदेश गुजरात के चिकित्सकों ने नई तकनीकऔर दवाइयां के कार्य प्रणाली अनुसंधान के अनुभव का आदान-प्रदान किया गया था।
चिकित्सा जगत के इस उल्लेखनीय सेवा कार्यों के लिए इंडियन मेडिकल एसोसिएशन शाखा नीमच को इस वर्ष का सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार प्रदान करने के लिए चयनित किया गया है। यह पुरस्कार आइ एम ए नीमच के अध्यक्ष डॉक्टर अशोक जैन ,सचिव डॉक्टर मनीष चमडिया को संयुक्त रूप से ट्रॉफी प्रमाण पत्र कटनी में 4 व 5 नवंबर को आयोजित कार्यक्रम में प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।